₹ 1000 रोज कैसे कमाए 2024 (जानें बेस्ट तरीके)

₹ 1000 रोज कैसे कमाए: आप जानकर शायद हैरान जाएंगे कि हमारे भारत देश में केवल 10 प्रतिशत लोग ही ऐसे हैं जो हर महीने के 30 हज़ार रुपए कमा पाते हैं। यानि कि 90 प्रतिशत से भी ऊपर लोग हमारे देश में ऐसे हैं जो रोज 1000 रूपये भी नहीं कमा पाते।

लेकिन हमारे देश में महंगाई इस कदर बढ़ रही है कि किसी व्यक्ति को अपनी और अपने घर वालों की रोज़ाना की जरूरतों को पूरा करने के लिए डेली कम से कम ₹ 1000 से ज़्यादा कमाना जरुरी हो गया है। इसलिए बहुत सारे लोग हैं जो गूगल पर ऐसे तरीके ढूंढ रहे हैं जिनसे हम 1000 रुपए रोजाना कमा सकें।

₹ 1000 रोज कैसे कमाए

अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से हैं तो अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं क्योंकि इस लेख के अंत तक आप जान चुके होंगे कि हर दिन 1000 रूपये कैसे कमाएं। पैसे कमाने कि इस जानकारी को प्राप्त करने के लिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक आवश्य ही पढ़ें।

Table of Contents

₹ 1000 रोज कमाने के लिए जरुरी चीज़ें

जब हम कोई काम करते हैं तो अगर उस काम से संबंधित जरुरी चीज़ें यदि हम एकत्रित कर लेते हैं तो वह काम आसानी से होने लग जाता है। इसलिए निम्नलिखित हम डेली 1000 रूपये कमाने के लिए कुछ जरुरी चीज़ें बताने जा रहे हैं;

  • कोई भी तरीके को अपनाने से पहले एक प्लान बना लें। 
  • मोबाईल या कंप्यूटर और इंटरनेट (जिन तरीकों में ऑनलाइन काम करने की जरुरत पड़ती है।)
  • अपने काम में हमेशा Focused रहें। 
  • पैसे कमाने का जूनून (प्रेरणा)। 
  • समस्याओं का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहें।

पैसे कमाने का तरीका अपनाने से पहले यदि आप इन चीज़ों का इंतेज़ाम पहले ही कर लेते हैं तो पैसे कमाने में आपको कोई समस्या नहीं आने वाली।

1 दिन में ₹ 1000 कैसे कमाए?

  • ऑनलाइन सर्वे फिल करके
  • मोबाइल में गेम खेलकर
  • रश गेम ऐप से 1000 रोज कमाए
  • मोबाइल ऐप्स के द्वारा Without Investment 1000 रोज कमाए
  • मन पसंद टॉपिक पर आर्टिकल लिखकर
  • लैपटॉप के इस्तेमाल से कमाए
  • एफिलिएट मार्केटिंग करके 1000 रूपये प्रतिदिन कमाए
  • इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर (यूट्यूब पर Shorts अपलोड करके)
  • घर बैठे Freelancing वर्क करके 1000 Daily कमाए
  • शेयर मार्किट में पैसे लगाकर
  • फ्री के Ads देखकर ₹1000 रोजाना कमाए

₹ 1000 रोज कैसे कमाए? | रोजाना के 1000 रुपए कमाए (कमाल के तरीके)

रोज ₹ 1000 कमाने के लिए इंटरनेट पर आपको बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे लेकिन हम आपको कारगर तरीके ही बताने जा रहे हैं और जिन्हें अपनाने में भी आपको आसानी रहेगी। तो चलिये जानते हैं उन तरीकों के बारे में।

1. Blog शुरू करके ₹1000 रोज कमाए

रोज पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन अगर आप हर रोज़ 1000 रूपये से भी अधिक कमाना चाहते हैं तो ब्लॉगिंग का काम सबसे बेहतरीन काम है। आपने भी ब्लॉगिंग का नाम कहीं न कहीं तो जरूर सुना होगा। चलो अच्छे से जानते हैं ब्लॉगिंग के बारे में।

क्या पैसा निवेश करना पड़ेगा?हाँ 
अधिकतम कितना कमा पाएंगेलगभग 1-4 लाख रूपये (हर महीने)
ऑनलाइन या ऑफलाइनऑनलाइन
क्या मोबाइल से कर सकते हैं?हाँ, लेकिन दिक्कत आएगी
कितना समय लगेगा, पहली कमाई में?कम से कम 8 से लेकर 14 महीने

ब्लॉग असल में एक तरह की वेबसाइट ही होती है जिसमें हम लिखती रूप में कोई जानकारी, विचार या भावनाएं सांझा कर सकते हैं। हिंदी में इसे चिट्ठा भी कहा जाता है। न्यूज़ पढ़ने के लिए आपने कभी NDTV, News18 और AajTak की वेबसाइट को तो ओपन किया ही होगा, असल में यह दोनों ब्लॉग ही हैं।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो अपना ब्लॉग बनाना पड़ता है और इसके बाद नए नए पोस्ट लिखकर उन्हें पब्लिश करना होता है। परंतु यहीं पर एक नया सवाल पैदा हो जाता है कि अपने ब्लॉग में लिखें क्या? तो जिस भी विषय (जैसे टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड, पॉलिटिक्स और गेम्स आदि) में आप माहिर हैं उसके लिए आप ब्लॉग बनाकर नए ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं।

ब्लॉग बनाने के लिए बहुत सारे Blogging Platforms मौजूद हैं लेकिन इनमें से निम्नलिखित प्लेटफॉर्म्स काफी मशहूर हैं:-

  • Blogger (Blogspot by Google)
  • WordPress
  • Wix.com
  • Twitter (Micro-blogging)

अपना ब्लॉग बना लेने के बाद आपको Latest Posts लिखकर Publish करनी होंगी। आपका काम यहीं पर ही ख़तम नहीं हो जाता, बल्कि ब्लॉग का डिज़ाइन, रंग और फोंट वगैरह भी आपको ही मैनेज करने पड़ते हैं। यानिकि मेहनत तो बहुत है, लेकिन जितनी आप मेहनत करेंगे उतनी आपकी कमाई भी होगी।

इन सब को जानने के बाद एक ही सवाल उठता है कि ब्लॉग तो हम बना लेंगे लेकिन अपना ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाएं? तो इसका सही जवाब है Google AdSense. जब आपके ब्लॉग पर आप अच्छी ट्रैफिक प्राप्त करने लग जाएंगे तो आप गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसका अप्रूवल मिलने के बाद आपको ब्लॉग पर विज्ञापन Show होने लगते हैं और इन विज्ञापनों द्वारा ही आपकी कमाई होती है।

केवल इतना ही नहीं, अपना ब्लॉग बनाकर आप अन्य भी कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जैसे कि कुछ तरीके यह हैं:-

  • Ads. (गूगल, इज़ोइक, मीडियावाइन आदि)
  • Affiliate marketing.
  • Physical or digital product offerings.
  • Subscriptions.
  • Coaching.
  • Sponsored articles

2. YouTube Channel स्टार्ट करके 1 दिन में ₹ 1000 कमाए

YouTube को तो हर कोई जानता है जो वर्तमान में दुनिया के सबसे बड़े Video प्लेटफॉर्म्स में से एक है। आप भी YouTube पर वीडियोज़ देखते होंगे जिसपर लाखों, करोड़ों लोगों के Views आ जाते हैं। लेकिन YouTube पर लोग मुफ्त में वीडियो नहीं बनाते बल्कि इसके इन्हें पैसे मिलते हैं।

क्या पैसा लगाना पड़ेगानहीं 
अधिकतम कितना कमा पाएंगेलगभग 3-5 लाख रूपये (हर महीने)
ऑनलाइन है या ऑफलाइनऑनलाइन
क्या DSLR कैमरा चाहिए?बिलकुल नहीं, मोबाइल कैमरा काफी है

लेकिन लोग YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं?

असल में YouTube से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन इनमें से सबसे मुख्य तरीका है Google AdSense. जब आपके YouTube चैनल पर 1000 से ज़्यादा Subscribers हो जाएंगे और 4000 घंटे से ज़्यादा वाच टाइम पूरा हो जाएगा तो आप गूगल AdSense से पैसे कमाने के योग्य हो जाते हैं।

यूट्यूब पर आपके वीडियो की लम्बाई और चैनल की केटेगरी के हिसाब से कम या ज्यादा पैसे मिलते हैं। हालाँकि जो बिज़नेस, फाइनेंस पर वीडियो बनाते हैं तो उनकी कमाई ज्यादा होती है। यहाँ पढ़िए यूट्यूब पैसे कब और कैसे देता है और बारीकी से जानिए।

AdSense अप्रूव हो जाने के बाद आपकी वीडियोज़ के दौरान विज्ञापन दिखने लगते हैं जिसके द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं। यह एक ऐसा काम है जिसमें अगर आप अच्छे से मेहनत कर लेते हैं तो रोज़ हज़ार क्या लाखों में कमाई कर सकते हैं। FlyingBeast और BB Ki Vines इसके जीते जागते उदाहरण हैं।

यह तो YouTube से पैसे कमाने का मुख्य तरीका था लेकिन इसके अलावा और भी तरीके हैं जिनसे आप YouTube द्वारा पैसे कमा सकते हैं और वह तरीके कुछ इस प्रकार हैं:-

  • Affiliate Marketing
  • Paid Promotion
  • Paid Video
  • Course Selling

बात यहां पर ख़तम नहीं हो जाती, बल्कि यहां पर यह सवाल पैदा हो जाता है कि लोग आपकी वीडियोज़ देखेंगे ही क्यों? इसके लिए आपको दूसरे Channels से हटकर वीडियोज़ बनानी होंगी और जिसका Thumbnail देखकर ही लोग पूरी वीडियो देखने के लिए मजबूर हो जाएं।

इस तरह से आप जल्दी Views और Subscribers प्राप्त करके जल्दी पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। अगर आप YouTube चैनल पर जल्दी सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो इन Categories में अपना चैनल बना सकते हैं:-

  • कॉमेडी
  • म्यूजिक 
  • मनोरंजन 
  • हाउ टू
  • बिज़नेस अपडेट
  • मूवी रिएक्शन वीडियो
  • वायरल न्यूज़

अब आप जान चुके हैं कि YouTube से बढ़िया पैसा कमाने के लिए आप में कोई टैलेंट या स्किल होना चाहिए और इसमें बढ़िया मेहनत भी करनी होगी। अगर आप यह सब कर सकते हैं तो YouTube से पैसे कमाने के लिए आप तैयार हैं।

इसे ज़रूर जानें: 1 दिन में ₹ 50 कैसे कमाए जा सकते हैं?

3. Freelancing करके प्रतिदिन 1000 रुपए कमाए

प्रतिदिन 1 हजार कैसे कमाए

आप अगर किसी भी स्किल में माहिर हैं तो फ्रीलांसिंग आपके लिए बहुत ही बढ़िया काम है जिसे करके आप हर दिन 1000 रूपये से भी ऊपर कमा सकते हैं।

क्या पैसा लगाना पड़ेगानहीं 
अधिकतम कितना कमा पाएंगेकोई लिमिट नहीं (न्यूनतम 500 डॉलर रोजाना)
ऑनलाइन है या ऑफलाइनदोनों ही
आपके अंदर कोई स्किल होनी चाहिए?हाँ, जैसे की वीडियो/फोटो एडिटिंग
क्या कोई भी फ्रीलान्स काम कर सकता है?90% लोग, आपके पास कोई 1 स्किल होनी चाहिए

फ्रीलांसिंग का नाम सुनने में ही मुश्किल लगता है लेकिन जितना मुश्किल इसका नाम है उतना ही आसान यह काम है। चलिये उदाहरण के साथ हम फ्रीलांसिंग को समझते हैं,

मान लीजिये आप एक App Developer हैं और इस काम में आप माहिर हैं। तो App Development के लिए आप अपने ग्राहक ढूंढ सकते हैं और उनसे इस काम के प्रोजेक्ट प्राप्त कर सकते हैं।

जब आपका प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा तो इसे आपको अपने ग्राहक को सौंप देना है और इसके बाद प्रोजेक्ट में जो भी त्रुटियां होंगी ग्राहक आपसे उनमें सुधार करवाएगा। प्रोजेक्ट सारा ख़तम होने के उपरांत ग्राहक आपको पैसे दे देगा और यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी।

बस इसी काम को फ्रीलांसिंग कहा जाता है। अगर आप अब भी फ्रीलांसिंग नहीं समझे तो इसका सही सही मतलब है ‘Skill के बदले Paise’. अगर इस काम में आप ज़्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो निम्नलखित काम सीख सकते हैं क्योंकि आजकल यह काफी ट्रेंडिंग में चल रहे हैं:-

  • Online Teaching
  • Blogging
  • Graphics Designing
  • Consultancy Work
  • Web Designing
  • Digital Marketing

इस काम को समझने के बाद बहुत सारे लोग इस चक्कर में पड़ जाते हैं कि फ्रीलांसिंग के लिए ग्राहक कहां से ढूंढेंगे? तो इसके लिए ग्राहक या तो आप सोशल मीडिया पर ढूंढ सकते हैं और या फिर Freelancing Websites पर ढूंढ सकते हैं जो केवल Freelancer और Freelancing ग्राहकों के लिए ही होती हैं।

वैसे भारत की Top Freelancing Websites यह हैं:-

  • Toptal 
  • Fiverr.com
  • Upwork 
  • Freelancer.com 
  • People Per Hour
  • Amazon Mechanical Turk

फ्रीलांसिंग से एक दिन में 1000 कैसे कमाए की अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को देखिये। इसमें आपकी A-Z जानकारी मिलेगी।

4. Content Writing करके ₹1000 Daily कमाए

अगर आप लिखने का शौक रखते हैं तो प्रतिदिन 1000 कमाने के लिए आपके लिए यह काम बहुत अच्छा है क्योंकि इसमें आपको लिखकर पैसे कमाने का मौका मिलता है।

क्या पैसा लगाना पड़ेगानहीं 
अधिकतम कितना कमा पाएंगेलगभग 32,000 रूपये (हर महीने)
ऑनलाइन है या ऑफलाइनऑनलाइन
क्या लिखने के लिए कंप्यूटर चाहिए?नहीं, मोबाइल से बोलकर भी लिख सकते हैं

इसमें आपको अलग अलग विषयों पर कंटेंट लिखना होता है और कंटेंट पूरा लिखने के बाद आपको फाइल अपने ग्राहक को सौंप देनी है। इसके आपको पैसे मिलते हैं। कंटेंट लिखने के लिए आपको कोई भी टॉपिक मिल सकता है यानिकि हर तरह की स्थिति के लिए आपको तैयार रहना पड़ता है।

आजकल कंटेंट राइटिंग के लिए यह Niches काफी फेमस हो रहे हैं:-

  • Cryptocurrency and blockchain
  • Real estate
  • Travel
  • Technical writing
  • Digital marketing
  • Education and e-learning

कंटेंट राइटिंग के लिए आमतौर पर प्रति शब्द का पैसा दिया जाता है और इस प्रति शब्द का रेट आपके लिखने के तरीके पर निर्भर करता है। मान लीजिये आप प्रति शब्द के 25 पैसे लेते हैं तो हर रोज़ 4000 शब्द लिखने पर ही आप रोज़ाना 1000 रूपये कमा सकते हैं।

ज़्यादातर लोग यहीं सोचते हैं कि कंटेंट राइटर की भला किसको जरुरत होगी। तो आपको बता दें कि बहुत सारे न्यूज़ प्लेटफार्म, ब्लॉग्स और वेबसाइट को कंटेंट राइटर की जरुरत होती है और वर्तमान में कंटेंट राइटिंग का काम सबसे मशहूर ऑनलाइन कामों में से एक है।



5. Survey भरकर 1000 रुपए रोज कमाए

हर दिन ₹1000 कैसे कमाए

जब हम कहीं बाहर अपने रिश्तेदारों या रिश्तेदारों से मिलते हैं तो हमें कुछ सवालों का सामना करना पड़ता है जोकि सभी ही पूछते हैं जैसे आजकल क्या करते हो, तुम्हे खाने में क्या पसंद है या तुम्हारे फ्यूचर प्लान्स क्या हैं आदि। तो क्यों ना ऐसे ही सवालों के जवाब देकर पैसे ही कमा लिये जाएं और वह भी डेली 1000 रूपये से भी ऊपर।

क्या पैसा लगाना पड़ेगानहीं 
अधिकतम कितना कमा पाएंगेलगभग 8,000 रूपये (हर महीने)
ऑनलाइन है या ऑफलाइनऑनलाइन
एक सर्वे कितने मिनट का होता है?5-30 मिनट का (ज्यादा समय, ज्यादा पैसा)

मैं बात कर रहा हूँ सर्वे भरने के काम के बारे में। चलो इस काम को विस्तारपूर्वक जानते हैं,

ऑनलाइन सर्वे कंपनियों द्वारा डाटा जुटाने का सबसे लोकप्रिय तरीका है जिसमें लोगों को कुछ प्रश्नों के जवाब देने होते हैं जिससे उन्हें कंपनी के बारे में फीडबैक मिल जाता है। अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए कंपनियों द्वारा यह तरीका काफी पॉपुलर हो चूका है जिसका आप फायदा उठा सकते हैं।

क्या कहा समझ नहीं आया? तो ऑनलाइन सर्वे को हम अच्छे से समझते हैं,

मान लेते हैं कि ABC कंपनी ने अपने मोबाईल में कोई नया फीचर शामिल करना है। तो ABC कंपनी किसी सर्वे करवाने वाली कंपनी को अपना सर्वे भेज देगी जिसमें कुछ प्रश्न शामिल होंगे। जैसे इस फीचर के लागू होने पर क्या आप मोबाईल लेंगे? इससे कंपनी को फीडबैक मिल जाएगा। इसके लिए ABC कंपनी सर्वे करवाने वाली कंपनी को पैसे देती है जिसमें से आपको भी पैसे मिलते हैं।

इंटरनेट पर बहुत सारे सर्वे फिल करके पैसे कमाने वाले Apps और Websites मौजूद हैं जिनमें आप सर्वे फिल करके पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट के सबसे Popular Survey Filling Websites और Apps यह हैं:-

इन Apps और Websites को जॉइन करके आपको सर्वे मिलते हैं जिनसे कमाए हुए पैसे आपके वॉलेट में जमा हो जाते हैं। इन पैसों को आप बड़ी आसानी से अपने PayPal और Bank Account में ट्रांसफर कर सकते हैं।

इन्हे ट्राई करिए: वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले ऐप

6. Link Short करके रोजाना ₹1000 कमाए

इंटरनेट पर जब आपको कोई चीज़ पसंद आती है तो उसके लिंक को कॉपी करके अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ शेयर कर देते हैं। लेकिन आप ही बताइये क्या इससे आपकी कमाई होती है?

क्या पैसा लगाना पड़ेगानहीं 
अधिकतम कितना कमा पाएंगेलगभग 31,000 रूपये (हर महीने)
ऑनलाइन है या ऑफलाइनऑनलाइन

मुझे मालूम है आपका जवाब ना में है! पर अब यह संभव है। इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध हैं जिनके द्वारा आप लोगों को लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। उनमें से कुछ फेमस लिंक शॉर्टनिंग वेबसाइट यह रहीं:-

  • Shrtfly
  • Shorte.st
  • ShrinkEarn
  • ShrinkMe
  • Clicksfly

सबसे पहले तो किसी अच्छी पैसे कमाने वाली Link Shortening वेबसाइट को जॉइन करलें। यहां पर जो भी लिंक आप शेयर करना चाहते हैं उसका लिंक पेस्ट करदें। इसका बाद आपको एक नया लिंक मिलेगा जिसे अपने जानने वालों के साथ आप शेयर कर सकते हैं।

इस लिंक पर जब कोई क्लिक करेगा तो Original Website ओपन होने से कुछ Second पहले उन्हें Ad दिखाई जाएगी और इस विज्ञापन द्वारा ही आपकी कमाई होगी। यह Websites कंट्री के हिसाब से प्रति लिंक पर क्लिक करने के आपको अलग अलग पैसे देती हैं।

ज़्यादा क्लिक करवाने के लिए आप लोगों को वह चीज़ ही शेयर करें जो उन्हें पसंद हों। जैसे कि किसी को फ़िल्में देखना पसंद है तो किसी को नई मूवी का ट्रेलर भेज दिया आदि। जितना आप लोगों से ज़्यादा क्लिक करवाएंगे उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होगी।

अभी जानें: इंस्टाग्राम पर पैसे कब और कितने मिलते हैं?

7. Photo Sell करके 1 दिन में ₹1000 कमाए

Daily 1000 Rs Kaise Kamaye

अगर आपको फोटोज़ खींचने का शौक है तो आपका यह शौक आपकी रोजाना की कमाई का हिस्सा बन सकता है। आप फोटोज़ को बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं।

क्या पैसा लगाना पड़ेगानहीं 
अधिकतम कितना कमा पाएंगेलगभग 35,000 रूपये (हर महीने)
ऑनलाइन है या ऑफलाइनऑनलाइन

यकीन नहीं हो रहा? चलो मैं अच्छे से बताता हूँ,

असल में गूगल पर जो फोटोज़ उपलब्ध होती हैं उनका Copyright की वजह से किसी भी जगह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इसलिए बड़ी बड़ी कंपनियां और अन्य लोग फोटोज़ का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें खरीदते हैं।

अगर आप भी फोटोज़ खींचने का शौक रखते हैं तो अपने मोबाईल से ही फोटो क्लिक कर सकते हैं क्योंकि आजकल के मोबाइस के कैमरा ही इतने बढ़िया आने लगे हैं कि लगता है हम किसी DSLR कैमरा से फोटो खींच रहे हैं।

अपने आसपास आप कहीं भी सुंदर सी फोटो खींच सकते हैं जैसे किसी पेड़ की, नदी या तालाब की, बादलों की या कोई बढ़िया व्यू की। जब आप एक बढ़िया फोटो खींच देते हैं तो फोटो खरीदने वाली Websites पर इन फोटोज़ को बेच सकते हैं।

इन Websites पर आप फोटोज़ बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं:-

  • Images Bazaar 
  • Shutterstock
  • Dreamstime 
  • Adobe Stock Image Contributor
  • Getty Image

अगर आप रोज़ाना 1 बढ़िया फोटो भी क्लिक करके बेच देते हैं तो हर रोज़ आपकी कमाई 1000 रूपये से ऊपर होगी। इससे आपका फोटोग्राफी का शौक भी पूरा हो जाएगा और साथ ही साथ आपकी कमाई भी होगी।

8. Online Course बेचकर रोज 1000 रुपए कमाए

जब इंटरनेट पर कुछ सीखने के लिए हम ढूंढ़ते हैं तो हमें कुछ तरतीब में नहीं मिलता। यानिकि कोई मुश्किल टॉपिक हमें पहले सीखना पड़ता है और कोई आसान टॉपिक अंत में। लेकिन यह सब होना एक तरतीब में होना चाहिए। अब इस समस्या का क्या किया जाए?

क्या पैसा लगाना पड़ेगाहाँ 
अधिकतम कितना कमा पाएंगेलगभग 1000 रूपये (हर महीने)
ऑनलाइन है या ऑफलाइनऑनलाइन

इस समस्या का हल है Course बनाकर उसे बेचना!

अगर आप किसी विषय में माहिर हैं तो उसके लिए आप एक कोर्स बना सकते हैं और उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं। आजकल के यंग लोग कुछ न कुछ सीखने के लिए ऑनलाइन कोर्स तो सर्च करते ही रहते हैं और आप इसका लाभ उठा सकते हैं।

सीखने के लिए लोग आजकल इन Courses को बहुत सर्च कर रहे हैं:-

  • Web design.
  • Coding for the Web.
  • Getting started with Photoshop, Blender, or any other software.
  • Getting the most out of Excel, Word, etc.
  • Programming for children.
  • Mobile development.

कोर्स आप कोई भी बनाएं लेकिन कोर्स इस तरह का बनाएं कि विषय से संबंधित हर प्रकार की जानकारी उसमें शामिल हो। आपका कोर्स यूज़र को बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक हर तरह की जानकारी देता हो जिससे यूज़र उस विषय में पूरी तरह से माहिर बन जाए।

और आप केवल एक ही कोर्स नहीं बल्कि अन्य कोर्स भी बना सकते हैं। जैसे आपने पहला कोर्स 99 रूपये का बनाया है जिसमें विषय से संबंधित केवल इंट्रोडक्शन ही होगा और अगला कोर्स आप ऐसा बना सकते हैं जिसमें विषय से संबंधित सारी जानकारी हो और लोगों से कोर्स के ज़्यादा पैसे ले सकते हैं।

जब आप एक अच्छा कोर्स बना लोगे तो उसे आप Google, Facebook, YouTube, Instagram और Twitter आदि द्वारा टारगेट ऑडियंस के लिए विज्ञापन दे सकते हैं। जिस तरह लोग आपके कोर्स को खरीदेंगे उसी तरह आपकी कमाई बढ़ती जाएगी और यह रोज़ाना की कमाई 1000 रूपये से ऊपर हो जाएगी।



9. Share Market द्वारा ₹1000 Daily कमाए

रोजाना ₹ 1000 कैसे कमाए

कहते हैं कि शेयर मार्किट पैसे कमाने के लिए एक ऐसा कुंवा है जो सारे देश की प्यास बुझा सकता है। तो चलिये जानते हैं कि कैसे हम भी शेयर मार्किट से पैसे कमा सकते हैं।

क्या पैसा लगाना पड़ेगाहाँ 
अधिकतम कितना कमा पाएंगेकोई लिमिट नहीं
ऑनलाइन है या ऑफलाइनऑनलाइन

सबसे पहले तो समझते हैं कि शेयर मार्किट क्या होता है। शेयर मार्किट में हम किसी कंपनी के शेयर को खरीद और बेच सकते हैं। जब हम किसी कंपनी के शेयर खरीद लेते हैं तो उस कंपनी के हम हिस्सेदार बन जाते हैं। हिस्सेदार बनने के बाद जिस तरह से कंपनी के वैल्यू बढ़ती है साथ ही साथ हमारे शेयर्स की वैल्यू भी बढ़ जाती है।

लेकिन शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट ध्यान से सोच समझकर करनी पड़ती है क्योंकि जितना जल्दी इससे हम पैसा कमा सकते हैं उतनी ही जल्दी इससे पैसा डूबने का भी खतरा रहता है। इन बातों को सुनकर आप सोच रहे होंगे कि इसमें तो हमें लाखों इन्वेस्ट करने पड़ेंगे।

लेकिन ऐसी बात नहीं है, शेयर मार्किट में आप 100-200 रूपये के भी शेयर खरीद सकते हैं।

इसके लिए आपको एक डिमैट अकाउंट की जरुरत होती है जिसके द्वारा आप शेयर खरीद और बेच सकेंगे। इसकी भी चिंता की जरुरत नहीं। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे एप उपलब्ध हो चुके हैं जिनमें हम अपना Demat अकाउंट बनाकर शेयर्स की ट्रेडिंग कर सकते हैं।

भारत के कुछ टॉप Share Market में पैसा इन्वेस्ट करने वाले एप यह हैं:-

इनमें से किसी अच्छे से स्टॉक मार्किट एप को जॉइन करके आप शेयर खरीद सकते हैं और जब शेयर की वैल्यू बढ़ जाए तो उन शेयर्स को आप बेच सकते हैं। इस तरीके से आपकी बहुत बढ़िया कमाई होने वाली है। डिटेल जानकारी के लिए पढ़िए Trading से पैसा कैसे कमाए

10. Captcha भरके हर दिन पैसे कमाए

आप जब किसी किसी वेबसाइट में लॉगिन और रजिस्टर करते हैं तो आपने Captcha तो कभी ना कभी भरा ही होगा। क्या आपको पता है कि इन Captcha की फिल करके भी आप पैसे कमा सकते हैं।

क्या पैसा लगाना पड़ेगानहीं 
अधिकतम कितना कमा पाएंगेलगभग 32,000 रूपये (हर महीने)
ऑनलाइन है या ऑफलाइनऑनलाइन

नहीं पता? तो चलो मैं आपको बताता हूँ,

दरअसल इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी Websites मौजूद हैं जिनमें आप Captcha फिल करके पैसे कमा सकते हैं। इन वेबसाइट पर जब आप रजिस्टर कर लेते हैं तो आपको Captcha मिलते हैं जिन्हें Solve करने के लिए आपको पैसे मिलते हैं। प्रति Captcha सॉल्व करने के लिए आपको पैसे मिलेंगे।

कुछ Captcha Filling Websites तो ऐसी भी हैं जो रजिस्टर करने पर आपको ट्रेनिंग भी देती हैं जिसमें आपको Captcha Solve करना सिखाया जाता है। यानिकि अगर आपको Captcha Solve करना नहीं आता तब भी आपको चिंता करने की कोई बात नहीं।

वैसे तो Captcha Solve करके पैसे कमाने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारी Websites मिल जाएंगी लेकिन उनमें से कुछ पॉपुलर Websites यह हैं:-

  • Kolotibablo
  • MegaTypers
  • CaptchaTypers
  • ProTypers
  • Captcha2Cash
  • 2Captcha

11. Affiliate Marketing करके ₹1000 रोज कमाए

डेली 1000 Rs कैसे कमाए

अगर आप बिना कोई पैसा लगाए डेली 1000 रूपये कमाना चाहते हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग आपके लिए बहुत बढ़िया ज़रिया है क्योंकि इसमें पैसा तो कोई इन्वेस्ट नहीं करना पड़ता लेकिन कमाई बहुत बढ़िया होती है।

क्या पैसा लगाना पड़ेगानहीं 
अधिकतम कितना कमा पाएंगेलगभग 45,000 रूपये (हर महीने)
ऑनलाइन है या ऑफलाइनऑनलाइन

एफिलिएट मार्केटिंग आपको कुछ प्रोडक्ट प्रोवाइड करती है जिनको आपने बेचना होता है और इसके बदले आपको कमीशन मिलती है। इसके लिए आपको किसी अच्छे से एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करना होता है।

चलो अच्छे से इस काम को समझते हैं,

एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करने के बाद आपको तरह तरह के Products के लिंक मिलते हैं जिन्हें आपको प्रमोट करना होता है। जब Link की मदद से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो उसका आपको कमीशन मिलता है और यह कमीशन पहले से ही तय होता है। साधारण तौर पर यह कमीशन प्रोडक्ट की कीमत का 0.1 से लेकर 50 प्रतिशत तक का हिस्सा होता है।

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए भारत में यह कंपनियां काफी मशहूर हैं:-

  • Reseller Club
  • Flipkart Affiliate 
  • Amazon Associates
  • vCommission
  • BigRock Affiliate

इस काम में आपको प्रोडक्ट को अलग अलग तरह से प्रमोट करना होता है जैसे कि प्रोडक्ट के बारे में ब्लॉग बनाना, यूट्यूब पर वीडियो बनाना, सोशल मीडिया पर शेयर करना और गूगल एड्स द्वारा प्रमोट करना आदि। यह आपको ही तय करना है कि प्रोडक्ट की मार्केटिंग आपको किस तरह करनी है।



12. Earning Apps द्वारा प्रतिदिन 1000 रुपये कमाए

इंटरनेट पर हमें बहुत सारे Earning Apps दिखते हैं लेकिन क्या हम सच में इन एप्स से बिना निवेश के रोज 2000 रूपये तक पैसे कमा सकते हैं?

क्या पैसा लगाना पड़ेगानहीं 
अधिकतम कितना कमा पाएंगेलगभग 33,000 रूपये (हर महीने)
ऑनलाइन है या ऑफलाइनऑनलाइन

तो इसका जवाब है बिलकुल हाँ! आपको इंटरनेट पर बहुत सारे एप्स मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं और लगभग सभी एप्स में हमें पैसे कमाने के अलग अलग तरीके देखने को मिलते हैं।

जैसे कि Upstox में शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करके तो कमाई कर ही सकते हैं पर साथ ही साथ इस एप को रेफर करके भी हम पैसे कमा सकते हैं। जब Upstox एप का लिंक आप लोगों के साथ शेयर करते हैं और आपके लिंक से इस एप को कोई इनस्टॉल करता है तो आपको कुछ पैसे मिलते हैं। अगर आप रोज़ाना 3-4 लोगों को भी यह एप रजिस्टर करवा देते हैं तो आप महीने का 30000 रूपये से ऊपर कमा सकते हैं।

ऐसे ही एक एप है WinZo एप। इसमें पैसे कमाने के लिए बहुत सारे गेम्स मिलते हैं। इन गेम्स को खेलकर आपका मनोरंजन भी होता है और पैसों की कमाई भी होती है।

इसी तरह इंटरनेट पर बहुत सारे एप्स जिनका इस्तेमाल करके हम रोज़ाना एक हज़ार रूपये से ऊपर कमा सकते हैं। उनमें से कुछ एप यह हैं;

13. OLX और Quikr द्वारा ₹ 1000 रोजाना कमाए

भारत में प्रति दिन 1000 रुपये कैसे कमाए

OLX और Quikr को तो हम जानते ही हैं जिसमें हम किसी भी तरह का पुराना सामान खरीद और बेच सकते हैं। लेकिन हैरानी की बात है कि OLX और Quikr द्वारा हम पैसे कैसे कमा सकते हैं।

क्या पैसा लगाना पड़ेगाहाँ 
अधिकतम कितना कमा पाएंगेलगभग 35,000-40,000 रूपये (हर महीने)
ऑनलाइन है या ऑफलाइनऑनलाइन

दरअसल इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है,

OLX और Quikr जैसे प्लेटफार्म पर आप पुराने सामान को कम दाम में खरीद सकते हैं और ज़्यादा पैसों में उस सामान को बेच सकते हैं। जैसे कि मैंने वाशिंग मशीन 11000 की खरीदी है तो उसे 12000 में किसी दूसरे ग्राहक को बेच सकता हूँ।

इसके अलावा अगर आपके मकान में कोई खाली कमरा है या फिर खाली जगह है उसे आप OLX और Quikr द्वारा किराये पर चढ़ा सकते हैं और जब कोई ग्राहक आपको मिल जाता है तो उनसे किराया वसूल कर सकते हैं। मुंबई जैसे बड़े शहरों में 30 हज़ार रूपये महीने का किराया तो आम सी बात है।

यहीं नहीं, अगर आप एक फ्रीलांसर हैं तो अपनी सेवाओं को आप इन प्लेटफॉर्म्स पर प्रदान कर सकते हैं और अपने ग्राहकों के काम पुरे करके पैसे कमा सकते हैं। फ्रीलांसिंग के बारे में तो आप पहले ही जान चुके हैं। इन सभी तरीकों के साथ आप दिन का कम से कम 1000 रूपये तो आराम से कमा ही सकते हैं।

14. Proofreading करके 1 दिन में ₹ 1000 कमाए

किताबें तो आप पढ़ते ही रहते होंगे, लेकिन किताब पढ़ने के बाद क्या आपने कभी यह सोचा है कि उस किताब में जो लिखा हुआ है उसकी लिखाई में एक भी गलती क्यों नहीं होती?

क्या पैसा लगाना पड़ेगानहीं 
अधिकतम कितना कमा पाएंगेलगभग 32,000 रूपये (हर महीने)
ऑनलाइन है या ऑफलाइनऑनलाइन

असल में किसी किताब को पब्लिश करने से पहले उसे प्रूफ रीडर द्वारा कई बार रीड करवाई जाती है और रीडिंग के दौरान यदि रीडर को कोई गलती मिलती है तो वह उसे सही कर देता है। इसलिए हमें किसी भी किताब में कोई स्पेलिंग मिस्टेक नहीं देखने को मिलती। यह रीडिंग लगभग 4-5 बार करवाई जाती है।

आप सोच रहे होंगे कि यह सब मैं आपको क्यों बता रहा हूँ?

तो यह सब मैं इसलिए बता रहा हूँ कि आप एक प्रूफ रीडर बनकर हर रोज 1000 रूपये से अधिक कमा सकते हैं। भारत में प्रूफ रीडर के लिए बहुत सारी जॉब उपलब्ध हैं जिन्हें आप इंटरनेट पर एक सर्च मारके या ऑफलाइन ढूंढ सकते हैं।

इस काम में आपको किसी किताब या अन्य लिखती कंटेंट को कई बार रीड करना पड़ता है और जब आपको इसमें कोई गलती मिलती है तो इसे आपको सुधारना होता है। इसमें आपको किताब के font, पेज का साइज, फ्रंट पेज आदि को चेक करना होता है।

इस काम में वैसे तो आपको किसी खास योग्यता की जरुरत नहीं लेकिन यह काम ग्रेजुएशन के बाद सही रहता है। 30 से 40 हज़ार रूपये कमाई तो आपकी हर महीने एक प्रूफ रीडर के रूप में हो जाती है।



15. Video Editing करके डेली ₹1000 कमाए

1 दिन में कैसे ₹ 1000 कमाए?

अब पढ़ने की बात चल ही रही है तो पढ़ने के अलावा आप वीडियो भी देखते होंगे। मोबाईल, कंप्यूटर, टीवी और सिनेमा आदि हर जगह में वीडियो कंटेंट देखा जाता है।

क्या पैसा लगाना पड़ेगानहीं 
अधिकतम कितना कमा पाएंगेलगभग 57,000 रूपये (हर महीने)
ऑनलाइन है या ऑफलाइनऑनलाइन

वीडियो के फॉर्मेट दी गई जानकारी हमें आसानी से समझ में आती है इसलिए वीडियो कंटेंट का प्रचलन काफी बढ़ चूका है। लेकिन जब आप अपने टीवी या मोबाईल में टीवी देखते हैं तो क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि वीडियो में एक भी गलती नहीं होती और सारा वीडियो हमें बहुत आकर्षक लगता है।

लेकिन यह सब होता कैसे है? क्या कोई जादू करता है क्या?

जी नहीं! यह सारा काम होता है वीडियो एडिटिंग के द्वारा जिसमें Video Editor वीडियो में से गैर जरुरी सीन को कांट छांट कर वीडियो के लिए जरुरी हिस्से ही वीडियो में रखता है। आसान भाषा में समझें तो वीडियो एडिटर किसी वीडियो को एक आकर्षक रूप प्रदान करता है।

लेकिन इन सब के लिए Video Editing Software की जरुरत पड़ती है जिसमें हम आसानी से वीडियो को एडिट कर सकते हैं। आजकल वीडियो एडिटिंग के लिए यह सारे सॉफ्टवेयर काफी पॉपुलर हैं:-

  • Corel VideoStudio
  • Filmora from Wondershare
  • CyberLink PowerDirector
  • InVideo
  • Adobe Premiere Elements
  • Pinnacle Studio

इतने सारे नाम पढ़कर मुझे पता है आपका तो सर चकरा गया होगा कि 1000 रूपये रोज़ कमाने के लिए अब तो इतने सारे सॉफ्टवेयर सीखने पड़ेंगे। लेकिन ऐसा नहीं है, आपको इसमें केवल वहीं सॉफ्टवेयर सीखने हैं जो चलाने में आपके लिए आसान हैं और जिनसे आप अच्छे से वीडियो एडिट कर सकते हैं।

एक वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर सीखने के बाद आप या तो फ्रीलांसर के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं या फिर एक वीडियो एडिटर के रूप में जॉब कर सकते हैं जिसमें आपकी कमाई 30 हज़ार रूपये से ऊपर होती है। यानिकि हर रोज़ का 1000 रुपया।

16. Online Tutor बनकर हर दिन 1000 रुपये कमाए

सभी Parents का सपना होता है कि उनका बच्चा पढ़ लिखकर एक बड़ा आदमी बने और अपने घर वालों का नाम रौशन करे। लेकिन बिज़ी लाइफस्टाइल की वजह से लोगों के पास इतना समय नहीं होता कि अपने बच्चों को लोग घर पर पढ़ा सकें।

क्या पैसा लगाना पड़ेगाहाँ 
अधिकतम कितना कमा पाएंगेलगभग 50,000 रूपये (हर महीने)
ऑनलाइन है या ऑफलाइनऑनलाइन

इस वजह से लोग अपने बच्चों को ट्यूशन पर भेजते हैं। अगर आपको भी पढ़ाने का शौक है तो आप बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर बढ़िया पैसे कमा सकते हैं।

आप अगर किसी भी विषय में माहिर हैं (जैसे इंग्लिश, गणित, विज्ञान, केमिस्ट्री और फिजिक्स आदि) में माहिर हैं तो आप उस विषय के ट्यूशन टीचर बन सकते हैं और लोगों को ट्यूशन पढ़कर पैसे कमा सकते हैं। वैसे एक ट्यूशन टीचर के रूप में आपको हर तरह के सब्जेक्ट पढ़ाने पड़ सकते हैं।

इस काम में आप दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं। पहला तो आप ट्यूशन सेंटर खोल सकते हैं जिसमें Students से आप मासिक फीस ले सकते हैं। आप अगर 30 बच्चों को पढ़ाकर महीने के 1000 रूपये लेते हैं तो आपकी हर महीने की कमाई 30 हज़ार रूपये हो जाती है।

दूसरा तरीका यह है कि आप किसी ऑनलाइन Education Platform के साथ जुड़ सकते हैं जिसमें आपको प्रति घंटे के हिसाब से पैसे दिये जाते हैं। यह कुछ एजुकेशन प्लेटफॉर्म्स हैं जो आपको पढ़ाने के लिए पैसे देते हैं:-

  • Byjus
  • Unacademy
  • Vedantu
  • TutorMe
  • Chegg
  • Udemy
  • VIPKid

17. Delivery Boy बनकर 1000 रुपए रोज कमाए

हर दिन 1000 रुपये कैसे कमाए

जब इंटरनेट से हम कोई शॉपिंग करते हैं तो उस सामान को हमारे तक पहुंचाने के लिए डिलीवरी हम तक आता है और हमें हमारा सामान देता है। तो क्या हम डिलीवरी बॉय बनकर पैसे कमा सकते हैं?

क्या पैसा लगाना पड़ेगानहीं 
अधिकतम कितना कमा पाएंगेलगभग 45,000 रूपये (हर महीने)
ऑनलाइन है या ऑफलाइनऑफलाइन

जी हाँ! अगर आप बेरोजगार हैं और पैसे कमाने के लिए आप में कोई ख़ास Qualification नहीं है तो आप एक डिलीवरी बॉय बन सकते हैं और ग्राहकों तक उनका सामान पहुंचा कर पैसे कमा सकते हैं।

ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो डिलीवरी बॉय को जॉब देती हैं जिनमें से कुछ मशहूर कंपनियां यह हैं:-

  • Amazon
  • Flipkart
  • Zomato
  • Swiggy
  • ShopClues

इस काम के लिए आपके पास बाइक होनी चाहिए और प्रति आर्डर डिलीवर करने पर आपको पैसे मिलते हैं। सभी कंपनियों के प्रति डिलीवरी रेट अलग अलग तय होते हैं। पर इससे यह तो ज़ाहिर हो ही जाता है कि जितने ज़्यादा आप आर्डर डिलीवर करते हैं उतनी ज़्यादा आपकी कमाई होती है।

इस काम में आप डिलीवरी करके तो पैसे कमा ही सकते हैं पर साथ ही साथ कुछ ग्राहक आपको टिप भी देते हैं जिससे आपकी कमाई होती है। आप जिस कंपनी का डिलीवरी बॉय बनना चाहते हैं उसकी अधिकारित वेबसाइट पर आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।



18. अपनी eBook बेचकर प्रतिदिन ₹1000 कमाए

वीडियो एडिटिंग और प्रूफ रीडिंग के बारे में पढ़कर आपको पता चल ही गया होगा कि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से लोग दो तरीकों से जानकारी प्राप्त करते हैं। एक देखकर। अब भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो पढ़कर जानकारी प्राप्त करते हैं।

क्या पैसा लगाना पड़ेगाहाँ 
अधिकतम कितना कमा पाएंगेलगभग 60,000 रूपये (हर महीने)
ऑनलाइन है या ऑफलाइनऑनलाइन

ऐसे ही लोगों के लिए आप ई-बुक बना सकते हैं और रोज़ाना 1000 रूपये से भी ज़्यादा कमा सकते हैं। लेकिन यह ई-बुक क्या होता है?

अगर हम आसान शब्दों में समझें तो eBook एक किताब होती है जोकि इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में होती है। इसका पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक बुक है और इसमें पढ़कर हम लिखी गई जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। आजकल eBook का ट्रेंड काफी बढ़ चूका है जिसका आप भी लाभ उठा सकते हैं। 

यदि आप किसी खास विषय में जानकारी रखते हैं तो उसकी eBook लिख सकते हैं और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। अगर आप इन विषयों पर अपनी eBook लिखते हैं तो बेशक आपकी कमाई ज़्यादा होने वाली है:-

  • How to ___
  • How to Use ___
  • ___ Things You Need to Know About ___
  • The Step-by-Step Guide to ___
  • The Ultimate ___ Kit

विषय तो मैंने आपको बता दिया है लेकिन eBook लिखने के लिए एक सटीक टॉपिक आपको ही ढूंढ़ना होगा। पर इसके लिए आप के पास लिखने की कला भी होनी चाहिए। आपकी ई-बुक ऐसी होनी चाहिए कि उसे जब कोई पढ़े तो पढ़ने वाले को ऐसा लगे कि वह सामने बैठकर पढ़ रहा है।

ई-बुक को लिखने के बाद आप Amazon Kindle, Instamojo, Google Ads, FB Ads और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म्स को बाद अपनी ई-बुक को प्रमोट कर सकते हैं। जैसे जैसे आपके ग्राहक बढ़ने लगेंगे उसी हिसाब से आपकी इससे कमाई भी बढ़ने लगेगी।

19. Ads देखकर 1000 रुपए रोजाना कमाए

₹ 1000 रोज कैसे कमाए?

टीवी और मोबाईल पर तो हम प्रतिदिन Ad देखते ही हैं लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा था कि Ad देखकर भी हम पैसे कमा सकते हैं?

क्या पैसा लगाना पड़ेगानहीं 
अधिकतम कितना कमा पाएंगेलगभग 31,000 रूपये (हर महीने)
ऑनलाइन है या ऑफलाइनऑनलाइन

मैं जानता हूँ कि सुनने में यह बात थोड़ी अटपटी लगती है लेकिन यह सत्य है!

इंटरनेट पर आपको कई सारे एप और वेबसाइट ऐसे मिल जाएंगे जिनमें आप Ad देखकर पैसे कमा सकते हैं। असल में यह PPC होता है जिसका अर्थ है Pay Per Click. इसमें आपके सामने Ad आएगा और आपको Ad देखकर उसपर क्लिक करना है।

प्रति Ad के क्लिक करने पर आपको पैसे मिलते हैं जिसमें आपकी बहुत बढ़िया कमाई होती है। इन Ads से कमाए हुए पैसे App/Website के ही वॉलेट में जमा हो जाते हैं और उन्हें आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट या PayPal अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Ads देखना आजकल मनोरंजन का जरिया बन चूका है। मतलब आप अपना मनोरंजन करने के साथ साथ बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। वैसे Ads देखकर पैसे कमाने के लिए यह Websites/Apps काफी पॉपुलर हैं:-

  • Buxp
  • InboxDollars
  • Paidverts
  • Twickerz
  • Clixten
  • EasyHits4u

20. Fitness Trainer बनकर ₹ 1000 रोज कमाए

बिज़ी लाइफस्टाइल की वजह से आजकल के लोग अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाते और जब अचानक उन्हें अपनी सेहत का ख्याल आता है तो वह फिटनेस ट्रेनर की तरफ भागते हैं।

क्या पैसा लगाना पड़ेगाहाँ 
अधिकतम कितना कमा पाएंगेलगभग 40,000रूपये (हर महीने)
ऑनलाइन है या ऑफलाइनदोनों ही

एक फिटनेस ट्रेनर बनकर आप इसका लाभ उठा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। पर वह कैसे?

वह ऐसे कि जब आप एक फिटनेस ट्रेनर बन जाएंगे तो लोगों को फिट रहने के तरीके बताकर उनसे फीस ले सकते हैं। पर इसके लिए आपको खुद भी तो फिटनेस की जानकी होनी चाहिए। क्योंकि लोग उन्हीं से फिटनेस की ट्रेनिंग लेंगे जिन्हें खुद भी इस काम की जानकारी है।

इसके अलावा आपके पास एक फिटनेस सेंटर खोलने के लिए जगह भी होनी चाहिए। अगर आपके पास जगह के लिए इन्वेस्ट करने को पैसे नहीं हैं तो आप अपने घर में ही किसी खाली जगह या खाली कमरे का प्रबंध कर सकते हैं और उसमें लोगों को ट्रेनिंग दे सकते हैं।

आपके पास ट्रेनिंग के लिए रोज़ 30 लोग भी आते हैं और उनसे आप मासिक फीस 1000 रूपये लेते हैं तो महीने के आप 30 हज़ार रूपये कमाते हैं। यानिकि हर रोज़ की आपकी कमाई 1000 रूपये होती है।

सवाल जवाब FAQs

रोज पैसे कैसे कमाए अथवा ₹ 1000 रोज कैसे कमाए के इतने सारे तरीके जानने बाद मजाल है किसी के दिमाग में सवाल ना पैदा हो? उनमें से ज़्यादातर सवाल तो सभी लोगों के कॉमन सवाल ही होते हैं। आइये उन्हीं डेली 1000 Rs कैसे कमाए से सम्बंधित कॉमन सवालों के जवाब हम जानने वाले हैं।

घर बैठे हर दिन 1000 रूपये कैसे कमाएं?

घर बैठे आप ब्लॉग बनाना, सर्वे भरना, लिंक शार्ट करना, कंटेंट राइटिंग का काम और अर्निंग एप्स का इस्तेमाल करके हर रोज़ 1000 रूपये कमा सकते हैं।

गरीब लोग प्रतिदिन ₹ 1000 कैसे कमा सकते हैं?

अगर आप गरीब और बेरोज़गार हैं तो एक डिलीवरी बॉय बनकर रोज़ाना 1000 रूपये से ऊपर की कमाई कर सकते हैं। 

कौन सा तरीका Daily 1000 Rupees कमाने के लिए सबसे बढ़िया है?

मेरा मानना है कि 1000 रूपये डेली कमाने के लिए ब्लॉगिंग का काम सबसे बढ़िया है क्योंकि इसमें अगर आप अच्छे से मेहनत कर लेते हैं तो रोज़ाना हज़ारों में ही नहीं, बल्कि लाखों में भी कमाई कर सकते हैं।

क्या इन कामों से कमाई केवल 1000 रूपये तक ही होगी?

बिलकुल नहीं! उपरोक्त बताए सारे काम ऐसे हैं कि जिनमें अगर आप बढ़िया मेहनत करते हैं तो आपकी कमाई आवश्य ही 1000 रूपये से ऊपर होने वाली है।

बिना निवेश के रोजाना ₹ 1000 कैसे कमाएं?

बिना किसी निवेश के आप कंटेंट राइटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, लिंक शोर्टनिंग, सर्वे भरना और फ्रीलांसिंग जैसे काम करके रोज़ाना 1000 रूपये कमा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहाँ से जानिए बिना पैसा लगाए पैसे कैसे कमाए

इन सवालों के अलावा भी यदि आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करके आप पूछ सकते हैं। डेली 1000 रुपये कमाने से संबंधित आपके हम हर तरह के सवाल के जवाब देने की कोशिश करेंगे।

निष्कर्ष

मैंने बहुत सारे लोगों को ऐसा करते देखा है कि पैसे कमाने के इन तरीकों को वह अपना तो लेते हैं लेकिन इन कामों को वह बीच में ही छोड़ देते हैं क्योंकि इनमें मेहनत करनी पड़ती है।

आप चाहे कोई भी काम शुरू करलें, लेकिन पैसे कमाने के लिए मेहनत तो आपको करनी ही पड़ेगी। शुरुआत में तो आपको ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है लेकिन जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है वैसे ही आपकी मेहनत कम होती रहती है।

मैं आपको इतना समझाना चाहता हूँ कि इन तरीकों को अपनाकर आपको बीच में ही मेहनत करना नहीं छोड़ देना है, बल्कि लगातार मेहनत करते रहना है। तब ही आप हर दिन 1000 रूपये से ज़्यादा रूपये कमा पाएंगे।

खैर हमने तो आपको ₹ 1000 रोज कैसे कमाए के सभी बढ़िया तरीके बता दिये हैं अब फैसला आपको करना है कि आपको कौनसा तरीका अपनाना है।

उपरोक्त बताए गए 1 दिन में ₹ 1000 कमाने के तरीके यदि आपको यूज़फुल लगे हैं तो इस लेख को अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ सांझा जरूर करें ताकि वह भी कमा सकें।

Leave a Comment