माय फैब 11 कैसे डाउनलोड करें? (मुफ्त ₹150 पाए)

माय फैब 11 डाउनलोड: हमारे देश में जब भी कोई क्रिकेट या अन्य खेल का टूर्नामेंट शुरू होता है तो उसके साथ ऑनलाइन Fantasy Team बनाकर सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला एप भी प्रचलित होने लगते हैं। आपको बता दूँ कि हर रोज इन फैन्टेसी ऐप्स के माध्यम से लाखों लोग गेम खेलते हैं और खूब पैसे कमाते हैं।

इन्ही पोपुलर एप्लीकेशन में एक MyFab11 एप्प है जो आजकल काफी प्रसिद्ध हो रहा है। तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि My Fab 11 App क्या है, अकाउंट कैसे बनाए, माय फैब 11 से पैसे कमाने का तरीका क्या है इत्यादि।

सबसे पहले आप मेरी अर्निंग प्रूफ देखिए:-

myfab11 app earning proof in hindi

Table of Contents

माय फैब 11 क्या है? (My Fab 11 App)

MyFab11 एक पैसा कमाने वाला ऑनलाइन Fantasy एप है जिसमें आप अपने क्रिकेट एवं अन्य खेलों के ज्ञान का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। यह प्लेटफार्म एप और वेबसाइट के रूप में उपलब्ध है। क्रिकेट के अलावा आप इस एप में कबड्डी, बास्केटबॉल, हैंडबाल और वॉलीबॉल जैसे 11 और गेम्स के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

आसान भाषा में यदि हम समझें तो इस एप में हम हो रहे मैच में अपने मनपसंद खिलाडियों को मिलाकर एक टीम बनाते हैं। जैसे जैसे वह खिलाड़ी असल मैच में रन बनाते हैं उसी प्रकार से हमारे Points भी बढ़ते रहते हैं। पॉइंट्स के अनुसार हम पैसे जीतते हैं और सबसे अधिक पॉइंट्स होने पर हमारा जैकपोट भी लग सकता है।

जीती हुई राशि को हम अपने बैंक खाते में Withdraw कर सकते हैं जोकि कुछ ही मिनटों की प्रक्रिया होती है। यदि आपको ज्ञान है की कौनसा खिलाडी कितना बढ़िया खेलता है तो पैसे कमाने का आपके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है। इसके साथ ही जब आप MyFab11 पर साइन अप करते हैं तो आपको 100 रूपये का बोनस मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप इसमें अपनी टीम बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

माय फैब 11 ऐप डिटेल्स

कुल यूजर संख्या13 लाख से ज्यादा
एप्प की रेटिंग & रिव्यु3.5+ स्टार रेटिंग्स
प्राइज पूल और इनाम राशि₹5 लाख का नक़द कैश
साइन-अप ऑफर₹100/अकाउंट (फ्री कैश बोनस)
My Fab 11 Downloadयहाँ पर क्लिक करिये
रेफरल अर्निंग/कमाईइंस्टेंट ₹100/रेफ़र + 25% कांटेस्ट कमीशन (लाइफटाइम)
मायफैब11 रेफरल कोडIEAJACJFBI14
न्यूनतम विथड्रावल अमाउंटमात्र 100 रुपए
पेमेंट कैसे मिलेगापेटीएम वॉलेट, UPI, बैंक अकाउंट

मायफैब11 चलाने के लिए जरूरी चीज़ें

यदि आप MyFab11 एप को चलाना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ जरूरी चीज़ें हैं जिसके बिना आपको इस एप को चलाने और पेमेंट विथड्रावल में समस्याएं आ सकती हैं। यह जरूरी चीज़ें कुछ इस प्रकार हैं;

  • आपका नाम 
  • ईमेल आईडी 
  • मोबाईल नंबर
  • पैन कार्ड (KYC वेरीफाई के लिए)
  • बैंक अकाउंट

MyFab11 App Download कैसे करें?

myfab11 app

आप अगर माई फैब इल्हेवन में कई तरीकों से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके मोबाईल में My Fab 11 App का होना आवश्यक है। इसलिए आपकी सहायता के लिए MyFab11 हासिल करने की प्रक्रिया हमने साझा की है।

  1. सर्वपर्थम अपने मोबाईल में MyFab11 App की Website पर विजिट करें।
  2. यहां पर आपके सामने MyFab11 Website का होमपेज (myfab11.com) खुल जाएगा। 
  3. यदि आपके पास Android डिवाइस है तो भी Button पर क्लिक करें और अगर आप एपल iOS डिवाइस रखते हैं तो फिर भी Button पर क्लिक करें। 
  4. पहली बार बटन पर क्लिक करते समय एक Popup खुलेगा। इस स्थिति में आपको “Anyway” पर टैप करना है। इसके बाद स्मार्टफोन में MyFab11 आना होना शुरू हो जाएगा। 
  5. जब माय फैब ११ प्राप्ति प्रोसेस कम्पलीट हो जाए तो आप मायफैब11 Install कर सकते हैं। इसमें मात्र 30 सेकंड का समय लगेगा।

प्लीज नोट करिए: पहली बार किसी भी ऐप को इनस्टॉल करते समय ब्राउज़र की इनस्टॉल परमिशन इनेबल करना पड़ता है। इस परिस्थिति में आप “Unknown Source” को अलाऊ कर दीजिए।

माय फैब 11 में अकाउंट कैसे बनाएं?

myfab11 me account kaise banaye

यदि आप MyFab11 एप को चलाना चाहते हैं तो आपका इस एप पर अकाउंट ID होना बेहद जरूरी है जिससे आप इसमें लॉग इन हो पाएं और आपकी गतिविधियां रिकॉर्ड होती रहें और आपके द्वारा कमाए गए पैसे आप इसमें देख सकें। हम MyFab11 ऐप पर दो तरीकों से अकाउंट बना सकते हैं जिसके बारे में जानकारी हमने आपको निम्नलिखित दी है।

  1. अपने मोबाईल में इस एप को ओपन करें और ओपन करने के बाद “Register Button” पर क्लिक करें। 
  2. यहाँ पर आपका अपना मोबाइल नंबर और माय फैब 11 रेफ़रल कोड डालना है, फिर ठीक इसके नीचे इनके T&C पर टिक करना है। या फिर आप चाहें तो गूगल अकाउंट द्वारा भी MyFab11 पर Register कर सकते हैं।
  3. यदि आप अपने Mobile Number के जरिये माय फैब 11 अकाउंट बना रहे हैं तो आपको दिख रहे “Send OTP” बटन पर क्लिक करना है।
  4. इसके बाद एक OTP आएगा जिसे अगले पेज के बॉक्स में डालकर “Submit” बटन के ऊपर Click करना है। इतना करने के उपरांत आपका MyFab11 Account बनकर तैयार हो जायेगा।

My Fab 11 Login कैसे करे?

अपने स्मार्टफोन में MyFab11 खोलिए और “Log In” पर क्लिक करिए। अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर Enter करके “Send OTP” पर टैप करिए। आपको एक OTP मिलेगा, उसे डालकर “Submit” पर क्लिक कर दीजिए।

माय फैब 11 से पैसे कैसे कमाए 2024 | MyFab11 App Se Paise Kaise Kamaye?

माय फैब 11 से पैसे कैसे कमाए | myfab11 app se paise kaise kamaye

आपका अगर MyFab11 पर अकाउंट बन चूका है और वॉलेट में भी आपने पैसे एड कर लिए हैं तो आप MyFab11 से पैसे कमाने के लिए बिलकुल तैयार हैं। MyFab11 से पैसे कमाने के लिए आपको मैच की टीम बनानी होगी जिसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी आपको हमने निम्नलिखित दी है।

1. साइन अप कैश पाकर MyFab11 से पैसे कमाए

मायफैब11 से बिलकुल मुफ्त पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है। क्योंकि जब आप माय फैब 11 पर अपना नया अकाउंट बनाते हैं तो आपको उसी समय 100 रुपये का फ्री साइन अप बोनस मिलता है। इस कैश बोनस को आपको इसपर चल रहे किसी भी कैश प्राइज कांटेस्ट में एंट्री फीस भरने के लिए कर सकते हैं।

2. रेफ़रल प्रोग्राम से माय फैब 11 में पैसा कमाए

यह तो माय फैब11 से पैसे कमाने के लिए मेरा सबसे पसंदीदा तरीका है। यदि आपके साथ काफी लोग जुड़े हैं या आपकी ज्यादा जान पहचान है तो आप उनलोगों को MyFab11 पर Invite करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। माय फैब 11 के रेफरल प्रोग्राम में हर रेफ़र के 100 रुपये तो मिलते ही है इसके साथ जब वह व्यक्ति इसमें टीम बनाकर कांटेस्ट ज्वाइन करता है तो आपको उसका 25% कमीशन मिलता है।

आपको बता दूँ की MyFab11 पर आप जितने चाहे उतने लोगों को रेफ़र कर सकते हैं और Unlimited Earning कर सकते हैं। इसके अलावा जो आपको 25% कमीशन मिलते हैं वो पूरी लाइफटाइम के लिए मिलते रहेंगे।

3. फैन्टेसी टीम बनाकर MyFab11 में पैसे कमाए

आपने ड्रीम11 का नाम सुना ही होगा, बिलकुल उसी तरह से आप My Fab 11 App में अपनी Team बनाकर Cash Contest में भाग ले सकते हैं। जब आपके बनाई गयी टीम की रैंक टॉप 3 में आती है तो आपको 1 लाख से लेकर 5 लाख रुपये तक का नक़द इनाम मिलता है। यह कैश आपके Bank Account में मायफैब11 की तरफ से ट्रान्सफर कर दिया जाता है।

आपको यह भी बता दूँ कि यह एक नया फैन्टेसी एप्प है इसलिए इसमें आपको उतना कम्पटीशन नही मिलेगा जितना की बाकियों में मिलता है। इसलिए आप इसमें ज्यादा आसानी से पैसा जीत सकते है।

4. प्रोमोकोड डालकर मायफैब11 पर पैसा कमाए

माय फैब11 पर लगभग हर समय कोई न कोई ऑफ़र चलता रहता है। इन ऑफर्स में एक ऑफर कैश डिपाजिट पर 100% तक का कैशबैक देने का भी है। यदि आप इसमें 50 रुपये से ज्यादा पैसे डालेंगे तो आपको उतने ही अमाउंट एक्स्ट्रा मिलेंगे।

मान लीजिये आपने इसे ₹51 डिपाजिट किया तो आपको 50 रुपये उनकी तरफ से मिलेंगे, यानि आपके माय फैब 11 वॉलेट की बैलेंस ₹51+51 = 100 रुपये हो जायेगी। यु कहें तो आपको डिपाजिट करने पर इसमें डबल लाभ मिल रहा है।

5. लीडरबोर्ड पर रैंक लाकर My Fab11 App से पैसे कमाए

मायफैब11 पर जो प्लेयर ज्यादा एक्टिव है उसे लीडरबोर्ड में आने के चांस काफी ज्यादा रहते हैं। माय फैब 11 की तरफ से आप इनके साप्ताहिक Leaderboard में आकर बिलकुल फ्री में अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आपको बता दूँ की इसके लीडरबोर्ड में टॉप रैंक लाने पर आपको 50,000 रुपये का नक़द पैसा दिया जाता है। यह पैसा 100% रियल होता है, इससे आप अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर कर सकते हैं।

6. एफिलिएट पार्टनर बनकर MyFab11 से पैसा कमाए

यदि आप आपके पास अच्छे फोल्लोवर्स वाला टेलीग्राम चैनल अथवा सोशल मीडिया प्रोफाइल है, या आप एक युट्यूबर अथवा ब्लॉगर हैं तो आपको माय फैब 11 एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं। इस प्रोग्राम के तहत आपको हर रेफरल पर पैसे मिलेंगे और लाइफटाइम कमीशन भी मिलेगा। इस प्रोग्राम में आपको Cash Bonus नहीं बल्कि Real Money दिया जाता है जो कि पूर्ण रूप से Withdrawable होता है।




माय फैब एलेवेन रेफर करके पैसे कैसे कमाएं?

myfab11 refer earn

आप My Fab 11 App में कांटेस्ट जॉइन करने के साथ साथ अपने दोस्तों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं। मायफैब11 रेफ़र करने के आपको दो बड़े लाभ मिलते हैं। पहला यह कि रेफर करने पर तुरंत 100 रुपयों का कैश बोनस मिलता है और दूसरा फायदा यह है कि यदि वह व्यक्ति किसी भी कांटेस्ट को जॉइन करता है तो उसका आपको 25% कमीशन मिलेगा। यह लाभ आपको लाइफटाइम देखने को मिलते हैं। नीचे के स्टेप्स को फॉलो करके आप किसी को भी MyFab11 पर Invite करके पैसे कमा सकते हैं।

  1. सर्वप्रथम MyFab11 को अपने स्मार्टफोन में ओपन करें। 
  2. अब ऊपर बाएं साइड में दिख रहे थ्री डॉट वाले प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें। 
  3. कई सारे विकल्पों में आपको “Refer and Earn” का विकल्प दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है। 
  4. यहां पर आपको अपना Invite Code दिखेगा जिसे आप कॉपी कर सकते हैं। 
  5. अब जिस विधि द्वारा आप किसी को इनवाईट करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें जैसे WhatsApp और Telegram इत्यादि। 
  6. आप अब अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और दुसरे लोगों को अपना Referral Link भेज सकते हैं। आपको आईडिया बता दूँ कि मायफैब11 पर साइन अप करते समय अपने दोस्त से आप अपना “Invite Code” जरूर भरवाएं।

प्रो आईडिया: आप MyFab11 रेफ़र कोड को वेबसाइट, Social Media, टेलीग्राम ग्रुप इत्यादि में Share कर सकते है। इस विधि से कमाई करने की कोई सीमा नहीं है, आप Unlimited लोगों को Refer कर सकते हैं।



माय फैब11 में टीम कैसे बनाएं? | MyFab11 Kaise Khele

माय 11 सर्कल की तरह ही My Fab11 में टीम बनाने का तरीका काफी आसान है। इसमें आप 100 क्रेडिट को ध्यान में रखते हुए खिलाडियों, कप्तान और उप-कप्तान का चयन करने अपनी मायफैब11 टीम बना सकते हैं। आइये पुरे प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप जानते है;

  1. अपने मोबाईल में सबसे पहले MyFab11 एप को ओपन करें।
  2. होमपेज पर वर्तमान में जो मैच चल रहे होंगे वह शो हो रहे होंगे। ऊपर के सेक्शन में आप स्क्रॉल करके क्रिकेट, हैण्डबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल और फुटबॉल आदि जैसी गेम्स के विकल्प भी चुन सकते हैं। 
  3. आपको जिस मैच के लिए टीम बनानी है उस मैच पर क्लिक करें। 
  4. यहां पर “Create Team” के विकल्प पर क्लिक करें। 
  5. टीम बनाने के लिए आपको 100 Credits दिए जाएंगे और हर प्लेयर कुछ क्रेडिट के बराबर का होगा। आपको 100 क्रेडिट्स के अंदर अंदर आपको अपनी टीम बनानी होगी। 
  6. माय फैब 11 टीम बना लेने के बाद “Continue” के बटन पर क्लिक करें।
  7. आपको अब अपनी टीम के कपतान और वाइस कप्तान का चयन करना है। आपको बता दें कि आपका कप्तान प्लेयर यदि मैच में स्कोर करता है तो बाकी प्लेयर्स के मुकाबले आपको उसके 2 गुणा पॉइंट्स मिलते हैं और 1.5 गुणा पॉइंट्स आपको वाइस कप्तान के मिलते हैं। 
  8. कप्तान और वाइस कप्तान चुनने के बाद “Save के Button” पर आपको क्लिक करना होगा। 
  9. अगले पेज पर आपके सामने विभिन्न प्रकार के Contests इनके Prize Pool और Entry Fees दिख रहे होंगे। आप इसमें 5 रुपये वाले शुरुआती कांटेस्ट को चुन सकते हैं। आप जिस कांटेस्ट में आप भाग लेना चाहते हैं उसपर क्लिक करें। 
  10. आपके सामने अब एक पॉपअप बॉक्स ओपन होगा, यदि आप उस कांटेस्ट को जॉइन करना चाहते हैं तो “Join Contest” पर क्लिक करें। 
  11. इतना करने के बद अब आपने गेम को जॉइन कर लिया है। जैसे जैसे आपके खिलाडी स्कोर करते जाएंगे उसी तरह आपकी रैंकिंग बढ़ती जायेगी।

अधिक जानकारी: यदि आपकी रैंक अच्छी आती है तो आपके वॉलेट में पैसे आटोमेटिक ऐड हो जायेंगे। मैच के बाद आप अपना MyFab11 वॉलेट चेक कर सकते हैं।



मायफैब11 फैन्टेसी में पैसे कैसे ऐड करें?

myfab11 cash deposit

माई फैब इलेवन अप्प पर टीम बनाकर पैसे कमाने के लिए आपको कुछ पैसे डिपाजिट करने होते हैं। इसलिए आपको मालूम होना चाहिए कि कैसे हम MyFab11 वॉलेट में पैसे डाल सकते हैं। इसलिए हमने MyFab11 Wallet में Cash Add करने की विधि का उल्लेख किया है।

  1. सबसे पहले आपको MyFab11 एप को ओपन करना होगा। 
  2. ओपन करने के बाद ऊपर राइट साइड में “Add Cash” के विकल्प पर क्लिक करें। 
  3. एक नया पेज आपके सामने ओपन होगा। इसमें आप जितने Cash Deposit करना चाहते हैं वह अमाउंट डालिए। यदि आपके पास माय फैब 11 का कोई प्रोमो कोड है उसे “Promo Code” फील्ड में डालिए अन्यथा आप इसे खाली भी छोड़ सकते हैं। 
  4. सब-कुछ देख-ताख लेने के बाद “Add Cash” के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  5. आप मायफैब11 में अलग-अलग पेमेंट माध्यम से पैसा डाल सकते हैं जैसे कि UPI एड्रेस, डेबिट कार्ड,  क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम वॉलेट, फोनपे, अमेज़न पे आदि। 
  6. इसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। अंत में पेमेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके माय फैब ११ वॉलेट में पैसे ऐड हो जाएंगे।

अतिरिक्त जानकारी: इसमें आपक चाहें तो केवल 1 रुपये भी डिपाजिट कर सकते हैं। जब आप MyFab11 वैलेट में पहली बार ₹50 से ऊपर पैसा डालते हैं तो आपको 100% Cash Back मिलेगा। एक बात और इसमें कैश डिपाजिट करने से पहले आपको अपनी ईमेल को वेरीफाई करना होगा।



माय फैब ११ एप्प से पैसे कैसे निकालें?

अगर आप MyFab11 App द्वारा Winning Balance को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी वेरिफिकेशन के साथ-साथ आपकी KYC भी हुई होनी चाहिए। उसके बाद निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने Winning Amount को Withdraw कर सकते हैं;

  1. सबसे पहले अपने मोबाईल में MyFab11 के एप को ओपन करें। 
  2. एप ओपन होने के बाद नीचे राइट साइड में “My Balance” विकल्प वाले Icon पर क्लिक करें। यहां पर आपको “Withdraw” का ऑप्शन दिख रहा होगा उसपर क्लिक करें। 
  3. आपके सामने अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको पैसा निकालने की जानकारी भरनी होगी। सबसे पहले आपको वह राशि भरनी है जो आपको अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करनी है। 
  4. उसके बाद Withdrawal विकल्प का चयन करना है जैसे कि Paytm, Bank Account और UPI आईडी। यदि आप तुरंत ही पैसे प्राप्त करना चाहते हैं तो “Instant Withdrawal” के विकल्प पर क्लिक करें। परंतु आपको बता दें कि इसके लिए आपको कुछ शुल्क देना पड़ता है। 
  5. सारी जानकारी भर देने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक कन्फर्म करने के लिए बॉक्स ओपन होगा जिसे आपको कन्फर्म करना है। 
  6. इतना करने के बाद आपके द्वारा निकाले गए पैसे 3 से 5 दिनों के अंदर आपके बैंक खाते में जमा हो जाएंगे।

इसे नोट करिए: आप इस फैन्टेसी ऐप में 100 रुपए से कम की राशि नहीं निकाल सकते हैं। मायफैब11 मिनिमम विथड्रावल अमाउंट 100 रुपए है।



मायफैब11 गेम अप्प में KYC कैसे करें?

myfab11 kyc verification

जैसा की हर फंतासी गेमिंग अप्प में आपको KYC करना पड़ता है वैसे ही अगर हम MyFab11 एप में जीते हुए पैसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके MyFab11 खाते की KYC वेरिफिकेशन होना जरूरी है। आगे हमने MyFab11 में KYC करने की प्रक्रिया आपको बताई है।

  1. KYC प्रोसेस स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले MyFab11 App को अपने मोबाईल में ओपन करें। 
  2. अब नीचे Right साइड में वॉलेट वाले “My Balance” के आइकॉन पर क्लिक करें। 
  3. यहां पर आपको “Verify Now” का विकल्प दिख रहा होगा, इसपर क्लिक करें। 
  4. यदि आपने ईमेल आईडी वेरीफाई नहीं किया है तो सबसे पहले OTP के द्वारा ईमेल आईडी को वेरीफाई करना होगा। 
  5. अब ऊपर बीच में “PAN के विकल्प” पर क्लिक करना होगा। अब आप अपना वह नाम डालें जो PAN कार्ड पर लिखा हुआ है, पैन कार्ड नंबर डालिए और अपना Date Of Birth इंटर करिए। इसके बाद अपने PAN Card की फोटो लेकर अपलोड करें।
  6. सारी जानकारी सही-सही भरने के बाद “Submit for Verification” के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

अब आपकी KYC के लिए आपकी जानकारी के लिए सब्मिट हो चुकी है। यदि आप सारी जानकारी सही-सही डालते हैं तो आपकी KYC कुछ ही समय में सफल हो जाएगी। मायफैब 11 एप्लीकेशन में Successful KYC के बाद आप जीते हुए पैसे Withdraw करने के लिए Eligible हो जाते हैं।



माय फैब इलेवन में बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें?

myfab11 bank account

आप अगर MyFab11 से जीते हुए पैसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो पहले आपको अपने बैंक की डिटेल्स MyFab11 एप्प में Add करनी होगी। माय फैब11 में बैंक डिटेल्स को ऐड करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।

  1. अपने मोबाईल में सबसे पहले MyFab11 के अप्प को ओपन करें। 
  2. अब नीचे दाएं तरफ “My Balance” वाले Wallet के आइकॉन पर क्लिक करें। 
  3. यहां पर ऊपर आपको कई विकल्प दिखेंगे जिसमे से आपको “Verify Now” अथवा “Update Bank Details” वाले विकल्प पर क्लिक करना है। 
  4. नए पेज में आपको “Bank” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसमें आप अपने बैंक खाते की जानकारी जैसे कि बैंक खाता नंबर, IFSC कोड और खाता धारक का नाम आदि भर सकते हैं।
  5. इसके नीचे के आप्शन में आप चाहें तो अपना पेटीएम नंबर और UPI आईडी भी भर सकते हैं। 
  6. जानकारी भरने के बाद आपका Bank Account कुछ ही Moment में वेरीफाई हो जायेगा। इसके बाद आप MyFab11 पर जीते हुए पैसे को Withdraw करने के लिए पूरी तरह से Eligible हो जाते हैं।

याद रखिए: माय फैब 11 अप्प में Bank Account जोड़ने से आपको अपना Email और PAN को वेरीफाई करना होगा। इन्हें Verify किये बगैर आप बैंक अकाउंट लिंक नही कर सकते।

मायफैब11 एप रेफर कोड

आपके पास यदि रेफर कोड नहीं है तो आप हमारा MyFab11 Referral Code डाल सकते हैं। हमारा रेफ़र कोड HJAJAHADHI17 है जिसे भरकर फ्री 100 रूपये साइन आप बोनस प्राप्त कर सकते हैं। इस बोनस अमाउंट का इस्तेमाल आप सभी स्पोर्ट कांटेस्ट के लिए एंट्री फीस भरते समय कर सकते हैं।

आपको बता दूँ कि किसी भी मायफैब11 Refer Code को आपको साइन अप करते समय इस्तेमाल करना होता है। अकाउंट बना लेन के बाद इसका इस्तेमाल करके मुफ्त Cash Bonus लेने का कोई विकल्प नहीं मिलता है।



माई फैब इल्हेवन की विशेषताएं

MyFab11 एप की हमें बहुत सारी विशेषताएं देखने को मिलती हैं जिनमें से कुछ विशेषताओं के बारे में जानकारी हम आपको निम्नलिखित दे रहे हैं;

  • इस एप पर साइन अप करने पर आपको 100 रूपये का बोनस मिलता है। 
  • नए होने की वजह से यहां पर आपको कम कंपीटिशन मिलेगा। 
  • फ़िलहाल 75 लाख से भी ज़्यादा लोग MyFab11 Fantasy App इस्तेमाल कर रहे हैं। 
  • इस एप में जीते हुए पैसों को आप तुरंत अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं। 
  • कांटेस्ट को जॉइन करने के साथ Refer एंड Earn प्रोग्राम से भी आप पैसे कमा सकते हैं। 
  • आसान UI होने की वजह से कोई भी इस एप को आसानी से चला सकता है। 
  • आप इसमें पेटीएम, UPI और Bank Account जैसे तीन तरीकों से अपने पैसे प्राप्त कर सकते हैं। 
  • इस एप में आप क्रिकेट के मैचों के लगभग सभी गेम्स को जॉइन कर सकते हैं।
  • आप 2 लाख रूपये प्रति घंटे इस एप में पैसे निकाल सकते हैं।
  • यह ऐप भी जीत 11 और माय टीम 11 की तरह ही 100% सुरक्षित और लीगल है

क्या MyFab11 App Safe और Legal है?

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेटर Sanju Samson इस एप के ब्रांड एम्बेस्डर हैं। इसलिए इस एप को सुरक्षित कहा जा सकता है। साथ ही इस एप के प्रति Withdrawal या किसी और मुद्दे के लिए इंटरनेट पर किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं की गई है जिससे इस एप की विश्वसनीयता और भी बढ़ जाती है।



माय फैब ११ कस्टमर केयर नंबर

यदि आपको MyFab11 App को चलाने में या किसी अन्य चीज़ में समस्या आती है या फिर कोई शिकायत है तो आपक इनके Helpline और Support ईमेल एड्रेस पर डायरेक्ट मेल करके समाधान पा सकते हैं। नीचे हम इनके Customer Support का पता दे रहे हैं;

  • ऑफिसियल ईमेल पता: help@myfab11.com
  • वेबसाइट का एड्रेस: myfab11.com
  • मायफैब11 ऑफिस का पता: राजरहाट, 2A, 6वां फ्लोर, इकोस्पेस बिज़नेस पर प्रेमिसेस, AA II, कोलकाता, वेस्ट बंगाल (700156)

यदि आप अपने समस्या का फ़ौरन समाधान करना चाहते हैं तो मायफैब11 को ओपन करिए, मोर टैब में जाइये, कांटेक्ट अस पर क्लिक करके रेज टिकेट में अपनी प्रॉब्लम लिखकर सबमिट कर दें

सवाल जवाब – My Fab 11 App Download

आगे मैंने माय फैब 11 ऐप के बारे में सबसे ज्यदा पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर दिया हुआ है। क्योंकि मै नहीं चाहता की आपके मन में MyFab11 से पैसे कैसे कमाए से संबधित कोई भी सवाल रहे।

क्या My Fab 11 पर मुफ्त Bonus मिलता है?

जी हाँ मिलता है, यदि आप हमारे या किसी के Invite Link से इस फैन्टेसी अप्प को इनस्टॉल करेंगे तो आपको मुफ्त 100 रुपये का Cash मिलेगा। यह पैसा सभी Prize Contest ज्वाइन करने में काम आता है।

माय फैब 11 एप का रेफरल कोड क्या है?

साइन अप करके फ्री बोनस हासिल करने के लिए MyFab11 एक Referral Code देता है जिसका इस्तेमाल करने पर हमे मुफ्त में ₹100 मिलते हैं। आपके फायदे के लिए इस लेख में हमने Refer Code दिया हुआ है।

माय फैब 11 के ब्रांड एंबेसडर कौन है?

भारतीय क्रिकेटर और विकेट कीपर संजू सैमसन वर्तमान में MyFab11 के ब्रांड एंबेसडर हैं। यही वो इंडियन खिलाड़ी हैं जो माय फैब11 को प्रमोट करते हैं।

कहां से My Fab 11 इंस्टॉल कर सकते हैं?

चुकी यह पैसा कमाने वाला गेम गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है, इस वजह से आपको MyFab11 App को इसकी अधिकारिक वेबसाइट (myfab11.com) से हासिल करना पड़ेगा।

क्या MyFab11 एप लीगल है?

जी हाँ! MyFab11 एप भारत मे लीगल है और इसमें फैंटसी गेम को खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं।

मायफैब11 में कोई समस्या आने पर क्या करें?

MyFab11 में कोई भी समस्या आने पर आप इनकी ईमेल आईडी “help@myfab11.com” पर मेल कर सकते हैं। इनका कस्टमर सपोर्ट आपकी समस्या का समाधान जरूर निकालेगा।

माय फैब 11 एप्प Real है या Fake?

आप निश्चिन्त रहिये, क्योंकि इस ब्लॉग पर हम किसी भी Fake App अथवा Game की जानकारी नहीं देते हैं। आपको क्लियर कर दूँ कि MyFab11 एक 100% रियल, सही और भरोसेमंद Fantasy अप्प है।

न्यूनतम कितने रुपये हम MyFab11 से निकाल सकते हैं?

इस फैन्टेसी स्पोर्ट अप्प का मिनिमम विथड्रावाल अमाउंट यानि न्यूनतम निकासी की राशि मात्र 100 रुपये है। यानि आप इससे 100 रुपये से कम पैसे नहीं Withdrawal कर सकेंगे।

मायफैब11 एप्प का अपडेट वर्शन कैसे रिसीव करते हैं?

यदि MyFab11 App का Update आया होगा और आप उस वक़्त आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो एक पॉपअप खुलेगा जिसमे MyFab11 Update करने को कहा जायेगा। उस बटन पर क्लिक करते ही My Fab 11 App Update होना शुरू होगा और इसके बाद यह प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा।

निष्कर्ष

ऑनलाइन फैंटसी गेम के क्षेत्र में MyFab11 दिन ब दिन प्रचलित हो रहा है। आप यदि क्रिकेट के खेल का अच्छा ज्ञान रखते हैं तो आपको भी यह एप जरूर ट्राई करना चाहिए। एप के आसान यूज़र इंटरफेस होने की वजह से आपको इसे चलाने में कोई दिक्कत भी नहीं होगी।

आपने My Fab 11 App Download और MyFab11 से पैसे कैसे कमाए के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर ली है। आप अब बेझिझक माय फैब 11 एप में फैंटसी गेम खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

आपको यह लेख अगर पसंद आता है तो My Fab 11 Fantasy App को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। यदि कोई सवाल है तो कमेंट में पूछें।

Leave a Comment