RozDhan App Se Paise Kaise Kamaye 2024 (रोज ₹ 99 कमाए)

इंटरनेट पर पैसे कमाने के लिए वैसे तो बहुत सारे एप मौजूद हैं लेकिन इनमें से अधिकांश एप या तो फेक होते हैं या फिर इनसे ना के बराबर कमाई होती है। इस वजह से काफी सारे लोग इंटरनेट से सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले एप्स इस्तेमाल करने से कतराते हैं।

लेकिन आज हम इस लेख के माध्यम से एक ऐसे विष्वसनीय एप के बारे में बताने वाले हैं जिसमें हम बहुत सारे तरीकों से रियल कैश कमा सकते हैं। इस एप्लीकेशन का नाम रोजधन या फिर रोज अर्न 99 ऐप है। इससे आप रोजाना कम-से-कम 99 रुपये आराम से कमा सकते हैं।

रोजधन एप | rozdhan app se paise kaise kamaye

इस लेख में हुम आपको RozDhan App Se Paise Kaise Kamaye के लिए तरीके बताएँगे, इसे प्राप्त करने, साइन अप करने और रेफ़रल कोड की जानकारी देने के साथ। इसलिए आपके अनुरोध है की इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक अवश्य ही पढ़ें।

Table of Contents

RozDhan एप क्या है?

रोजधन यानि रोज अर्न 99 एक मशहूर ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए एप्प है जिसमें हम बहुत सारे तरीकों से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। गूगल प्लेस्टोर पर इस एप को एक करोड़ से भी ज़्यादा बार इंस्टाल किया जा चूका है और हर दिन इसकी यूजर की संख्या बढ़ती ही जा रही है। 

इस बात से आप RozDhan एप की प्रचलितता का अंदाज़ा लगा सकते हैं। RozDhan एप का यूज़र इंटरफेस काफी सिंपल है जिसकी वजह से इस एप को इस्तेमाल करना आसान हो जाता है और महीने के हज़ारों रूपये इस एप से आप आराम से कमा सकते हैं।

रोज धन एप हासिल करने पर ही आपको फ्री साइन अप बोनस प्रदान करता है जिसे हम हमारे RozDhan में निश्चित राशि हो जाने पर अपने पेटीएम खाते में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। आर्टिकल पढ़कर, दोस्तों को शेयर करके और गेम खेलने जैसे बहुत सारे तरीकों से आप RozDhan से पैसे कमा सकते हैं। इसलिए यदि आप ऑनलाइन किसी पैसे कमाने वाले एप की तलाश कर रहे हैं तो आपको RozDhan एप को जरूर ट्राई करना चाहिए।

रोजधन एप की अधिक जानकारी

ऐप यूजर संख्या1.56 करोड़ से ज्यादा
रेटिंग3.9+ स्टार
साइन-अप ऑफरतुरंत 0 रुपये मिलेंगे
रोजधन डाउनलोडयहाँ पर क्लिक करिये
रेफ़र एंड अर्न सिस्टम₹8.5/इनवाईट (अनलिमिटेड कमाई)
इनवाईट कोडलिंक का इस्तेमाल करिए
मिनिमम विथड्रावलसिर्फ 200 रूपए
पेमेंट आप्शनपेटीएम वॉलेट ट्रान्सफर

RozDhan App डाउनलोड कैसे करें?

rozdhan app se paise kamane ka tarika

रोज धन एप से यदि आप पैसे कमाना चाहते हैं तो इसे आपके मोबाईल में इंस्टॉल करना होगा। रोज़धन एप को हासिल करने की सारी प्रक्रिया हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं।

  1. अपने मोबाईल के गूगल प्लेस्टोर पर जाएं और उसमें RozDhan लिखकर सर्च करें।
  2. सर्च करने के बाद आपको RozDhan से संबंधित बहुत सारे एप दिख रहे होंगे जिसमें से सबसे ऊपर जो RozDhan एप्प है उसपर आपको क्लिक करना है।
  3. आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें RozDhan एप की सारी जानकारी उपलब्ध होगी। RozDhan एप को रिसीव करने के लिए इसमें दिए गए Install के बटन पर क्लिक करें।
  4. अब RozDhan एप आपके मोबाईल में आना होना शुरू हो जाएगा जिसके Install होने के बाद इसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

रोज धन में अकाउंट कैसे बनाए?

roj earn 99 app se paise kaise kamaye

रोज अर्न 99 एप में पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी है इसमें हमारा अपना Account ID होना ताकि यूज़र्स की इसमें पहचान हो सके और किसी भी यूज़र को कोई समस्या ना आए। रोजधन एप में Account Create करने की प्रक्रिया काफी आसान है जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  1. अपने मोबाईल में सबसे पहले RozDhan एप को ओपन करें।
  2. एप को ओपन करते ही आपको कुछ भाषाओं के विकल्प दिख रहे होंगे। आप जिस भाषा में इस एप को इस्तेमाल करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें।
  3. यहां पर साइन अप करने के लिए आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमें आप गूगल अकाउंट या फिर फेसबुक खाते द्वारा इस एप में साइन अप कर सकते हैं। आप जिस भी तरीके से साइन अप करना चाहते हैं उसके विकल्प पर क्लिक करदें।
  4. साइन अप की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका खाता सफलतापूर्वक बन जाएगा जिसके बाद आपको 100 रुपये तक का मुफ्त साइन अप बोनस भी प्राप्त हो जाएगा।

RozDhan ऐप में लोगिन कैसे करें?

कभी कभार किसी कारणवश हमें RozDhan एप को रिमूव करना पड़ता है जिसके बाद हमारा अकाउंट लोग-आउट हो जाता है। कई लोगों को बाद में इस एप को Install करने के उपरांत लॉगिन करने का तरीका नहीं मालूम होता इसलिए हम आपको RozDhan में लॉगिन करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

  1. सर्वप्रथम RozDhan एप को अपने मोबाईल में ओपन करलें।
  2. भाषा का चयन करने के बाद आपको साइन अप करने के विकल्प दिखेंगे।
  3. आपको इसमें से नीचे दिखाई दे रहे “Login Here” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  4. आपने जिस माध्यम से इस एप में अकाउंट बनाया है उसी माध्यम से आप इसमें लॉगिन कर सकते हैं। यदि आपके अपना मोबाइल नंबर डाला हुआ है तो इसे इंटर करके OTP वेरीफाई करिए।
  5. अब आप RozDhan में लॉग इन हो चुके होंगे और इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

रोजधन एप इनवाइट कोड

RozDhan एप पर साइन अप करने पर हमें 25 रुपये तो मिलते ही हैं लेकिन इसके अलावा जब आप हमारे Refer Code को इस्तेमाल करते हैं तो उसके भी आपको एक्स्ट्रा 75 रुपये तक मिलेंगे।

इंस्टेंट 25-75 पाने के लिए आप हमारा रोजधन इनवाईट कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। ज़्यादा पैसे कमाने के लिए आपको अपना रेफ़र लिंक मिलेगा उसका भी इस्तेमाल करें।



RozDhan App Se Paise Kaise Kamaye (रोजधन से पैसा कमाने के तरीके 2024)

हम पहले ही आपको जानकारी दे चुके हैं कि RozDhan App में हम बहुत सारे फ्री तरीकों से रियल पैसे और Paytm Cash कमा सकते हैं। अब हम आपको इन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी जानकारी निम्नलिखित है।

  • रोजधन पर Invite करके पैसे कमाए
  • फ्री साइन बोनस प्राप्त कर RozDhan से पैसा कमाए
  • आर्टिकल लिखकर Roz Earn 99 से पैसे कमाए
  • डेली ऐप ओपन करके रोजधन से रियल मनी कमाए
  • विज्ञापन देखकर RozDhan App पैसे कमाए
  • रेफेरल कोड डालकर रोज धन ऐप में कमाई करें

अभी हमे रोज धन एप्प से कमाए के सबसे टॉप और आसन तरीके बताये। आइये अब Roz Dhan से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं के सारे तरीकों को डिटेल्स में जानते हैं।

1. साइन अप कैश लेकर RozDhan App से पैसे कमाए

rozdhan app se paise kaise kamaye

जैसे ही आप RozDhan एप को हासिल करके उसमें अपना नया अकाउंट बनाते हैं तो आपको इसके लिए 25-100 रूपये तक का बोनस मिलता है। यह बोनस आपके RozDhan वॉलेट में जमा हो जाता है जिसे आप न्यूनतम राशि हो जाने पर अपने पेटीएम खाते में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

2. इनवाईट प्रोग्राम द्वारा RozDhan Me Paise Kamaye

rozdhan refer karke paisa kaise kamaye

RozDhan एप को यदि आप अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ शेयर करते हैं और आपका दोस्त आपके लिंक से यदि इस एप पर अकाउंट बनाता है तो उसके लिए आपको साइन अप बोनस के रूप में 1500 कॉइन मिलते हैं। इसके बाद जब आपका दोस्त आपके रेफर कोड को RozDhan एप में डालता है तो उसके भी आपको 1500 कॉइन मिलते हैं। एप के Invite & Earn सेक्शन में आप अपना रेफर कोड प्राप्त कर सकते हैं।



3. डेली चेक-इन करके रोज धन पर पैसे कमाए

रोजधन एप से पैसा कैसे कमाए

पैसे कमाने के लिए यह विकल्प आपको सबसे ऊपर ही दिखता है। इसमें आपको Check-In के बटन पर केवल क्लिक ही करना होता है जिसके बाद आपको कुछ कॉइन मिल जाते हैं। आपको बता दें कि यह कार्य आप एक दिन में केवल एक बार ही कर सकते हैं।

4. डेली टास्क कंप्लीट करके RozDhan Se Paisa Kamaye

rozdhan app par paise kaise kamaye

रोज अर्न 99 एप्प में जब आप “Earn Money” के सेक्शन में जाते हैं तो आपको विभिन्न प्रकार के टास्क देखने को मिलते हैं। पैसे कमाने के लिए आपको इन Tasks को पूरा करना होता है। आपको हर एक Task पूरा करने पर रोजधन आपके कुछ Coins देता है। जोकि पूरी तरह से Paytm Cash होते हैं।

रोज अर्न 99 एप्प में एक्टिविटी करके Earning करने के लिए 4 प्रकार के Tasks होते हैं;

  1. प्राइम टास्क
  2. हाई पेआउट टास्क
  3. न्यू यूजर टास्क
  4. इंस्टेंट कैश टास्क

इन Tasks के आगे कॉइन भी लिखे होते हैं जितने आपको टास्क पूरा करने पर मिलने वाले हैं। यह टास्क काफी आसान होते हैं जैसे कि एप हासिल करना, वेबसाइट में रजिस्टर करना और किसी एप में अकाउंट बनाकर KYC करना आदि।



5. न्यूज़ पढ़ और लिखकर रोजधन एप से पैसे कमाए

यदि आप लिखने का शौक रखते हैं तो आपके लिए यह पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है। असल में RozDhan में WeMedia Program है जिसे आप जॉइन कर सकते हैं। इसके तहत आपको मनोरंजन, खेल और लोकल जैसी अलग अलग केटेगरी हैं जिनके लिए आप न्यूज़ लिख सकते हैं। RozDhan एप में न्यूज़ लिखकर पब्लिश करने पर एप द्वारा आपको कॉइन प्रदान किये जाते हैं।

6. ऑनलाइन गेम खेलकर RozDhan Se Paise Kamaye

how to earn money from rozdhan app in hindi

रोज धन Earn Money के सेक्शन के साथ ही आपको इसमें “Games” का विकल्प दिखता है जिसपर क्लिक करने पर आपको बहुत सारे घर बैठे पैसे कमाने वाले गेम्स मिलते हैं। आप इन गेम्स को खेलकर अपना मनोरंजन तो कर ही सकते हैं साथ ही साथ आप इसमें बास्केटबॉल, क्रिकेट, फ्रूट स्लाइस, लूडो जैसे 30+ गेम्स खेल सकते हैं। ज़्यादातर लोग RozDhan एप में लूडो गेम खेलकर पैसे कमाना ज़्यादा पसंद करते हैं।



7. आर्टिकल शेयर करके रोज अर्न 99 एप से पैसा कमाए

RozDhan एप में आपको बहुत सारे खेलों, मनोरंजन और विशेष केटेगरीज़ में आर्टिकल मिलते हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं और अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं। पढ़ने के साथ-साथ जब इन आर्टिकल्स को आप शेयर करते हैं तो इसके लिए आपको कॉइन दिये जाते हैं जो वॉलेट में जुड़ जाते हैं।

8. फ्री विज्ञापन देखकर RozDhan Me Paise Kamaye

पैसे कमाने के यह विकल्प आपको “Earn Money” के सेक्शन में दायें तरफ मिलता है। इसपर क्लिक करने पर आपको कुछ सेकंड का एड दिखता है जिसे आप देख सकते हैं। निश्चित समय पूरा होने पर एड के सबसे ऊपर आपको क्रॉस का आइकॉन दिखने लगेगा जिसपर एड को हटाने के लिए आपको क्लिक करना होगा। इस प्रकार निश्चित समय तक एड देखकर RozDhan से आप पैसे कमा सकते हैं।


रोज़ अर्न 99 एप विडियो इन हिंदी – RozDhan Se Paisa Kamaye 2022


RozDhan एप में अपने दोस्तों को Invite कैसे करें?

rojdhan invite program

रोज धन मोबाइल एप को शेयर करने के बाद आपका Invitee जब इस एप को प्राप्त करके इसमें रजिस्टर करता तो उससे आपको कुछ कॉइन मिलते हैं जिससे आपकी कमाई होती है। इसलिए आपका इस प्रक्रिया के बारे में जानना और भी महत्त्वपूर्ण हो जाता है। यह सारी प्रक्रिया निम्नलिखित हमने आपको बताई है।

  1. अपने दोस्तों को Invite करने के लिए सबसे पहले आपको RozDhan एप को अपने मोबाईल में ओपन करना होगा।
  2. यहां पर सबसे निम्न मेन्यू बार में आपको Me का विकल्प दिखाई देगा उसपर क्लिक करें।
  3. इस पेज पर आकर आपको “Invite Friends” का बटन दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
  4. आपको अब इस पेज पर अपने दोस्तों को Refer करने की सारी जानकारी मिल जाएगी। इसमें Refer Now पर क्लिक करने के पश्चात आप कई तरीकों से अपने Contacts के साथ अपना रेफ़रल लिंक शेयर कर सकते हैं।


रोज धन एप से पैसे कैसे निकालें?

rozdhan withdrawal process

जब आपके RozDhan एप के वॉलेट में निश्चित राशि पूरी हो जाती है तो आप उन पैसों को Withdraw कर सकते हैं। RozDhan से अपने पैसों को Withdraw करने की सारी प्रक्रिया काफी आसान है जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  1. सर्वपर्थम अपने मोबाईल में RozDhan एप को ओपन करलें।
  2. एप के ओपन होने पर मेन्यू बार के सबसे दायें तरफ Me के विकल्प पर क्लिक करें।
  3. यहां पर Coins के साथ ही आपको My Balance का सेक्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
  4. इस पर आपके द्वारा कमाए गए सारे पैसों की जानकारी होगी जिसके साथ ही Withdraw का बटन भी होगा, उसपर क्लिक करदें।
  5. इसके बाद आपको अपना पेटीएम नंबर वॉलेट के साथ जोड़ना होगा। इसके लिए नीचे To Paytm के विकल्प पर क्लिक करें जिसके बाद आपको कुछ जानकारी भरनी है। इसमें अपना असली नाम, पेटीएम नंबर और मोबाईल नंबर भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करदें। सत्यापन के बाद आपका पेटीएम नंबर RozDhan वॉलेट के साथ जुड़ जाएगा।
  6. अब वापिस इस पेज पर आकर आप Withdraw पर क्लिक करते हैं तो राशि भरके अपने पैसों को एक क्लिक में पेटीएम खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Roz Dhan ऐप कैसे चलाएं?

पहली पर इस्तेमाल करते समय रोजधन ऐप को यूज़ कर थोड़ा अटपटा लगता है। इसलिए हम आप इसके मुख्य फीचर्स का इस्तेमाल कैसे किया जाता है का तरीका बता रहे हैं।

  • होम पेज: यह रोज धन का डिफ़ॉल्ट पेज है इसमें आपको न्यूज़, गेम्स, चेक-इन इत्यादि के विकल्प दिखाई देते हैं।
  • अर्न मनी टैब: इस सेक्शन में आपको ऐप/गेम इनस्टॉल करके पैसे कमाने के विकल्प देखने को मिलते हैं। साथ ही आप अपनी इनकम भी देख सकते हैं।
  • मी/प्रोफाइल टैब: इस सेक्शन में आप अपने इनकम हिस्ट्री, Invite Program, प्रोफाइल, Coins, Messages देख सकते हैं, मैनेज कर सकते हैं।
  • गेम सेक्शन: इस पेज में आपको तक़रीबन 30 अलग-अलग गेम्स मिलेंगे जिन्हें खेलकर रोजधन से पैसा कमाया जा सकता है।
  • न्यूज़ टैब: यहाँ पर हर तरह के न्यूज़ आर्टिकल पढ़कर Roz Dhan App द्वारा Money Earn कर सकते हैं।
  • चेक-इन फीचर: आपको इस एप्प को Daily ओपन करना है और इस आप्शन में जाकर Check In पर क्लिक करना है। आपके मुफ्त के Coins हर दिन मिलेंगे।
  • इनवाईट एंड अर्न प्रोग्राम: यह विकल्प आपको प्रोफाइल वाले सेक्शन में मिलेगा। इसके ज़रिये लोगों को Refer करके आप प्रति रेफ़र 8.5 रुपये तक अनलिमिटेड Earning कर सकते हैं।


रोज़ अर्न 99 एप की मुख्य विशेषताएं

रोज धन एप के वैसे तो बहुत सारे फीचर्स हैं परंतु निम्नलिखित हम कुछ मुख्य और बेहद खास फीचर्स के बारे में नीचे उल्लेख करने जा रहे हैं।

  • RozDhan एप 7 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है जिसमें से आप अपनी सहूलत के हिसाब से किसी भी भाषा का चयन कर सकते हैं। 
  • एप में साइन अप करते ही आपको 50-100 रूपये का बोनस प्राप्त होता है। 
  • जब किसी को इस एप को शेयर करते हैं तो हर Refer पर हमें इसके 1250 कॉइन मिलते हैं जिसे बाद में हम असली पैसों में भी तब्दील कर सकते हैं। 
  • वॉलेट में 200 रूपये हो जाने पर पेटीएम के माध्यम से आप अपनी कमाई को प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस एप में आपको मनोरंजन, लोकल और क्रिकेट जैसी केटेगरी के आर्टिक्ल देखने को मिलते हैं जिसे आप पढ़ सकते हैं और शेयर करके पैसे भी कमा सकते हैं।
  • आर्टिकल के अलावा RozDhan एप में बहुत सारी गेम्स भी हैं जिन्हें आप खेलकर अपना मनोरंजन तो कर ही सकते हैं साथ ही आप पैसे भी कमा सकते हैं।

सवाल जवाब – RozDhan Se Paise Kamaye

रोज धन अप्प को लेकर आपके मन में नीचे दिए सवाल ज़रूर आते होंगे। इसलिए हमे इसपर Earning करने से संबधित सभी अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर को पेश किया हुआ है।

रोजधन में डेली कितना पैसा कमा सकते हैं?

जैसा की रोज़ धन एप्प को लोग Roj Earn 99 नाम से भी जानते हैं। इसका मलतब की आप रोजधन अप्प से हर दिन न्यूनतम 99 रुपये तो कमा ही सकते हैं। इसके साथ अगर आप इसके सारे तरीके अपनाएंगे तो 150 रुपए डेली कमाई कर सकते हैं।

रोज धन से कमाने का सबसे बढ़िया तरीका कौन सा है?

अपने दोस्तों को Refer करना पैसे कमाने के लिए RozDhan में सबसे बढ़िया तरीका है। इसके साथ अगर आपके पास समय की कमी नहीं तो आप इसपर विडियो Ad देखकर और News पढ़कर भी बढ़िया कमाई कर सकते हैं।

क्या RozDhan ऐप Fake या फिर Real है?

आपको बता दूँ की RozDhan एक Real एप है जिसके Earning Proof आप इंटरनेट पर देख सकते हैं। रोजधन पिछले कई सालों से Earning का सोर्स बना हुआ है, कभी किसी ने Payment के मामले में इसकी शिकायत नहीं की। अतः रोजधन कोई Fraud अप्प नहीं है यह 100% Safe और सही है।

रोज अर्न 99 एप में कितने कॉइन का एक रुपया होता है?

आप रोज धन एप्प पर जितने भी तरीकों से कमाई करते हैं आपके उसके Coins मिलते हैं जिन्हें आप Paytm Cash में तब्दील कर सकते हैं। फ़िलहाल RozDhan में 250 कॉइन हो जाने पर हमें 1 रुपया मिलता है। यानी 1 रूपया = 250 रोज़ धन Coins होता है।

RozDhan ऐप किस देश का है?

रोज धन पूरी तरह से भारत देश का एप है जिसे भारतीय कंपनी द्वारा ही बनाया गया है। हम क्लियर नहीं है लेकिन इसे साल 2017 के आसपास लांच किया गया था।

रोजधन एप का Minimum Withdrawal अमाउंट कितना है?

रोजधन ऐप का न्यूनतम पेआउट अमाउंट मात्र 200 रूपये है जिसे आप पेटीएम वॉलेट कैश के रूप में Withdraw करके प्राप्त कर सकते हैं।

रोज धन एप्प में कितना भाषाएँ उपलब्ध है?

आप RozDhan App का इस्तेमाल 7 भाषाओँ में में कर सकते हैं। रोज धन हिंदी, इंग्लिश, तमिल, कन्नड़, मलयालम, मराठी और तेलगु भाषा सपोर्ट करता है।

RozDhan App से रोजाना के कितने पैसे कमा सकते हैं?

यदि आप हर रोज 2 से लेकर 4 घंटे रोजधन एप्प के लिए देंगे तो आप 1 दिन में आराम से ₹750 से ₹150 के आसपास कमा सकते हैं। यानि की आप बड़ी ही आसानी से अपने फ्री टाइम में रोज धन अप्प से हर दिन ₹90 अर्न कर सकते हैं।

निष्कर्ष

जो लोग स्टूडेंट हैं और कुछ मासिक पॉकेट मनी कमाने का ज़रिया तलाश रहे हैं तो उनके लिए Roz Dhan एक सबसे बढ़िया माध्यम है। उपरोक्त हमने RozDhan से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीकों के बारे में जानकारी दी है जिसमें से आप कोई भी तरीका अपना सकते हैं। 

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। यदि इस लेख में दी गयी जानकारी आपको पसंद आती है तो इस RozDhan App Se Paise Kaise Kamaye आर्टिकल को अपने जान-पहचान के लोगों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी रोजधन एप का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकें।

Leave a Comment