सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप 2024 (डेली ₹1400 कमाए)

सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप (भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाले):- कुछ साल पहले जब भारत में लॉकडाउन लगा तब से अधिकांश लोगों को पैसे कमाने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है। कई लोगों की नौकरियां छूट चुकी हैं और लोग अपने परिवार की छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं।

सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप

आज आपके के लिए हम आपके लिए भारत में नंबर 1 सबसे ज्यादा Paise Kamane Wala App की लिस्ट पेश कर रहे हैं। ताकि आप इन पैसा कमाने के ऐप्स को इस्तेमाल करके रोजाना 1400 से 5000 रुपए तक कमा सकें।

आगे बढ़ने से पहले, मेरी एप्प से कमाई देखिए:

earning proof paisa app

मै सिर्फ एप्लीकेशन में दिए गेमिंग और रेफ़रल द्वारा कमाता हूँ। आप इनके सारे फीचर इस्तेमाल करके मुझसे भी ज्यादा रुपये Earn कर सकते हैं।

Table of Contents

सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप (भारत में नंबर 1 ऐप)

सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ऐपसाइनअप पर कितना पैसा मिलेगा?
हैप्पी तीन पत्ती इंडियनआपको 150 तक Bonus मिलेगा (अभी Install करिए)
विंजो गोल्ड एप्पफ्री में 50 रुपए रियल कैश (Grab ₹50 Free)
Pawn मोबाइल ऐप (फ्री में कमाई)तुरंत 1 डॉलर यानि ₹82~ का बोनस (अभी ट्राई करिये)
अप्सटॉक्स ट्रेडिंग₹1200 का ब्रोकरेज क्रेडिट | रू.400/रेफर (अभी Account बनाए)
फस्टविन मोबाइल एपतुरंत 20 रूपया (Start Earning Daily)
बिगकैश अर्निंग ऐप (सबसे अच्छा)इंस्टेंट ₹50 से 100 बोनस, असीमित कमाई
माय11सर्किल फैन्टेसीतुरंत 50/100 Rupees + डिपाजिट पर ₹1150 Free
वाई सेंस ऑनलाइन500 कैश के लिए पॉइंट्स (अपना Account बनाये)
स्वैगबक्स एपफ्री 500 SB पॉइंट्स (इसे रियल पैसा में बदला जा सकता है)

कृपया नोट करिए: इन मनी कमाने वाले ऐप द्वारा कमाई करने और पेमेंट लेने के लिए आपको इन चीजों की ज़रूरत पड़ेगी। क्विक पेमेंट पाने के मामले में मुझे यह एप्लीकेशन काफी पसंद हैं।

सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला एप कौन सा है?

यहाँ पर हम आपको इंडिया में मौजूद टॉप पैसे कमाने वाला एप्प के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं। आप इनसे रोजाना अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। मेरे इस्तेमाल के अनुसार इस लिस्ट में सबसे अच्छे घर बैठे पैसा कमाने वाले ऐप के नाम कुछ इस प्रकार से है।

यदि आप अभी के अभी 50-100 रुपये का फ्री कैश चाहिए तो आपको हमारे लिंक से WinZO App और FieWin App इनस्टॉल करके इनपर साइन-अप करना चाहिए। एक-आध टास्क पुरे करने पर आपको Real Cash मिल जाएंगे।

सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप | भारत में नंबर 1 Paisa Kamane Wala Apps 2024

आपको ज़रूरी बात बता दूँ कि जिस पैसे कमाने वाला एप द्वारा आप कमाने वाले हैं उसके बारे में हमने अच्छे से रिसर्च किया है। ताकि आपको इस्तेमाल के दौरान कोई भी समस्या/फ्रॉड का सामना ना करना पड़े।

हमारी लिस्ट में से आप किसी भी एप को कमाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये बारीकी से जानतें हैं कि आपको कौन सा सबसे ज्यादा पैसे कमाने का एप्प इस्तेमाल करना चाहिए।

1. Upstox Pro – भारत में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप

घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प

अप्सटोक्स में हम बड़ी छोटी कंपनियों के शेयर खरीद सकते हैं। शेयर खरीदने के बाद जैसे ही कंपनी की वैल्यू बढ़ती है उसी प्रकार से हमारे पैसे भी बढ़ते रहते हैं। लम्बे समय के रूप में पैसे कमाने के लिए Upstox एक बेहतरीन फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप है।

इसके लिए हमें Demat + Trading Account की जरूरत होती है जोकि हम आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से बना सकते हैं। अच्छे से रिसर्च करके यदि हम शेयर खरीदते हैं तो अपने पैसे हम 10X भी बढ़ा सकते हैं।

इसके अलावा Upstox हमें रेफर करने के लिए भी बढ़िया पैसे देता है। यह हर सफल रेफ़र के 400 रुपये लेकर 1200 रुपए तक देता हैं जिसे आप अपने बैंक ख़ास में NEFT के जरिये ट्रान्सफर कर सकते हैं। रेफ़र के मामले में यह सबसे ज्यादा Paise Kamane Ka App की उपलब्धि से मशहूर है।

एप्स की डिटेल्स और अकाउंट ओपनिंग ऑफर

App Users14 Million+
Rating & Reviews4.6+ Star Ratings (615K+ Reviews)
Sign Up RewardUp to ₹1000 Brokerage Cash
Official App/WebsiteCreate Free Account
Referral Income₹400/Refer + 40% Brokerage Share For Lifetime
Minimum Withdrawal300 Rupees
कितना तक कमा सकते हैं?प्रतिदिन 1700 रूपये से ज्यादा

अप्सटोक्स की प्रमुख विशेषताएं

  • स्टॉक्स की ट्रेडिंग करके पैसे कमाने के लिए Upstox एक बढ़िया एप है। 
  • इस एप को श्री रत्न टाटा जी द्वारा भी सपोर्ट किया जा रहा है। 
  • आप घर बैठे ही और मुफ्त में इस एप में अपना Demat Account बना सकते हैं। 
  • शेयर्स के अलावा आप इस एप में गोल्ड और म्यूच्यूअल फंड्स में भी निवेश कर सकते हैं। 
  • Upstox हमें रेफर करके पैसे कमाने का भी बढ़िया मौका प्रदान करता है।

अप्सटोक्स एप से ज्यादा कमाने के कौन से तरीके हैं?

  • Trading करके 
  • Long-term Invest करके
  • अपने दोस्तों को Refer करके
  • Sovereign Gold Bond (SGB) लेकर
  • Gold और Mutual Funds में निवेश करके 
  • लेटेस्ट IPO को खरीदकर

ज्यादा पैसे कमाने के लिए Upstox ऐप पर Demat Account खोलने में 5 मिनट समय के आसपास लगता है। अच्छे से Process समझने के लिए ऑफिसियल Video देखना मत भूलिए।

2. WinZO Gold – भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप

रियल पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड

यदि आप गेम्स खेलने के शौक़ीन हैं तो पैसे कमाने के लिए विंजो गोल्ड एक बढ़िया मनी अर्निंग एप है। इसमें बहुत सारी गेम्स उपलब्ध हैं जिन्हें हम खेल सकते हैं। यह सभी गेम खेलने में आसान हैं। इस एप में आपको पैसे कमाने वाला तीन पत्ती ऑनलाइन, फ्री फायर, रमी, 8 बॉल पूल और मल्टी प्लेयर क्रिकेट जैसे बहुत सारे गेम्स देखने को मिल जाएंगे। 

आप यदि गेम्स को जीत जाते हैं तो इसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं जिन्हें अपने बैंक खाते में आप ट्रांसफर कर सकते हैं। WinZO एप्लीकेशन 24 घंटे अपनी सेवा प्रदान करता है जिसका अर्थ है कि कभी भी और कहीं भी हम इस एप में गेम्स खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

एप की डिटेल्स और फ्री कैश ऑफर

App Users14 Crore+
Rating & Reviews4.7+ Star Ratings (312K+ Reviews)
Sign Up Offerतुरंत 550 Rupees (असली पैसा मिलेगा)
Download Linkतुरंत 50 लीजिए
Referral EarningRs. 60/Refer (100% Real Cash)
Refer CodeNot Applicable
Minimum Withdrawal30 Rupees (Instant Payments)

विंजो गोल्ड की मेन फीचर

  • WinZO भारत का सबसे मशहूर घर बैठे पैसे कमाने वाला एप है।
  • इसमें हम 100 से भी ज़्यादा मनोरंजक गेम्स को खेल सकते हैं।
  • केवल 30 रूपये से ही आप इस एप में अपनी कमाई Withdraw कर सकते हैं।
  • बिना पैसे लगाये आप इस एप में असीमित कमाई कर सकते हैं।
  • जब आप WinZO में साइन आप करते हैं तो 50 रूपये आपको बोनस के रूप में मिलते हैं।

विन्जो अप्प से पैसे कमाने के कौन से तरीके हैं?

  • कैश Games खेलकर
  • अपने दोस्तों को Invite करके
  • हर रोज़ स्पिन & विन खेलकर
  • WinZO वर्ल्ड वार
  • लाइव Fantasy Sports में भाग लेकर
  • ऑनलाइन टूर्नामेंट में भाग लेकर

विंजो पैसा वाला एप से कितनी कमाई हो सकती है?

अब दूसरों का क्या बताऊँ जबकि मैं खुद इस घर बैठे पैसा कमाने वाला एप से हर दिन 400-700 रुपए कमा लेता हूँ। ऐसे में मेरी महीने की कमाई विंजो अप्प से तक़रीबन ₹9000 से ज्यादा हो जाती है। मुझे इससे कमाने के लिए सिर्फ 2-4 छोटी चीजें अपने मोबाइल से करनी होती हैं जिन्हे मैंने ऊपर बखूबी बताया हुआ है।

3. FastWin Online – सबसे ज्यादा कमाई वाला एप

सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप online

फीविन मोबाइल ऐप एक ऑनलाइन मनी अर्निंग प्लेटफार्म है जिसमें हम विभिन्न प्रकार की गेम्स खेलने के साथ पैसे कमा सकते हैं। इस एप में बहुत सारे पैसे कमाने वाले गेम्स उपलब्ध हैं। इस पैसे कमाने वाले एप की एक प्रसिद्ध गेम है जिसे हम Fast Parity नाम से जानते है। इसमें हमें रंगों की भविष्यवाणी करके आसानी से पैसा कमाना होता है। 

हमारी भविष्यवाणी यदि सही होती है तो हमें इसके लिए पैसे मिलते हैं। बहुत सारे लोग FieWin में गेम्स खेलकर हज़ारों रूपये कमा रहे हैं। आसान गेम्स और जीते हुए पैसे आसानी से प्राप्त करने की उपलब्धि की वजह से FieWin एक बेहतरीन गेम खेलकर सबसे ज्यादा Paise Kamane Wala App बन चूका है।

ऐप की डिटेल्स और रियल कैश ऑफर

ऐप यूजर्स की संख्या1.76 मिलियन से ज्यादा
एप की रेटिंग & रिव्यु4.6+ यूजर रेटिंग (1.27 लाख+ Reviews)
कंपनी का नामFieWin.com
साइन-अप कैशमुफ्त 20-60 मिलेगा (₹20 तुरंत + ₹40 टास्क रिवॉर्ड पर)
ऑफर रजिस्टर लिंकअभी मुफ्त कैश पाइए
रेफर और अर्न कमाईइंस्टेंट ₹250/रेफरल + ऑर्डर कमीशन (लाइफटाइम)
न्यूनतम पेआउटएजेंट इनकम: 530 रुपए | गेमिंग अर्निंग: 35 रुपये
कस्टमर केयर सपोर्ट@Fiewin_Support_Bot (टेलीग्राम)

फिविन की प्रमुख विशेषताएं

  • कम कंपीटिशन होने की वजह से आपकी इस एप में कमाई के चांस 90 प्रतीषत से भी ज़्यादा है। 
  • यह एप कस्टमर सपोर्ट की सुविधा भी प्रदान करता है जिनसे आप कोई भी समस्या आने पर संपर्क कर सकते हैं। 
  • बिना एप के आप इनकी वेबसाइट का इस्तेमाल करके भी आप इस एप में पैसे कमा सकते हैं। 
  • आप अपनी कमाई को तुरंत ही इस एप से निकाल सकते हैं। 
  • इस एप का रेफर और अर्न का सिस्टम काफी अच्छा है जिससे आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं।

फिविन एप्प से ज्यादा पैसे कैसे कमाए?

  • कलर प्रेडिक्शन Games को खेलकर
  • दूसरे लोगों को Invitation लिंक भेजकर
  • हर रोज़ FieWin एप को ओपन करके 
  • स्पेशल Happy Hours के माध्यम से कमाई करिए

फीविन पैसा ऐप से कितना कमा सकते हैं?

आपको बता दूँ कि 100 में 80 लोग इस रियल पैसे कमाने वाला ऐप से रोज ₹300 के आसपास कमाई कर लेते हैं। लेकिन जो 20 लोग बच रहे हैं वेलोग फीविन पर रोजाना 1600 से भी ज्यादा कमा लेते हैं। आपको यकीन नहीं होगा लेकिन कुछ लोग तो इससे एक दिन में ₹15-20 हजार भी जीत लेते हैं।

फाइविन सबसे आसान मोबाइल से पैसा कमाने का ऐप है, यदि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो पढ़िए FieWin App क्या और इससे पैसे कैसे कमाए।

4. Teen Patti Gold – सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप India

मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प Download

महाभारत काल से ही हमारे देश में तीन पत्ती को खेला जा रहा है। अब भी जब हमारे यहां दोस्त या रिश्तेदार आपस में मिलते हैं तो तीन पत्ती जरूर खेलते हैं। पर आजकल के बिज़ी लाइफस्टाइल की वजह से तीन पत्ती खेलना तो दूर, हम उनके साथ मिल भी नहीं पाते। 

लेकिन आज इंटरनेट पर बहुत सारे एप्स आ चुके हैं जो आपकी इन दूरियों को काम भी कर सकते हैं और आओजे लिए पैसे कमाने में भी मददगार साबित हो सकते हैं। इस एप में अलग अलग वैरिएंट में कुल 11 Teen Patti गेम्स खेलने के लिए उपलब्ध हैं और इसपर Signup करने पर ₹150 तक Free Bonus मिलता है। 

यह सभी पैसा कमाने वाला गेम ही अपने आप में मज़ेदार हैं। कभी भी अपने दोस्त या रिश्तेदार को एप में Invite करिये और तीन पत्ती का मज़ा लीजिये। इसलिए 100 करोड़ से भी अधिक लोग इस एप का इस्तेमाल कर रहे हैं जिनमें आप भी शामिल हो सकते हैं।

Teen Patti Gold डाउनलोड की ज्यादा Information

ऐप की यूजर रेटिंग4.3+ रेटिंग्स | 236K+ Reviews
अबतक की डाउनलोड संख्या1.9M से भी अधिक
साइनआप करने पर फ्री बोनस51 रूपये 
एप डाउनलोड लिंकक्लिक करें ₹160 बोनस पाएं
रेफरल प्रोग्राम की खासियततुरंत ₹20/इन्वाइट | लाइफटाइम 30% कमीशन
रेफरल कोडazb73
प्रतिमाह की औसतन कमाई₹4500 से लेकर ₹17000 तक हर महीने
पेमेंट वाला पैसा कहाँ मिलेगा?Bank और UPI द्वारा 
मिनिमम विड्रॉल अमाउंट100 रूपये

Teen Patti Gold की सबसे बढ़िया Features

इस एप के Simple UI के साथ गेम खेलना आपको बिलकुल भी मुश्किल नहीं लगेगा। ऊपर से इसके Security फीचर्स के साथ आपने अकाउंट और पैसे, दोनों ही सुरक्षित रहे हैं। एक बात और है कि इनका Helpful Customer Support हमेशा आपकी सहायता के लिए तैयार रहता है।

तीन पत्ती गोल्ड एप में पैसे कमाने के कितने तरीके हैं?

इस घर बैठे पैसा कमाने वाला गेम में आप पैसे कमाने के तरीके गिनते गिनते तक जाएंगे लेकिन आपकी कमाई खत्म नहीं होने वाली। अब आप ही देखी ना पैसे कमाने के लिए इसमें ढेर सारे गेम्स रेफरल प्रोग्राम फ्री बोनस स्पिन एंड वन आदि उपलब्ध हैं। लेकिन इनमें से मुझे सबसे बढ़िया तरीका लगा है इसके वीआईपी प्रोग्राम को ज्वाइन करना जिससे आपकी कमाई सैकड़ो से हजारों में तब्दील हो सकती है।

Teen Patti Gold डाउनलोड करके फ्री 160 Bonus तक कैसे मिलेगा?

  1. गूगल Play Store पर जाएं और “तीन पत्ती गोल्ड” को सर्च करें।
  2. ऐप को डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें। लेकिन 150 Bonus नीचे बटन से App इनस्टॉल करने पर मिलेगा।
  3. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके अपनी नई प्रोफाइल बनाएं।
  4. ओटीपी के साथ अब इसे वेरीफाई भी कर लें। 
  5. नई प्रोफाइल बनते ही आप गेम्स खेलकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

गोल्ड तीन पत्ती से प्रतिदिन कितना पैसा कमा सकते हैं?

तरह तरह की गेम्स आपको इस एप में खेलने के लिए मिल जाएंगी और इन सभी में आप 1000 तक की कमाई कर सकते हैं। मतलब दिन का 2 से 3 हज़ार तो बनना चाहिए। लेकिन अगर आपके बहुत सारे दोस्त हैं तो लोगों को रेफर करने पर यह कमाई 10,000 रूपये तक जा सकती है।

5. Big Cash Live – सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ऐप Real

online paisa kamane ka apps

15 से भी ज़्यादा गेम्स को खेलकर हर रोज़ 300-400 रूपये कमाने के लिए BigCash एक अच्छा रियल Paise Kamane Wala App साबित हो सकता है। इसमें हमें विभिन्न प्रकार की गेम्स उपलब्ध मिलती हैं जैसे कि बिग कैश ऑनलाइन, बल्ब स्मैश और रमी आदि। इन गेम्स को हम खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

कम कंपीटिशन की वजह से आपके इस एप में जीतने के चांस और भी बढ़ जाते हैं। इस एप द्वारा Refer और Earn का प्रोग्राम भी जारी किया गया है जिसे जॉइन करके हम अपने दोस्तों को इस एप के लिए रेफर कर सकते हैं और 30 रुपये प्रति रेफ़र पैसे कमा सकते हैं। जो कि 100% रियल कैश होता है।

अप्प की डिटेल्स और फ्री साइन अप ऑफर

App Users1.56 Crore+
Rating & Reviews126K+ रिव्यु के बदले 4.5+ Stars
Sign Up OfferRs. 50 से 100 Instant Cash (गारंटी के साथ मिलेगा)
Official App Linkयहाँ से ऐप Install करिए
Refer Income₹50/Referral (Real Money जिसका Withdrawal ले सकते हैं)
Referral CodeURL Tracking
Minimum Withdrawal100 Rupees (9% Processing Fees)
डेली Earning कितनी होगी?₹500 से ज्यादा (रु. 100 इन्वेस्ट करने पर पर)

बिगकैश की सबसे अच्छे फीचर

  • Rummy, Cricket और 8 Ball Pool जैसी मनोरंजक गेम्स आप इस एप में खेल सकते हैं। 
  • आप 15 से भी ज़्यादा तरीकों से इस एप में पैसे कमा सकते हैं। 
  • 2 करोड़ से भी ज़्यादा लोग BigCash एप का इस्तेमाल कर रहे हैं। 
  • मनी अर्निंग के लिए BigCash सुरक्षित और विश्वसनीय पैसा कमाने वाली एप है। 
  • न्यूनतम 50 रूपये भी इस एप से आप Withdraw कर सकते हैं।

बिगकश ऐप से रोज ज्यादा कमाई कैसे करें?

  • गेम्स खेलकर
  • ₹100 डालिये 200 निकालिये ऑफर का लाभ लेकर
  • रोज Spin & Win करके
  • लाइफटाइम Commission पाकर
  • फैंटसी Game की टीम बनाकर
  • इसके Refer & Earn प्रोग्राम में भाग लेकर
  • Sign-Up बोनस प्राप्त करके

6. ySense Survey – Sabse Jyada Paise Dene Wala App

सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप

अजी इस ऐप को तो आप अपनी मौसी ही समझ लीजीये! क्योंकि ySense आपको मौसी की तरह अनेकों सवाल पूछता ही रहता है। हो सकता है कि मौसी आपको जवाब देने पर पैसे ना दे लेकिन ySense आपको सवालों के जवाब देने पर जरूर पैसे देगा।

अब तक आप पहचान ही गए होंगे कि यह एक Survey Fill करके पैसे कमाने वाला एप है। इसमें आप Survey के लिए अपनी मनपसंद कैटेगरी भी चुन सकते हैं। यानिकी आप बोरियत भी नहीं महसूस करेंगे और पैसे भी कमा सकेंगे। इसे कहते हैं एक तीर से दो निशाने।

ySense पैसा अर्निंग ऐप की ज्यादा Details

ऐप यूजर द्वारा रेटिंग2.9+ रेटिंग्स | 3K+ Reviews
अबतक की उपयोगकर्ता संख्या1M से भी अधिक
साइनआप करने पर बोनसफ्री 60 रूपये (पॉइंट्स के रूप में)
ऑफिसियल वेबसाइटयहां पर टैप करिये
रेफरल और कमाओ सिस्टम की खासियततुरंत ₹25/इन्वाइट | लाइफटाइम कमीशन
रेफरल कोड क्या है?107505157
प्रतिमाह की कमाई₹3500  से लेकर ₹13333 तक हर महीने
अर्निंग वाला पैसा कहाँ मिलेगा?PayPal और Gift Cards द्वारा 
मिनिमम विड्रॉल राशि850 रूपये

ySense की सबसे बढ़िया Features क्या है?

इस एप में आपको सर्वे कंप्लीट करके, ऑफ़र्स लेकर और फ्रेंड्स को रेफ़र करके पैसे कमाने के मौके मिलते हैं। इसमें एक User-friendly इंटरफेस है जिससे आपको यूज़ करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। ySense की Cashout Options भी काफी विविध हैं, PayPal से लेकर Amazon Gift Cards तक! आसानी से अपने पैसे प्राप्त कर सकते हैं।

ySense में पैसे कमाने के कितने तरीके मौजूद हैं?

वैसे तो इस ऐप से पैसे कमाने के लिए कई सारे तरीके हैं लेकिन इसमें दो मुख्य तरीका हमें मिलते हैं। जिम पहले तो है सर्वे कंप्लीट करके पैसे कमाना और दूसरा है कैश ऑफर्स को कंप्लीट करना। एक और अच्छा तरीका इसमें पैसे कमाने के लिए इसका रेफरल प्रोग्राम है।

ySense पैसा वाला एप्प वेबसाइट पर Register कैसे करेंगे?

  1. ySense की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. New Account बनाने के लिए Join Now के बटन पर क्लिक करें। 
  3. OTP के माध्यम से प्रोफ़ाइल को वेरीफ़ाई करें।
  4. अकाउंट बनने के बाद सर्वेक्षण भरकर पैसे कमाने की प्रक्रिया को शुरू करें।

ySense से हम प्रतिदिन कितना Rupees कमा सकते हैं?

ySense हर रोज़ आपको सर्वे भेजता है जिन्हें आपको कंप्लीट करना होता है। प्रति सर्वे आपको 300 रूपये तक मिल सकते हैं। अब यहां से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इसे चलाकर 1000-1500 तो रोज़ाना आपकी जेब में पक्का आने वाले हैं।

लिस्ट देखें: वीडियो देखकर पैसा कमाने वाला ऐप

7. SupWin – सबसे ज्यादा पैसा देने वाला ऐप Online

paisa kamane wala app sabse jyada

अब कलर प्रिडिक्शन गेम की बात हो ही रही है तो SupWin का नाम आना तो बनता है। Cooe ऐप की तरह SupWin भी एक कलर प्रिडिक्शन एप है जिसमें आप Red, Green और Violet कलर के लिए अनुमान लगाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

वैसे तो इन दोनों ऐप्स में कुछ खास फर्क नहीं हैं लेकिन फिर भी इन दोनों ऐप्स का अपना अपना अलग ही मज़ा है। मुख्य डिफरेंस जो है वो इन दोनों के यूजर इंटरफेस में है। लेकिन एप चाहे जैसा भी हो, हमें तो पैसे कमाने से मतलब है और SupWin इसपर खरा उतरता है।

SupWin एप डाउनलोड की अधिक Information

ऐप की यूजर रेटिंग4.5+ रेटिंग्स | 271K+ Reviews
अबतक की डाउनलोड संख्या900K से भी अधिक
साइनआप करने पर फ्री बोनस10-50 रूपये 
एप डाउनलोड लिंकरजिस्टर करिये, 20 मिलेगा
रेफरल प्रोग्राम की खासियततुरंत ₹20/इन्वाइट
रेफरल कोडC2bBiwz8
प्रतिमाह की औसतन कमाई₹1856 से लेकर ₹17501 तक हर महीने
पेमेंट वाला पैसा कहाँ मिलेगा?Bank और UPI द्वारा 
मिनिमम विड्रॉल अमाउंट200 रूपये

सुपविन ऐप की सबसे बेहतरीन Features

SupWin का interface user-friendly है, और आप इसे easily navigate कर सकते हैं। यूज़र्स को यह एप अपने विनिंग अमाउंट को आसानी से withdraw करने की अनुमति देता है जिससे इस एप से अर्निंग करना और भी आसान हो जाता है। 

SupWin में पैसा कमाने के कितने तरीके उपलब्ध हैं?

यह एक ऐसा ऐप है जिसमें यूजर मनोरंजक और सरल गेम्स को खेल कर पैसे कमा सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को पैसे कमाने के ज्यादा मौके प्रदान करने के लिए समय-समय पर इसमें कुछ इवेंट्स जारी किए जाते हैं। बाकी इसमें रेफरल प्रोग्राम तो है ही।

सुप विन अप्प डाउनलोड करके रू 50 तक Free बोनस कैसे लें?

  1. उपरोक्त तालिका में एक लिंक दिया गया है, जिसे आपको खोलना होगा।
  2. उस लिंक पर क्लिक करने के बाद, आपको अपना मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी भरनी होगी ताकि आप एक नया खाता बना सकें।
  3. आपके फ़ोन पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको निर्धारित बॉक्स में भरना है। 
  4. इसके बाद, आप कलर प्रेडिक्शन करके अपनी कमाई को शुरू कर सकते हैं।

SupWin से रोजाना कितना कमा सकते हैं?

सूपविन एप को ओपन करने पर आपको मज़ेदार गेम्स खेलने के लिए मिलेंगे जोकि सभी ही बढ़िया है। इन सभी गेम्स में आप जब जीतेंगे तो आपको पैसे मिलेंगे। अगर अनुमान लगाया जाए तो हर रोज़ 1-2 घंटे इस एप को चलाने पर आप 500 रूपये तक कमा सकते हैं।

8. MobRog – सर्वे करके रियल पैसा कमाने वाला ऐप

सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप

देखो बुरा मत मानना लेकिन जब हम किसी को अपना Opinion देते हैं तो उसकी वैल्यू कोई नहीं करता। लेकिन अब Mobrog नामक यह एप आपके हर Opinion की वैल्यू भी करेगा और इसके साथ ही आपको ओपिनियन देने पर Cash भी देगा। यानि इस ऐप से आप बिना पैसे के पैसे कमा सकेंगे

हर रोज़ आपको यह एप कुछ सर्वे भेजेगा। इन सर्वे में आपको अपने Opinions देने हैं और सर्वे को कंप्लीट करना है। बस इसी बात के आपको पैसे मिलेंगे जिन्हें बहुत ही आसानी से आप Withdraw भी कर सकते हैं। ऐसे में आपके लिए यह एप पैसे कमाने वाला साथी बन सकता है। 

मोब रोग डाउनलोड की अतिरिक्त Information

ऐप यूजर की रेटिंग3.7 से अधिक की रेटिंग्स
अबतक की डाउनलोड1 मिलियन बार से भी अधिक
साइनअप करने पर फ्री पैसाफ़ौरन 50 रूपये का डॉलर अमाउंट
एप डाउनलोड लिंकयहाँ से इनस्टॉल करिए
रेफरल प्रोग्राम की खासियततुरंत ₹40/इन्वाइट
रेफरल कोडजरुरी नहीं है इसका
प्रतिमाह की औसतन कमाई₹2150 से लेकर ₹8851 तक हर महीने
पेमेंट वाला पैसा कहाँ मिलेगा?PayPal, EcoMatcher, Skrill और Gift Cards द्वारा 
मिनिमम विड्रॉल अमाउंट300 रूपये की वैल्यू की Points

MobRog की सबसे अच्छे वाले Features

यूज़र्स को यह एप विभिन्न सर्वेज कंप्लीट करने के लिए पैसे देता है। Mobrog का interface बहुत ही simple और user-friendly है, जिससे कि आप आसानी से सर्वे पूरा कर सकते हैं। इसकी की खास बात यह है कि यह आपको PayPal द्वारा payment करता है, जो कि बहुत ही विश्वसनीय और सरल है।

मोब रोज पैसा वाला ऐप में कितने तरीके हैं पैसे कमाने के?

इस एप से पैसे कमाने के मुख्य रूप से दो तरीके हैं जिसमें पहला तो है कि इसमें आप सर्वे कंप्लीट करके करके पैसे कमा सकते हैं। साथ इस इस एप का लिंक लोगों के साथ शेयर करके भी आप इसमें पैसे कमा सकते हो।

MobRog डाउनलोड करके इसमें Register कैसे करें?

  1. Play Store को खोलें और Mobrog को सर्च करें।
  2. Install बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करें।
  3. एप्लिकेशन को इंस्टॉल करने के बाद, नया अकाउंट बनाएं।
  4. अपनी जानकारी दें और अपने खाते को वेरीफाई करें।
  5. वेरीफाई होने के बाद, सर्वे भरें और पैसे कमाना शुरू करें।

मोब रोग एप से हर दिन कितना अर्न कर सकते हैं?

तरह तरह के सर्वे रोज़ाना इस एप में हमें कंप्लीट करने के लिए मिलते हैं। आमतौर पर प्रत्येक सर्वे के लिए 30 रूपये से लेकर 250 रूपये तक दिये जाते हैं। यानिकि दिन में अगर 10 सर्वे भी कंप्लीट कर लेते हैं तो 2500 रूपये तक तो आप आराम से कमा सकते हैं।

9. Google Pay India – सबसे अधिक पैसा कमाने के लिए अप्प

paisa kamane wala app

गूगल पे भारत का एक प्रसिद्ध भुगतान एप है जिसका संचालन गूगल द्वारा किया जाता है। इस एप में हम UPI के द्वारा भुगतान के अलावा मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, सिलिंडर बुक करना और रेंट भुगतान आदि जैसे कार्य कर सकते हैं।

रिचार्ज और भुगतान करते समय हम इसमें कूपन कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे हम अपने पैसे बचा सकते हैं। इसके अलावा हमें भुगतान करने पर स्क्रैच कार्ड भी मिलता है जिसे स्क्रैच करने पर हम पैसे कमा सकते हैं। इस एप की एक और ख़ास बात यह है कि कैशबैक के रूप में मिले पैसे हम अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।

आपको बता दूँ की गूगल पे स्क्रैच कार्ड में मामले में सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप माना जाता है। क्योंकि इससे ज्यादा रूपया कोई दूसरा ऐप कार्ड स्क्रैच करने पर नही देता है।

एप्लीकेशन की डिटेल्स और स्क्रैच कार्ड ऑफर

App Users50 Crore+
Rating & Reviews4.4+ Stars (7.9M+ Reviews)
Sign Up Offer50-100 Rupees
Referral IncomeUp to ₹225/Refer (Scratch Card)
Minimum PayoutAutomatic Bank Credit

गूगल-पे की सबसे अच्छे फीचर

  • इस एप में हम DTH, Electricity, Water, Gas, Postpaid Bill जैसे बहुत सारे कार्य कर सकते हैं। 
  • इन कार्यों को करके आप स्क्रैच कार्ड के रूप में कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। 
  • इस एप में मिले कैशबैक को आप डायरेक्ट अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। 
  • अपने बैंक बैलेंस को भी इस एप में चेक किया जा सकता है।
  • UPI खाते को भी आप इस एप में बना सकते हैं।
  • अधिक कैशबैक देने के मामले में यह सबसे बड़ा पैसा कमाने का ऐप्स है।

जी-पे ऐप से रियल इनकम करने के तरीके

  • Money Transfer करके
  • दिखाए गए Offers एवं Deals पर Shopping करके
  • दूसरों को Refer/Invite करके
  • Mobile रिचार्ज अथवा Bill जमा करके

10. EarnEasy – फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप Real Money

जैसा इस एप का नाम है, वैसा ही इसका काम है। यानि कि Easy तरीके से Earn करना। अब मुद्दा यह उठता है कि यह ईज़ी तरीके कौनसे हैं? हर रोज़ आपको कुछ Simple से Tasks दिये जाते हैं जिन्हें आप Easy तरीके से Complete कर सकते हैं और Without Investment पैसा कमा सकते हैं। 

यह Tasks इतने Easy हैं कि आपको पता भी नहीं लगेगा कि आपने कब पैसे कमा लिये। जितना आसान इसमें टास्क कंप्लीट करना है उससे भी ज़्यादा आसान अपने कमाए गए पैसों को इसमें Withdraw करना है। इस मज़ेदार एप को आपको जरूर Try करना चाहिये।

EarnEasy App डाउनलोड Details

कुल इंस्टाल संख्या5M से भी अधिक
फ्री बोनस20 रूपये के आसपस
डाउनलोड के लिए लिंकयहां पर क्लिक करें
रेफरल प्रोग्रामतुरंत ₹50 प्रति सफल इन्वाइट के
प्रतिमाह औसतन कमाई₹3445 से लेकर ₹5410 तक हर महीने
पेमेंट वाला पैसा कहाँ मिलेगा?Paytm, Bank और UPI द्वारा 
न्यूनतम विड्रॉल अमाउंट200 रूपये

EarnEasy ऐप के सबसे बेस्ट Features

User Interface के मामले में यह एप बड़े बड़े ऐप्स को मात देता है। एक और ख़ुशी की बात यह है कि इस एप का साइज़ छोटा है जिससे काम रैम वाले मोबाईल में भी बड़ी आराम से चल जाता है। साथ ही Single Click में ही अपनी Income को आप Withdraw कर सकते हैं जिससे मज़ा और भी बढ़ जाता है। 

पैसे कमाने के कितने तरीके हैं EarnEasy एप्प में?

इस एप द्वारा पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है इसमें Sign Up बोनस प्राप्त करना। इसके बाद आप Apps Download करके, Simple Tasks कंप्लीट करके और Videos आदि जैसे कार्य करके पैसे कमा सकते हैं और आसानी से इस कमाई को Withdraw भी कर सकते हैं।

EarnEasy Pais App डाउनलोड करके अकॉउंट कैसे बनाये?

  1. EarnEasy को Play Store पर ढूंढें और उसे Install कर लें। 
  2. इसमें आपको अपनी Basic Details के साथ साइन अप करना है। 
  3. साथ ही साथ अपने अकाउंट को वेरीफाई भी कर लीजिये। 
  4. इसके बाद आपको Tasks मिलना शुरू हो जाएंगे। 
  5. इन्हें पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं।

हम प्रतिदिन EarnEasy ऐप से कितना कमा सकते हैं?

हर रोज़ आपको इस एप में ऑफर मिलते हैं जिनका लाभ उठाते हुए आप इसमें एप्स को डाउनलोड करके पैसे कमा सकते हैं। अब डाउनलोड करने पर पैसे अलग अलग मिलेंगे तो ज़ाहिर सी बात है कि कमाई भी अलग होगी। लेकिन EarnEasy का दावा है कि रोज़ाना इस एप का उपयोग करके आप 3000 रूपये तक की कमाई कर सकते हैं।

11. Meesho – Sabse Jyada Paisa Kamane Wala App

paisa kamane wala app

मीशो रिसेल ब्यापार द्वारा सबसे अच्छा पैसा कमाने वाला एप है जिसे खासकर गृहणियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें आपको किसी भी तरह के निवेश की जरूरत नहीं होती। आपको इसमें कुछ प्रोडक्ट्स दिये जाते हैं जिन्हें आपको बेचना होता है। इन प्रोडक्ट्स में आप अपनी कमीशन भी ऐड कर सकते हैं।

सोशल मीडिया एप्स जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम के माध्यम से आप अपने Original Products को बेच सकते हैं। अपनी कमीशन के साथ प्रोडक्ट की कीमत आपको खुद तय करनी होती है। आज इंडिया में Meesho एप से 1 करोड़ से भी ज़्यादा लोग पैसे कमा रहे हैं।

एप्प की डिटेल्स और डिस्काउंट ऑफर

Overall Users120 Million+
Ratings & Reviews4.4+ Star Rating (350K+ Reviews)
Company NameFashnear Technologies Pvt. Ltd.
Free Sign-Up Bonus50% Discount (1st Order Offer)
Referral Income5% Commission (₹350 Per Referral)
Meesho Refer CodeFWVZN2158861 (Extra 15% Discount)
Minimum WithdrawalAutomatic Payments

मीशो की सबसे अच्छे फीचर

  • मीशो एप्लीकेशन में आपको बस आर्डर प्राप्त करना होता है जिसके बाद Dispatching से लेकर Delivery तक का सारा खर्च Meesho उठाता है। 
  • इस एप में बढ़िया कमाई करने के लिए आप Meesho के अधिकारिक यूटूब चैनल की मदद से ट्रेनिंग भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • मीशो अप्प द्वारा हजारों इंडियन लेडीज घर बैठकर पैसे कमा रहीं हैं।
  • आपको Meesho में खुद तय करना होता है कि किसी उत्पाद के लिए आप अपना कितना प्रॉफिट Margin रखना चाहते हैं।
  • प्रोडक्ट के पसंद नहीं आने पर ग्राहक उसे Return भी कर सकते हैं। 
  • इस ऐप में Cash on Delivery की सुविधा भी उपलब्ध है जिससे आपकी ज़्यादा कमाई के चांस हैं।

मीशो एप्प से कैसे कमाए?

  • ऑनलाइन Reselling करके
  • अपने दोस्तों को Refer एंड Earn करके
  • सोशल मीडिया पर Reselling के द्वारा


12. EarnKaro – भारत में नंबर 1 पैसे कमाने वाला ऐप

पैसा कमाने वाला ऐप ऑनलाइन

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए EarnKaro एक बेहतरीन ऑनलाइन पैसे कमाने का एप है। इसमें आपको करना यह होता है कि आपको विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट उपलब्ध करवाए जाते हैं और इनका लिंक भी आपको मिलता है। इस एफिलिएट लिंक को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं। 

आपके द्वारा शेयर किये गए इस एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके जब कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो इसका आपको कुछ कमीशन मिलता है। यह कमीशन पहले से ही निश्चित होता है जोकि आप पहले से ही EarnKaro के कमीशन चार्ट में देख सकते हैं। जब ग्राहक के पास उत्पाद डिलीवर हो जाता है तब आपके EarnKaro खाते में पैसे क्रेडिट हो जाते हैं।

एप्लीकेशन की डिटेल्स जानकारी

App Users10 Lakh+
Rating & Reviews4.1+ Star Ratings (20K+ Reviews)
Sign-Up Cash₹20,000 Monthly (Estimated)
Refer & Earn10% Commission (Lifetime Earning)
Referral CodePaisaZilla
Minimum Payout10 Rupees (Bank Transfer)

अर्न करो अप्प की मुख्य विशेषताएं

  • इसमें 100 से भी ज़्यादा ऑनलाइन Shopping Websites मौजूद हैं जिनके लिए हम एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।
  • अर्न करो एप्प से डिलीवर हुआ हर सामान 100% Original होता है
  • बिना निवेश किये ही आप इस एप में पैसे कमा सकते हैं। 
  • इस एप के माध्यम से आप EarnKaro का कस्टम रेफर लिंक भी बना सकते हैं। 
  • महिलाओं और पुरषों के लिए सभी तरह के प्रोडक्ट्स इस एप में उपलब्ध हैं। 
  • एक ही क्लिक के द्वारा आप यहां टेलीग्राम और व्हाट्सएप में अपनी डील्स को शेयर कर सकते हैं।

अर्नकरो ऐप से कमाई करने के तरीके

  • Affiliate Marketing करके
  • Refer and Earn प्रोग्राम जॉइन करके

13. Reward Fox – फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप

अपने खाली समय में आप आप Apps डाउनलोड करके भी पैसे कमा सकते हैं। दरअसल हर रोज़ इसमें आपको कुछ Apps मिलेंगे जिनके पूरा होने पर आपको कुछ निश्चित Points मिलेंगे। इन Points को जीतकर आप अपने Bank में आसानी से इन्हें Transfer कर सकते हैं। 

इसका यूनिक इतना बढ़िया है कि आपको एप बंद करने का मन ही नहीं करेगा। अगर आपके पास Free Time है और उसका सही तरीके से उपयोग करना चाहते हैं तो बस इस एप को ओपन कीजिये और पैसे कमाना शुरू कर दीजिये।

Reward Fox डाउनलोड की अतिरिक्त Information

ऐप की यूजर रेटिंग4.3+ रेटिंग्स | 112K+ Reviews
अबतक की डाउनलोड संख्या1M से भी अधिक
साइनआप करने पर फ्री बोनसफ्री में 20 रूपये के आसपास
एप डाउनलोड लिंकयहां पर क्लिक करें
रेफरल प्रोग्राम की खासियततुरंत ₹10/इन्वाइट
रेफरल कोडBA3BE26F00
प्रतिमाह की औसतन कमाई₹3500 से लेकर ₹12250 तक हर महीने
पेमेंट वाला पैसा कहाँ मिलेगा?Paytm, Bank Transfer और UPI द्वारा 
मिनिमम विड्रॉल अमाउंट2 रूपये

Reward Fox की सबसे अच्छे वाले Features

इस app का interface बहुत ही user-friendly है और इसे उपयोग करना आसान है। Reward Fox के साथ, आप घर बैठे-बैठे पैसे कमा सकते हैं और वो भी बिना किसी extra effort के। इसके अलावा, इस app में referral system भी है जिससे आप अपने दोस्तों को invite करके और अधिक earn कर सकते हैं।

Reward Fox में पैसे कमाने के कितने तरीके मौजूद हैं?

रिवॉर्ड फॉक्स में पैसे कमाने के तरीकों को गिनना मुश्किल है क्योंकि इसमें हैं ही इतने सारे पैसे कमाने वाले तरीके। इसमें आप एप्स को डाउनलोड करके, वीडियो देखकर, सर्वे कंप्लीट करके ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं। इन अनेकों तरीकों से पैसे कमाना और भी आसान हो जाता है।

Reward Fox डाउनलोड करके Register कैसे करें?

  1. Play Store को अपने फोन में खोलें।
  2. Reward Fox टाइप करें और सर्च करिये। 
  3. अब Reward Fox ऐप को इंस्टॉल करें।
  4. मोबाइल नंबर के माध्यम से New Account बना लें। 
  5. इसके बाद OTP के साथ अकाउंट को Verify करें।
  6. ऐप के माध्यम से अब पैसे कमाना शुरू करें।

Reward Fox से हर दिन कितना कमा सकते हैं?

अब देखो रिवॉर्ड फॉक्स आपको रोज़ाना टास्क देगा जिसकी कोई लिमिट नहीं। हर टास्क का 100 रूपये तक मिलता है। अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इस एप में रोज़ाना कितने टास्क पूरे करते हैं और पैसे कमाते हैं।

14. MPL Pro – सबसे ज्यादा कमाई करने वाला ऐप

घर बैठे रियल पैसे कमाने का एप्प

MPL एक गेमिंग प्लेटफार्म है जिसका पूरा नाम मोबाईल प्रीमियर लीग है। इस ऑनलाइन पैसे कमाने का एप्प में बहुत सारे गेम्स उपलब्ध हैं जिन्हें हम खेल सकते हैं और कमा सकते हैं। यह गेम खेलने में बिलकुल आसान हैं जिससे इन गेम्स में आपके जीतने के चांस बढ़ जाते हैं। 

50 से भी ज़्यादा गेम्स इस एप में उपलब्ध हैं जिनमें से अपनी मनपसंद आप कोई भी गेम खेल सकते हैं। इसके अलावा इसमें हम फैंटसी गेम भी खेल सकते हैं जिसमें क्रिकेट के खेल की टीम बनाकर हम पॉइंट्स जीत सकते हैं और उन्हें असली पैसों में तब्दील कर सकते हैं।

एप्लीकेशन की डिटेल्स और रेफरल कैश ऑफर

App Users9.2 Crore+
Rating & Reviews4.1+ Stars (660K+ Reviews)
Sign-Up BonusUp to ₹150 Bonus Cash
Refer Bonus75-150 Rupees
Referral CodeNDTNP6WL
Minimum PayoutRs 20 (Cashout Threshold)

एमपीएल प्रो की सबसे खास विशेषताएं

  • पैसे कमाने के लिए बहुत सारे गेम्स इसमें आपको देखने को मिल जाएंगे। 
  • गेम से जीते हुए पैसे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। 
  • KYC द्वारा यह एप यूज़र्स को सुरक्षा देता है।
  • विराट कोहली इस एप के प्रचारक हैं।
  • यह India का सबसे लोकप्रिय घर बैठे रियल पैसे कमाने वाला ऐप है

MPL एप्प से रियल मनी कैसे कमाए

  • ऑनलाइन Fantasy Games खेलकर
  • दूसरों को Referral Link भेजकर
  • प्रतिदिन गेम खेलकर
  • लूडो, कैरम, केजुअल सपोर्ट में भाग लेकर


15. SwagBucks – मोबाइल में सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप

mobile se paisa kamane ka apps

आपके पास यदि खाली समय होता है तो आप ऑनलाइन सर्वे भरकर, गेम खेलकर और वीडियो देखकर SwagBucks एप से पैसे कमा सकते हैं। ऑनलाइन कमाई करने के लिए यह एक काफी पुराना और विश्वसनीय एप है। आपको बता दें कि अभी तक SwagBucks अपने यूज़र्स को 50 करोड़ से भी ज़्यादा का भुगतान कर चूका है।

13 वर्ष की ऊपर आयु या इससे ऊपर का कोई भी व्यक्ति इस एप का इस्तेमाल कर सकता है जिसमें मुख्य तौर पर हमें सर्वे मिलते हैं। सर्वे को भरने पर हमें कुछ पॉइंट मिलते हैं जोकि हमारे वॉलेट में जमा हो जाते हैं। जब हमारे 1000 पॉइंट हो जाते हैं तो Online गिफ्ट कार्ड और PayPal के रूप में हम यह पैसे रिडीम कर सकते हैं।

अप्प की डिटेल्स और वेलकम बोनस

App Users10 Lac+
Rating & Reviews4.2+ Stars (80K+ Reviews)
Sign-Up BonusUp to 300 SB Points
Referral Income10% Lifetime Commission (Referral’s Earnings)
Refer CodeLink Tracking
Minimum Withdrawal1000 SB Points (Equal to 10 Dollars)

स्वैगबक की सबसे खास विशेषताएं

  • कुछ सिंपल टास्क को पूरा करके आप असीमित इस एप में SB पॉइंट जीत सकते हैं। 
  • डॉलर के रूप में आपकी इस एप में कमाई होती है। 
  • न्यूनतम 800 SB पॉइंट होने पर इस एप से आप पैसे निकाल सकते हैं। 
  • Flipkart और Amazon के गिफ्ट कार्ड के रूप में भी आप अपनी कमाई की निकासी कर सकते हैं।
  • SB Points को PayPal मनी में भी बदला जा सकता है।
  • बिना पैसा लगाए कमाने के लिए यह बेस्ट पैसा कमाने वाला एप है

SB एप्लीकेशन के द्वारा कमाई के तरीके

  • Surveys का Answer करके
  • Video देखकर
  • Games खेलकर 
  • Online खरीदारी करके
  • Yahoo पर Search करके


16. Sikka Pro – सबसे ज्यादा कमाई करने वाला ऐप

रियल पैसा कमाने वाला ऐप

सिक्का प्रो एप को हाल ही में लांच किया गया है जिसमें हमें नए नए और आसान टास्क मिलते हैं। इसमें आपको कुछ एप्स की लिस्ट मिलती है जिन्हें आपको प्रयोग करना होता है। सिक्का प्रो के माध्यम से यदि आप उस एप को इनस्टॉल करते हैं तो उसके लिए आपको 200 से लेकर 1200 तक का Sikka मिलता है। 

आपको बता दें कि इस एप में 10 Sikka एक रूपये के बराबर होता है। इस नए एप से अपनी कमाई को आप पेटीएम, UPI और अमेज़न पे के माध्यम से रियल कैश में तब्दील कर सकते हैं। साधारण शब्दों में बोला जाए तो डेली पॉकेट मनी के लिए सिक्का प्रो एक बढ़िया मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प है।

एप्प की डिटेल्स और डेली कैश अर्निंग ऑफर

App Users500 Thousand+
Rating & Reviews4.2+ Stars (30K+ Reviews)
Sign Up Reward500 Sikkas (10 Sikka = 1 Rupee)
Referral Earning₹10-50 (Based On Task Rewards)
Refer Code6QF89J (25% Extra Income)
Minimum Payout20 Sikkas (2 Rupees)

सिक्का प्रो की मेन फीचर

  • अनेक तरीकों का इस्तेमाल करके आप इस एप में पैसे कमा सकते हैं। 
  • कमाए हुए पैसे पेटीएम वॉलेट, UPI ट्रान्सफर आदि से आसानी से अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • 5 लाख से भी ज़्यादा लोग इस एप का इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • यह एक नया मगर विश्वनीय पैसा कमाने वाला एप्स है।
  • इससे आपकी रोज की Pocket Money का खर्च निकाल सकता है।

इस एप से रोजाना कमाने के तरीके

  • एप्प को Refer करके
  • डेली Tasks को Complete करके 
  • फैंटसी गेम खेलकर 
  • स्पिन एंड विन में भाग लेकर

17. Dream11 India – Sabse Zyada Real Paisa Dene Wala App

सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ऐप

ड्रीम11 एक ऑनलाइन फैंटसी गेम है जिसमे आप क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी जैसे खेलों के ज्ञान इस्तेमाल करके बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। जैसे कि क्रिकेट का कोई मैच चल रहा है तो आपको उस मैच के बारे में भविष्यवाणी करनी होती है कि कौनसा खिलाडी ज़्यादा स्कोर बना सकता है। 

इस एप को बेहतरीन Paisa Kamane Wala App माना जा सकता है। इस एप में अक्सर मेगा कांटेस्ट का आयोजन किया जाता है जिसमें भाग लेकर आप 10 लाख रूपये तक कमा सकते हैं। यदि आप क्रिकेट का अच्छा ज्ञान रखते हैं और आपका लक अच्छा है तो एक ही दिन में इस एप से आप लखपति बन सकते हैं। हालांकि इसमें आपको 30 से 60 रूपये तक की इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ सकती है।

ऐप की डिटेल्स और जानकारी

App Users120 Million+
Rating & Reviews4.7+ Stars (2.75M+ Reviews)
Sign-Up Cash₹200 Bonus (In-App Use)
Refer Income₹500 Cash Bonus
Referral CodeNot Available
Minimum Withdrawal50 Rupees (KYC Required)

ड्रीम11 की मुख्य विशेषताएं

  • Dream11 में आप कांटेस्ट को जॉइन करके बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। 
  • इस एप में पैसे इन्वेस्ट करना सुरक्षित है। 
  • क्रिकेट के अलावा और भी कई खेल जैसे फुटबॉल और हॉकी आदि के कांटेस्ट जॉइन करके पैसे कमा सकते हैं।
  • ऑनलाइन फैंटेसी द्वारा यह सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला एप है
  • इस एप में जीते गए पैसे आप तुरंत ही अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। 
  • सिंपल यूज़र इंटरफेस होने की वजह से कोई भी इस एप को आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

ड्रीम11 ऐप से कमाई के तरीके

  • Contests को जॉइन करके
  • Refer and Earn करके
  • Sign Up Bonus प्राप्त करके


18. CashKaro – भारत में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला एप्प

paise kamane wala app

अगर हम आपको कहें कि आप ऑनलाइन शॉपिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं। आप शायद यकीन नहीं करेंगे, लेकिन CashKaro इसी का उदाहरण है। असल में CashKaro एप के माध्यम से जब हम अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसी मशहूर वेबसाइटों पर शॉपिंग करते हैं तो उसका कुछ प्रतीषत हमें कैशबैक के रूप में प्राप्त हो जाता है। 

जब हमारा सामान हमारे पास डिलीवर हो जाता है तो हमारे CashKaro खाते में वह कैशबैक जमा हो जाता है। इस कैशबैक को हम अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं या ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं। इस तरह आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं और साथ ही साथ पैसे भी कमा सकते हैं।

ऐप की डिटेल्स और फ्री कैशबैक लूट

App Users5 Millions +
Rating & Reviews4.0+ Stars (77K+ Reviews)
Sign-Up Cash₹60-100 Cashback (1st Order Offer)
Refer Bonus10% Cashback (Friend’s Earning Amount)
Referral CodeCK60 (Instant Bonus)
Minimum Withdrawal10 Rupees

कैश-करो एप की प्रमुख विशेषताएं

  • इस एप में 1500 से भी ज़्यादा शॉपिंग वेबसाइट मौजूद हैं। 
  • आप इसमें दूसरी वेबसाइट पर सेम प्रोडक्ट को भी कंपेर कर सकते हैं। 
  • 75 प्रतीषत तक आप इस एप में कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस एप में मिले कैशबैक को आप अपने बैंक खाते में भी जमा कर सकते हैं।
  • कैश बैक द्वारा पैसे कमाने वाले ऐप में यह सबसे टॉप पर है

यह ऑनलाइन एप्प से रुपये कैसे कमाए?

  • Partnered Sites पर Shopping करके
  • Best Deals और Offers को Explore करके
  • अपने किसी दोस्त को Refer करके लाइफटाइम कमाई करके

19. Google Task Mate – फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप रियल

सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप

गूगल टास्क मेट एप हाल ही में गूगल द्वारा लांच किया गया फ्री में घर बैठे पैसे कमाने वाला एप है। इसमें आपको छोटे-छोटे टास्क मिलते हैं जोकि बहुत ही आसान होते हैं। यह टास्क बहुत ही आसान होते हैं जैसे आपको किसी खेत में जाकर उसकी फोटो क्लिक करके अपलोड करनी होती है आदि। 

1 डॉलर हो जाने पर आप इन पैसों को Withdraw कर सकते हैं। हालांकि आपको बता दें कि अभी के लिए गूगल टास्क मेट बीटा स्टेज में है और यह केवल Invite करके ही चला सकते हैं। जल्द ही गूगल इस एप को सभी के लिए लांच करने वाला है।

एप्स की डिटेल्स और रियल मनी ऑफर

App Users10 Lakhs+
Rating & ReviewsCurrently in Beta Stage
Company NameGoogle LLC
Payment MethodsBank Transfer

गूगल टास्क मेट की सबसे खास विशेषताएं

  • इस एप में हमें बिलकुल आसान टास्क मिलते हैं। 
  • 10 डॉलर की कमाई हम इस एप में withdraw कर सकते हैं।
  • गूगल टास्क मेट एक भरोसेमंद घर बैठे रियल कैश कमाने वाला एप्प है।
  • अपनी कमाई को हम अपने बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

टास्क मेट अप्प से डेली कैश कैसे कमाए?

  • Sitting Tasks की मदद से
  • Filed Task की हेल्प से

20. Dainik Bhaskar App

आपको यह तो मालूम ही होगा कि दैनिक भास्कर एक ऑनलाइन समाचार है लेकिन आप यह जानकर जरूर हैरान होंगे कि न्यूज़ पढ़ने के साथ साथ दैनिक भास्कर एप से हम पैसे भी कमा सकते हैं। लेकिन यह बात सत्य है। 

असल में जब हम दैनिक भास्कर के लिए किसी को रेफर करते हैं तो स्क्रैच कार्ड के माध्यम से हमें 15 से 40 रूपये तक मिल सकते हैं। इसके अलावा हर रोज़ इस एप में Quiz भी जारी किये जाते हैं जिन्हें हम खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। पेटीएम के माध्यम से यह एप हमारे जीते हुए पैसे हमें ट्रांसफर कर देता है।

एप की डिटेल्स और मनी अर्निंग जानकारी

App Users70 Million+
Rating & Reviews4.1+ Stars (450K+ Reviews)
Sign Up OfferRs. 15-50 Free
Refer Bonus₹15 Real Cash
Minimum Payout20 Rupees (Quick Withdrawal)

दैनिंक भास्कर अप्प की मुख्य विशेषताएं

  • दैनिक भास्कर एप में हम नए विषयों पर ताज़ा समाचार पढ़ सकते हैं। 
  • इस एप में समाचार के वीडियोज़ भी अपलोड किये जाते हैं। 
  • समाचार पढ़कर पैसे कमाने के लिए दैनिक भास्कर इकलौता Paisa Kamane Wala App है। 
  • अपने शहर की लोकल न्यूज़ भी आप इस एप में पढ़ सकते हैं। 
  • यह एप एंड्राइड और आईफोन दोनों के लिए ही उपलब्ध है।

डीबी एप्लीकेशन के द्वारा कमाई के तरीके

  • नाईट Quiz खेलकर
  • Refer और Earn करके
  • डेली ट्रेंडिंग न्यूज़ पढ़कर


21. Dhani Paisa Earning App

सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप

धनि एप को पहले केवल लोन प्रदान करने के लिए ही बनाया गया था लेकिन अब हम इस एप में अनेकों तरीकों का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं। हाल ही में इस एप में कुछ गेम्स भी लांच किये गए हैं जिन्हें हम अपने मनोरंजन के लिए खेल सकते हैं और साथ ही साथ पैसे भी कमा सकते हैं।

अलग अलग तरीकों से Dhani हमें पैसे कमाने का मौका देता है जिन्हें हम अपने बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। समय के साथ साथ Dhani एप अपने यूज़र्स के लिए नये नये फीचर्स जारी कर रहा है और उन्हें कमाई करने के मौके प्रदान कर रहा है।

अप्प की डिटेल्स और अर्निंग ऑफर

App Users50 Millions+
Rating & Reviews3.9+ Stars (2M+ Reviews)
Sign-Up Bonus₹100 In Card Wallet (Real Cash)
Refer & Earn₹300 Per Friend
Referral CodeDOST100
Minimum WithdrawalNo Limitation
More InformationDhani App Loan

धनि एप्प की मुख्य विशेषताएं

  • Dhani एप में हम 0 प्रतीषत ब्याज पर 1 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं। 
  • इस एप में हमे डेबिट कार्ड भी मिलता है जिसके माध्यम से हम बहुत सारे कार्य कर सकते हैं। 
  • स्वस्थ बीमा की सुविधा भी आपको इस एप में उपलब्ध मिलती है। 
  • Dhani वॉलेट में हम अपनी कमाई को जमा कर सकते हैं। 
  • तत्काल ऑनलाइन डॉक्टर ढूंढ़ने के लिए आप Dhani App का सहारा ले सकते हैं।

इस एप्लीकेशन के द्वारा कमाई के तरीके

  • गेम्स खेलकर 
  • इंडियन Stocks में इन्वेस्ट करके
  • लोन प्रप्त करके

22. Paytm Mobile App – रियल पैसे कमाने का ऐप सबसे ज्यादा

भारत के प्रसिद्ध भुगतान एप्स में से पेटीएम का स्थान पहले नंबर पर आता है। गूगल पे की ही तरह इस एप में भी हम रिचार्ज, बिजली बिल भुगतान, बैंक से पैसे ट्रांसफर काना और गूगल प्ले कोड खरीदने जैसे कार्य कर सकते हैं। UPI भुगतान भी हम इस एप में कर सकते हैं। 

समय समय पर इस पैसे कमाने वाले अप्प्स के लिए कूपन कोड जारी किये जाते हैं जिसका इस्तेमाल भुगतान के समय करके हम कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं और अपने पैसे बचा सकते हैं। बहुत सारे तरीकों का उपयोग करके हम इस एप से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

एप्स की डिटेल्स और रियल कैशबैक कार्ड

App Users100 Millions+
Rating & Reviews4.6+ Stars (1.2Cr+ Reviews)
Sign Up RewardFREE 50 Rupees
Refer Income₹75 Real Cashback
Minimum PayoutNo Withdrawal Limit

पेटीएम फॉर UPI की सबसे खास विशेषताएं

  • पेटीएम में हम हर प्रकार के रिचार्ज और बिल भुगतान जैसे कार्य कर सकते हैं। 
  • इस एप में हम UPI अकाउंट को क्रिएट कर सकते हैं। 
  • जीरो बैलेंस बैंक खाता भी हम इस एप में खोल सकते हैं। 
  • किसी भी बैंक खाते में हम इस एप के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। 
  • भुगतान करने पर पेटीएम हमें भारी मात्रा में कैशबैक प्रदान करता है।

पतीयम अप्प से डेली Earning कैसे करें

  • Free Cashback पाकर
  • Games खेलकर
  • Promo अथवा Coupon Code से
  • दोस्तों को Refer करके
  • Paytm Agent बनकर

23. Fiverr – सबसे ज्यादा कमाई वाला ऐप

आप यदि किसी कौशल में माहिर हैं तो Fiverr आपके लिए एक बेस्ट Paise Kamane Wala App है। इसमें आप अपनी सेवाओं को प्रदान कर सकते हैं। उदाहरण के रूप में मैं कंटेंट राइटिंग में रूचि रखता हूँ। तो इस एप में मैं कंटेंट राइटिंग के लिए ग्राहक ढूंढ सकता हूँ।

ग्राहक मुझे कंटेंट राइटिंग का कार्य सौंपता है और जब मैं कंटेंट को लिखकर ग्राहक को दे देता हूँ तो इसके बदले में वह मुझे पैसे देगा। यह पैसे पहले से तय होते हैं और इन पैसों को हम अपने बैंक खाते में आसानी से जमा कर सकते हैं।

फाइवर एप्प को आप रियल मनी गिविंग ऐप के रूप में लेकर इसपर अपना करियर भी बना सकते हैं। इंडिया के लिए फाइवर एक भरोसेमंद घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प है, जिससे आप 50000 रुपये प्रतिमाह भी Earn कर सकते है।

एप्लीकेशन की डिटेल्स और जानकारी

App Users10 Million+
Rating & Reviews4.2+ Stars (270K+ Reviews)
Sign-Up Bonus100 Dollars (Maximum)
Referral Earning10% Of Order Amount (Max. $100/Order)
Payment MethodsDirect Bank Transfer

फाइवर एप्प की प्रमुख विशेषताएं

  • इसमें अपनी सेवाएं प्रदान करके हम पैसे कमा सकते हैं। 
  • अंतर्राष्ट्रीय ग्राहक इस एप में हम ढूंढ सकते हैं। 
  • Fiverr की मदद से आसानी से हम अपने ग्राहक से पैसे प्राप्त कर सकते हैं।

यह एप्प से रियल कैश कैसे कमाए?

  • घर से Freelancing काम करके
  • अन्य लोगों को रेफर करने पर
  • अपनी स्किल वाले काम पूरा करके


24. Qureka Lite

पैसे कमाने का एप्प

यदि आप सामान्य ज्ञान के विषय में रूचि रखते हैं और आपको क्विज गेम्स खेलना पसंद है तो Qureka Lite आपके लिए एक बढ़िया Paise Kamane Wala App सिद्ध हो सकता है। इस एप में क्विज खेलकर एक 6-8 साल का बच्चा भी पैसे कमा सकता है।

इस एप को खासकर एप लर्निंग एप की तरह बनाया गया है जिसमें हर घंटे गणित और सामान्य ज्ञान आदि से संबंधित क्विज Games आयोजित किये जाते हैं। इन Quizzes में भाग लेकर हम पेटीएम कैश कमा सकते हैं।

ऐप की डिटेल्स और जानकारी

App Users1 Crore+
Rating & Reviews3.9+ Stars (300K+ Reviews)
Sign Up Offer150 Coins (Extra Rs. 6 Free)
Refer & Earn50-150 Qureka Coins
Referral CodeNot Available
Minimum Withdrawal10 Rupees

कुरेका लाइट की मेन फीचर

  • हर दिन 15 से भी ज़्यादा Quiz इस एप में आयोजित किये जाते हैं। 
  • हर तरह के सामान्य ज्ञान के प्रश्न इस एप में मौजूद हैं। 
  • Qureka में हम गणित की परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं। 
  • जीते हुए पॉइंट्स को हम पेटीएम कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं। 
  • एक 5 साल का बच्चा भी इस एप में Quiz गेम खेलकर पैसे कमा सकता है।

कुरेका एप से रुपये कमाने के तरीके

  • Hourly Quiz में भाग लेकर
  • Referral Link और Code भेजकर
  • Cricket Game खेलकर

25. YouTube App – सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप

यूट्यूब एक वीडियो प्लेटफार्म है जिसमें हम वीडियोज़ को अपलोड कर सकते हैं। आजकल इसमें शार्ट वीडियोज़ भी उपलब्ध होने लगी हैं। हर रोज़ करोड़ों लोग यूट्यूब पर वीडियोज़ को देखते हैं। इस एप को प्रसिद्ध कंपनी गूगल द्वारा संचालित किया जाता है। इस एप में हम अपना खुद का चैनल बना सकते हैं और वीडियो अपलोड कर सकते हैं। 

चैनल को बनाने के बाद जब हमारे अच्छे खासे फॉलोवर हो जाते हैं तो अपने चैनल को गूगल एडसेंस द्वारा हम मोनेटाइज कर सकते हैं। इसके बाद हमारे वीडियोज़ के दौरान विज्ञापन दिखने लगते हैं और इससे हमारी कमाई होती है। यूट्यूब से पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके हैं।

एप्प की डिटेल्स और जानकारी

App Users1K Crore+
Ratings4.1+ Stars
Reviews120 Million+ Reviews
Payment Threshold100 Dollars (Wire Transfer)
Monthly Income$100-5000* (No Earning Limit)

यूटुब की सबसे खास विशेषताएं

  • यूट्यूब में हम विभिन्न प्रकार की वीडियोज़ बनाकर अपलोड कर सकते हैं। 
  • फॉलोवर्स बढ़ने के उपरान्त कमाई के साथ साथ हम खुद भी मशहूर हो जाते हैं। 
  • चैनल के मालिक को हौसला देने के लिए इसमें लाइक और कमेंट का फीचर भी उपलब्ध है। 
  • हर मिनट करोड़ों ही लोग इसमें वीडियोज़ को देखते हैं।

युटूब एप्प से रियल कैश कमाने के तरीके

  • AdSense Monetization चालू करके
  • Affiliate Marketing करके
  • Sponsored Content को Promote करके

26. ShareChat India – Free Paise Kamane Wala App

ShareChat एक मनोरंजक एप है जिसमें हम फोटोज़, वीडियोज़ और स्टेटस को अपलोड कर सकते हैं। अपने मनोरंजन के साथ साथ इस एप से हम पैसे भी कमा सकते हैं। जी हाँ! ShareChat हमें फोटो और वीडियो को अपलोड करने के बदले कुछ पैसे देता है जिसे हम अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

इसके अलावा हम इस एप में वीडियोज़ को देखकर भी कमाई कर सकते हैं। मुख्य रूप से हम इस रुपये कमाने वाला एप्प में दिया गया “Champion Program“ के ज़रिये अच्छी खासी कमाई प्राप्त कर सकते हैं।

चैंपियन प्रोग्राम के तहत लोगों को रेफर करने पर आपको 10-50 रुपये के मूल्य वाले Scratch कार्ड जितने का मौका मिलता है। आप शेयरचैट को मुफ्त में Paisa Jitne Wala App कह सकते हैं।

एप्स की डिटेल्स और कैश बोनस ऑफर

App Users100 Million+
Rating & Reviews4.1+ Stars (31L+ Reviews)
Sign-Up CashLucky Draw (Upto 1-Lakh Rupees)
Referral Income₹5-40 Real Cash
Minimum Payout10 Rupees

शेयरचैट की मुख्य विशेषताएं

  • वीडियोज़ देखने पर शेयरचैट हमें 100% रियल Cash प्रदान करता है। 
  • केवल 10 रूपये भी हम इस एप से निकाल सकते हैं। 
  • अनुमान के मुताबिक वीडियो डालकर यह सबसे बेहतरीन Paise Kamane Wala App है। 
  • UPI और Paytm के ज़रिये भी आप अपनी कमाई को Withdraw कर सकते हैं।

शेयर चैट अप्प से फ्री में कैसे कमाए

  • Refer and Earn करके 
  • Original Photos और Videos डालकर 
  • चैंपियन प्रोग्राम को जॉइन करके 


27. Pocket Money – फ्री में पैसा कमाने वाला एप Download

अगर मैं आपसे कहूं कि “आज से आपको Pocket Money आपके Parents नहीं बल्कि एक ऐप देगा” तो क्या आप मान लेंगे? अगर आप सोच रहे हैं कि यह सिर्फ सपने में हो सकता है, तो आपके लिए बुरी ख़बर है कि यह सच है जोकि मुमकिन है Pocket Money ऐप से।

पैसे कमाने के इसमें बहुत सारे तरीके हैं जिसमें Games खेलना, एप Install करना और Survey भरना आदि शामिल है। जीते हुए इन पैसों को आप बिल्कुल आसानी से Paytm में भी Transfer कर सकते हैं जोकि इस ऐप को और भी मज़ेदार बनाता है।

Pocket Money एप डाउनलोड की और Information

यूजर रेटिंग4.2+ रेटिंग्स | 369K+ Reviews
एप डाउनलोड संख्या10M से भी अधिक
रजिस्टर बोनस5 रूपये 
ऑफिसियल लिंकगूगल प्ले स्टोर से अप्प पाएं
रेफर करने की खासियततुरंत ₹5 /इन्वाइट
रेफरल कोडk7nyXp
प्रतिमाह कमाई (औसतन)₹1600 से लेकर ₹8200 तक हर महीने
कमाया हुआ पैसा कहाँ मिलेगा?Bank, Paytm और UPI द्वारा 
कम-से-कम विड्रॉल अमाउंट20 रूपये

Pocket Money की सबसे अच्छे Features

जब बात आती है पॉकेट मनी के फीचर्स की तो इसमें हमें बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं जिनमें Simple UI, Secured Platform, Easy Withdrawals और Time to Time Updates शामिल हैं। इन सभी फीचर्स की वजह से यह एक शानदार एप कहलाता है।

Pocket Money में पैसे कमाने के सभी तरीके

यूजर्स इस ऐप में नए-नए एप्स को डाउनलोड करके, सर्वे कंप्लीट करके और ऑफर कंप्लीट करके पैसे कमा सकते हैं। वही इस ऐप में पैसे कमाने के लिए हमें रेफरल प्रोग्राम भी उपलब्ध मिलेगा जिसमें आपको इस ऐप का लिंक लोगों के साथ शेयर करना है और पैसे कमाने हैं।

Pocket Money डाउनलोड करके इसपर Signup कैसे करें?

  1. Play Store को ओपन करें और इसमें Pocket Money एप को सर्च करें।
  2. ऐप को डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
  3. अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें और अपनी कुछ मूलभूत जानकारी डालें।
  4. प्रोफ़ाइल वेरीफ़ाई होने के बाद आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
  5. ऐप के विभिन्न कमाई के विकल्पों का उपयोग करें, जैसे सर्वेक्षण, ऑफर, कार्य, और रेफ़ेरल।

Pocket Money से हर दिन कितने रूपये कमा सकते हैं?

पॉकेट मनी में आपको रोज़ाना कुछ Simple Tasks दिये जाते हैं जिन्हें कंप्लीट करके आप पैसे कमा सकते हैं। अब इसके तो नाम से ही ज़ाहिर होता है कि आपका पॉकेट मनी का खर्चा निकल जाएगा। अगर मोटा मोटा अनुमान लगाएं तो हर दिन आप इस एप से 200 से लेकर 500 तक की कमाई कर सकते हैं।

28. WazirX Crypto – सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप

मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प

क्रिप्टो करंसी में निवेश करना आजकल बहुत प्रचलित हो रहा है। इसके लिए WazirX एप म क्रिप्टो करंसी में निवेश करके बेहतरीन Online Paise Kamane Wala App हो सकता है। इस एप में हम बिटकॉइन, लाइटकॉइन, एथेरियम और डेंट जैसे बहुत सारे भविष्य प्रूफ क्रिप्टो करंसी कॉइन खरीद सकते हैं। 

आमतौर पर इसमें जब किसी करंसी की कीमत कम होती है तो खरीद लेते हैं और जब बढ़ जाती है तो उसे बेच देते हैं जिससे उनकी कमाई होती। लेकिन अच्छे से रिसर्च करके जब हम लॉन्ग टर्म के लिए कॉइन खरीदते हैं तो अच्छी खासी कमाई हम इस एप से कर सकते हैं।

अगर आपको क्रिप्टो ट्रेडिंग से 5-50 गुना एअर्निंग करनी है तो आपको वज़ीरX जैसा रियल मनी देने वाला ऐप का इस्तेमाल अवश्य ही करनी चाहिए।

एप की डिटेल्स और 1ST आर्डर क्रिप्टो ऑफर

App Users10 Million+
Rating & Reviews4.2+ Stars (590K+ Reviews)
Sign Up RewardNo Bonus
Refer Bonus50% of Trading Fees (Referrals Earning)
Referral CodeNot Available
Minimum Withdrawal100 Rupees

वज़ीरएक्स की सबसे अच्छे फीचर

  • विभिन्न प्रकार के क्रिप्टो करेंसी कॉइन हम WazirX में खरीद सकते हैं। 
  • मशहूर क्रिप्टो करेंसी कॉइन बिटकॉइन भी इस एप से हम खरीद सकते हैं। 
  • Escrow system द्वारा यह अपने यूज़र्स को सुरक्षा प्रदान करता है ताकि कोई धोखाधड़ी का शिकार न हो सके।
  • इस एप में हम अपने पैसों को डॉलर्स में भी तब्दील कर सकते हैं।

वज़ीरX एप्लीकेशन द्वारा Earn करने के तरीके

  • Trading करके 
  • अन्य लोगों को Refer करके
  • लॉन्ग टर्म के लिए पैसा इन्वेस्ट करके

29. CashBoss – फ्री में असली पैसा कमाने वाला एप

अपने खाली समय में आप क्या करते हैं? मेरी तरह हर किसी का एक ही जवाब होगा जोकि है ‘Games खेलना, Apps Download करना और Videos देखना आदि’। लेकिन इन सब के लिए आपको कोई पैसे देता है? हो सकता है आपका जवाब ना में हो, लेकिन CashBoss इंस्टॉल करने के बाद आपका यह जवाब जरूर हां में बदल जाएगा।

यह एक ऐसा एप है जिसमें आपको Tasks Complete करने पर भी पैसे मिलते हैं जोकि बहुत ही आसान आसान होते हैं। यह छोटे से साइज का एप बहुत ही ताकतवर है जो आपकी महीने की पॉकेट मनी जितनी कमाई का इंतेजाम आराम से कर सकता है।

CashBoss पैसा ऐप डाउनलोड Information

यूजर रेटिंग3.9+ रेटिंग्स और 51K+ Reviews
कुल डाउनलोड संख्या1M से भी ज्यादा
साइनआप बोनसतत्काल 50 रूपये मिलता है
इंस्टॉल करने की लिंकयहाँ से Cashboss पाएं
रेफर करने पर क्या मिलेगा?₹10/इन्वाइट (असली पैसा)
रेफरल कोड03B53B
प्रतिमाह औसतन इनकम₹2541 से लेकर ₹3056 तक हर महीने
कमाया हुआ पैसा कैसे मिलेगा?Bank, Paytm और UPI द्वारा 
न्यूनतम विड्रॉल पैसा100 रूपये

कैशबॉस एप्प की सबसे अच्छे Highlights

इस ऐप का इंटरफेस User-friendly है और यह आपको पैसे कमाने के बहुत सारे मौके प्रदान करता है। इसके अलावा, CashBoss में समय समय पर आपको Free Bonus भी मिलते हैं जोकि आपकी कमाई को बढ़ाने में मददगार साबित होंगे।

CashBoss में रूपये कमाने के कितने माध्यम हैं?

जब आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो देखेंगे कि इसमें पैसे कमाने के लिए अनेकों तरीके मौजूद हैं। इस ऐप की मदद से आप सर्वे कंप्लीट करके, एप्स डाउनलोड करके और रेफर एंड अर्न प्रोग्राम से पैसे कमा सकते हैं। 

कैशबॉस पैसे वाला ऐप डाउनलोड करके Signup कैसे करते हैं?

  1. Play Store खोलें और CashBoss ऐप को सर्च करें।
  2. Install पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड कर लीजिये। 
  3. अपना मोबाइल नंबर और Basic Details  के साथ नया अकाउंट बना लें। 
  4. प्रोफ़ाइल को Verify करने के बाद आप सफलतापूर्वक ऐप में रजिस्टर हो जाएंगे।
  5. इस प्रक्रिया को दोहरा कर आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

CashBoss मोबाइल अप्प से Daily कितनी अर्निंग हो सकती है?

कैश बॉस नामक इस एप में आपको कुछ सिंपल से टास्क मिलेंगे जिन्हें कंप्लीट करने पर हमें पैसे मिलेंगे। इन टास्क की राशि पहले से ही तय की जाती है जोकि 150 रूपये तक की हो सकती है। दिन के 5-10 टास्क पूरे करने पर ही आपकी अच्छी खासी कमाई हो जाया करेगी।

30. Instagram App

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जोकि फेसबुक द्वारा संचालित किया जाता है। इस एप में हम अपना अकाउंट क्रिएट करके फोटोज़ और वीडियोज़ को अपलोड कर सकते हैं। हाल ही में इस एप में Short Videos को अपलोड करने का फीचर भी जारी किया गया है। 

हमारे प्रोफाइल पर जब बढ़िया फॉलोवर्स हो जाते हैं उसके बाद ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके हम इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर फोटोज़ और वीडियोज़ को अपलोड करना चाहिए और कैप्शन में हैशटैग का इस्तेमाल भी जरूर करना चाहिए।

जिस तरह से आप मोज ऐप से पैसे कमा सकते हैं बिलकुल वैसे ही इन्स्टाग्राम रील्स काम करता है। हालांकि इसमें तो कमाई और भी ज्यादा हो सकती है। ऐसे में विडियो अपलोड करके मनी कमाने हेतु IG रील्स एक बेहतरीन ऑनलाइन पैसा कमाने की App साबित हो सकता है।

अप्प की डिटेल्स और आँकड़े

App Users1.5 Billion+
Rating4.3+ Star Ratings
Reviews13+ Crore
Payment OptionsUPI, Bank, PayPal, Cheque etc.
Earning Potential200-3000 Dollars*

इन्स्टाग्राम ऐप की प्रमुख विशेषताएं

  • इंस्टाग्राम एक प्रसिद्ध शोशल मीडिया एप है। 
  • इस एप में हम फोटोज़ और वीडियोज़ को अपलोड कर सकते हैं। 
  • हाल ही में इसमें Reels नाम का शार्ट वीडियो का फीचर भी जारी किया गया है। 
  • यूज़र्स के साथ टेक्स्ट और वीडियो कॉल के माध्यम से हम बात भी कर सकते हैं। 
  • दुनिया के बड़े बड़े सेलेब्रिटीज़ इस एप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इनस्टग्राम घर बैठे ऐप से कमाई के तरीके

  • Profile पर Paid Photos और Videos डालकर
  • Affiliate Link लगाकर
  • दूसरों के Insta Profile को Promote करके
  • Paid Consultancy देकर
  • Reselling अथवा अपने Products को बेचकर 

31. OneAd App

जो लोग ऑनलाइन गेम्स खेलना पसंद करते हैं उनके लिए OneAd सबसे बढ़िया Paise Kamane Wale Apps की लिस्ट में से एक है। इसमें हम विभिन्न प्रकार की गेम्स खेल सकते हैं और पैसों की कमाई कर सकते हैं। राइज अप, रन बॉय रन और ट्रिक शॉट बॉल जैसी बहुत सारी गेम्स आप इस एप में खेल सकते हैं।

उसके अलावा इस एप में हर घंटे गेम्स के टूर्नामेंट का आयोजन होता है जिनमें हम भाग ले सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। साथ ही साथ एप के लीडरबोर्ड की जब हम टॉप रैंक प्राप्त कर लेते हैं तो उसके लिए भी हमें पैसे मिलते हैं। आप इस Online Paisa Earning App द्वारा मिनटों में कैश निकाल सकते हैं।

एप्लीकेशन की डिटेल्स और जानकारी

App Users10 Million+
Rating & Reviews4.2+ Stars (190K+ Reviews)
Sign-Up Bonus₹3-5 For Free
Refer IncomeFlexible Cash Bonus
Referral CodeNot Available
Minimum Payout5 Rupees

वनऐड की मेन फीचर

  • OneAd में हम ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन रिचार्ज और न्यूज़ पढ़ने जैसे बहुत सारे कार्य कर सकते हैं। 
  • इस एप में बहुत सारे गेम्स भी उपलब्ध हैं। 
  • यह एप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसा कमाने के मौका भी देता है।

वनएड एप्प से पैसे कैसे कमाए

  • लोगों को OneAd एप के लिए Refer करके 
  • ऑनलाइन Daily Tasks पूरा करके


32. Shop101 Reseller

फ्री में paisa kamane ka apps

Meesho की ही तरह Shop101 भी एक रिसेलिंग एप है जिसमें हमें बहुत सारी केटेगरी के प्रोडक्ट मिलते हैं जिन्हें हम शेयर कर सकते हैं। इन प्रोडक्ट्स को जब कोई हमारे लिंक द्वारा खरीदता है तो हम कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। यह कमीशन भी हमारे द्वारा ही तय किया जाता है। 

इस पैसा कमाने वाला एप्प में प्रोडक्ट्स की कीमत कम, क्वालिटी बढ़िया और Original डिलीवरी होने की वजह से बहुत सारे लोग Shop101 से शॉपिंग करते हैं। इस वजह से Shop101 से पैसे कमाने के आपके चांस बढ़ जाते हैं।

ऐप की डिटेल्स और महत्वपूर्ण जानकारी

App Users1.2 Crore+
Rating & Reviews4.4+ Stars (96K+ Reviews)
Sign Up OfferDiscount Order (Upto 200 Rupees)
Referral Earning₹200/Friend* (10% Order Commission)
Coupon CodeFREE30 (30% Discount)
Minimum WithdrawalAutomatic Transfer

शॉप101 की सबसे खास विशेषताएं

  • विभिन्न प्रकार के उत्पादों को resell करके आप बढ़िया कमाई इस एप से कर सकते हैं। 
  • हर शुक्रवार को समय पर इस एप में आपको भुगतान मिल जाता है। 
  • प्रोडक्ट्स की अच्छी quality और COD की उपलब्धी की वजह से आपकी इस एप से कमाई के मौके बढ़ जाते हैं। 
  • कस्टमर सपोर्ट के माध्यम से आप अपनी हर समस्या का हल पा सकते हैं। 
  • 2-3 दिन के भीतर ही आर्डर किये गए प्रोडक्ट को डिलीवर कर दिया जाता है।

शॉप101 एप से मनी कमाने के तरीके

  • Reselling करके 
  • Weekly Bonus प्राप्त करके
  • Refer and Earn करके

33. StepSetGo – फ्री में रियल मनी देने वाला ऐप

क्या आपने कभी यह सोचा है कि आप Walk करने पर भी आप पैसे कमा सकते हैं? सुनने में तो यह अजीब लग रहा है लेकिन यह सच है। दरअसल StepSetGo नामक एप्प आजकल काफी Popular हो रहा है जिसके द्वारा हम चलकर पैसे कमा सकते हैं।

आप जितना भी Walk करोगे तो उसके लिए आपको कुछ Points मिलते हैं। यह Points जमा होते रहते हैं और जब तय सीमा तक यह पॉइंट पहुंच जाए तो आप उनके द्वारा Gift Cards खरीद सकते हैं। पैसे कमाने का इसे आसान तरीका मुझे तो नहीं लगता कोई हो सकता है।

StepSetGo पैसा वाला एप की एक्स्ट्रा Information

ऐप यूजर द्वारा रेटिंग4.3+ रेटिंग्स | 254K+ Reviews
अबतक डाउनलोड10M से भी अधिक
रजिस्टर करने पर कैश फ्री25 रूपये (हर समय नहीं)
ऑफर वाली डाउनलोड लिंकऑफिसियल वेबसाइट ऐप की
रेफर और अर्नतुरंत ₹10/इन्वाइट
रेफरल कोडghah48fts0
प्रतिमाह औसतन इनकम₹1300 से लेकर ₹6669 तक हर महीने
कमाया पैसा कहाँ मिलेगा?कैश Vouchers के रूप में 
मिनिमम विड्रॉल25 रूपये

स्टेप सेट जो ऐप की सबसे अच्छी वाली Features

इसका user interface बहुत ही clean और सिंपल है। यह आपको अपने fitness goals को ट्रैक करने में मदद करता है। StepSetGo में एक marketplace भी है जहाँ आप अपने points का उपयोग करके exclusive products और services प्राप्त कर सकते हैं।

StepSetGo में रियल पैसे अर्न करने के कौन से तरीके हैं?

अनेकों ही तरीके इस ऐप में हमें उपलब्ध मिलते हैं जिनकी मदद से हम पैसे कमा सकते हैं। यूजर्स रोजाना चलकर तो पैसे कम ही सकते हैं लेकिन साथ ही साथ इसमें चलेंगे लीडरबोर्ड और ऑफर्स में भाग लेकर अपनी कमाई को और भी बढ़ा सकते हैं।

स्टेप सेट जो पैसा कमाने का अप्प पर Register कैसे करें?

  1. अपने मोबाइल में Play Store एप्लिकेशन खोलें.
  2. Play Store में सर्च बार में “StepSetGo” टाइप करें.
  3. अपने सर्च रिजल्ट  में StepSetGo ऐप दिखाई देगा, उसे चुनें.
  4. StepSetGo के पेज पर जाकर “Install” बटन पर क्लिक करें.
  5. इंस्टॉलेशन प्रक्रिया को पूरा करें और एप्लिकेशन को अपने डिवाइस में इंस्टॉल करें.

StepSetGo App से हर रोज कितना रुपया कमा सकते हैं?

आपके हर स्टेप के लिए आपको कुछ पॉइंट मिलते हैं। अब जितना आप चलोगे उतनी कमाई होती है। यानिकि आपकी कमाई आपके चलने पर ही निर्भर करती है। लेकिन फिर भी एक अनुमान के अनुसार आप ₹250 तक रोज़ कमा सकते हैं जोकि आपको सिर्फ चलने पर मिलेंगे।

34. IAMO Bazar Earning App

यदि आप कम मेहनत करके एक अच्छा Paise Kamane Wala App की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश यहीं ख़तम होती है क्योंकि IAMO बाज़ार एप में हम 10 लोगों को जॉइन करवा कर ही बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। 5 levels तक आप इस एप में कमाई कर सकते हैं।

एक व्यक्ति को इस एप के लिए जॉइन करवा कर 75 की कमाई कर सकते हैं ऐसे ही यदि आप 15 लोगों को जॉइन करवा लेते हैं तो 1,50,000 रूपये आप कमा सकते हैं। एक और बढ़िया बात इस एप की यह है कि केवल 100 रूपये आप इस एप में Withdraw कर सकते हैं।

आपको बता दूँ इस नए पैसे कमाने वाला ऐप द्वारा कैश निकालने से पहले आपको KYC करवाने की रिक्वायरमेंट होगी। जो की PAN, आधार अपलोड करने से हो जाता है।

एप्प की डिटेल्स और दस का दम ऑफर

App Users10 Lac+
Rating & Reviews4.1+ Stars (10K+ Reviews)
Sign-Up CashINR 50 For Free
Refer & Earn₹10-50 Cash (Dus Ka Dum Offer)
Referral CodeNot Required
Minimum Payout100 Rupees (NEFT Payments)

आईएमओ बाज़ार की मुख्य विशेषताएं

  • IAMO Bazaar सबसे आसान तरीकों से Paise Kamane Wala App है। 
  • काफी लोग इस एप को स्कैम समझते हैं लेकिन आपको बता दें कि यह एक ओरिजिनल एप है। 
  • केवल 10 लोगों को रेफर करके भी आप इसमें बढ़िया कमाई कर सकते हैं। 
  • इस एप से न्यूनमत 100 रूपये हम निकाल सकते हैं।

आईमो अप्प से रोज पैसे कैसे कमाए

  • लोगों को IAMO Bazaar जॉइन करवाके 
  • रोज़ाना फ्री स्क्रैच कार्ड प्राप्त करके 

35. Mode Earn Mobile | Current Rewards

अगर आप ये सोच रहे हैं की सबसे आसान तरीका से पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है, तो मोड अर्निंग अप्प आपके लिए बेस्ट रहेगा।

Mode Earn एप में 1 लाख से भी ज़्यादा रेडियो स्टेशन उपलब्ध हैं जिनमें हम म्यूजिक सुन सकते हैं। इस एप के डेवेलपर्स का कहना है कि इस एप में गाने सुनने के साथ हर वर्ष 600 डॉलर से भी ज़्यादा कमा सकते हैं। 

अपने कमाए हुए पैसों को आप PayPal के माध्यम से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा सकते हैं। इसके अलावा इस एप में आप ऑनलाइन या ऑफलाइन गिफ्ट कार्ड की खरीददारी भी कर सकते हैं। इससे ज़ाहिर होता है कि यह एक बढ़िया Paise Kamane Wala App है जो आपको Real Money देता है।

एप्स की डिटेल्स और जानकारी

App Users1.1 Crore+
Rating4.4+ Star Ratings
Reviews2.5 Million+
Company NameMode Mobile
Payment MethodsPayPal, Online Gift Cards

करंट रिवॉर्ड ऐप की सबसे अच्छे फीचर

  • इस एप में हम नए नए गाने सुन सकते हैं। 
  • 1 लाख से भी ज़्यादा रेडियो स्टेशन इस एप में उपलब्ध हैं। 
  • इसमें बहुत सारे गेम्स भी उपलब्ध हैं। 
  • गाने सुनने पर हमें यह एप पैसे देता है।

मोड मोबाइल अप्प से पैसे कमाने का तरीका

  • ऑनलाइन गाना सुनकर
  • रेफर Link भेजकर
  • ऑनलाइन खेल Play करके
  • लॉक/चार्ज Screen पर वॉलपेपर लगाकर
  • चल रहे गीववे में भाग लेकर


36. Roz Dhan App

पैसे कमाने वाला एप

रोज़धन इंडिया के सबसे मशहूर पैसे कमाने वाले ऐप में से एक है जिसमें हम बहुत सारे तरीकों का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें हमे ट्रेंडिंग विषयों पर बहुत सारे आर्टिकल और वायरल वीडियो मिलते हैं जिन्हें हम पढ़ सकते हैं। इन आर्टिकल को पढ़ने के हमें पैसे मिलते हैं। 

रोज़ाना हमें इस एप में बहुत सारे टास्क भी मिलते हैं जिसे अगर हम पूरा कर लेते हैं तो उसके द्वारा आप इस एप से कमाई कर सकते हैं। कुल मिलाकर हम इस एप में अपने मनोरंजन के साथ साथ अच्छी 100% रियल मनी अर्न कर सकते हैं।

एप की डिटेल्स और फ्री साइन कैश ऑफर

App Users1 Crore+
Rating & Reviews4.1+ Stars (260K+ Reviews)
Sign Up Reward₹50 + 30 = ₹80 Free Cash
Referral Income₹10-50 Real Money (Per Friend)
Refer CodeNot Applicable
Minimum Withdrawal200 Rupees

रोज धन की प्रमुख विशेषताएं

  • टास्क पुरे करने की इसमें कोई लिमिट नहीं है। 
  • एप को जॉइन करते ही हमें 80 रूपये तक का बोनस प्राप्त होता है। 
  • एप के सिंपल होने की वजह से कोई भी इसे इस्तेमाल कर सकता है।

रोजदन एप्लीकेशन के द्वारा कमाई के तरीके

  • News पढ़कर
  • Games खेलकर
  • Friends को Refer करके 
  • Task Complete करने पर

37. Blogger App – सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप Online

ब्लॉगर.कॉम गूगल द्वारा संचालित किया जाने वाला मोबाइल में Paise Kamane Wala App है जिसमें हम खुद के ब्लॉग लिखकर पब्लिश कर सकते हैं। ब्लॉग एक किस्म का चिट्ठा होता है जिसमें हम अपनी जानकारी, भावनाओं और ज्ञान को साँझा कर सकते हैं। ब्लॉग एक तरह की वेबसाइट ही होती है। 

यदि हम अच्छे ब्लॉग लिखते हैं तो गूगल, सोशल मीडिया और भी अन्य तरीकों से पाठक प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद जब हमारे ब्लॉग पर अच्छी ट्रैफिक आने लगती है तो गूगल एडसेंस के लिए हम आवेदन कर सकते हैं। गूगल एडसेंस के अप्रूवल के बाद हम अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखा कर पैसे कमा सकते हैं। ब्लॉग लिखकर पैसे कमाने के और भी बहुत सारे विकल्प हैं।

अप्प की डिटेल्स और जानकारी

App Users10 Million+
Rating3.9+ Star Ratings
Reviews159K+
Company NameGoogle LLC
Payment OptionBank Wire Transfer
Minimum Payout100 USD (International Payment)

ब्लॉगर.कॉम एप्प की मेन फीचर

  • ब्लॉगर में हम नए नए ब्लॉग पब्लिश कर सकते हैं। 
  • भविष्य के लिए ब्लॉग हम लिखकर सेव भी कर सकते हैं। 
  • ब्लॉग को एडिट करने के इस एप में बहुत सारे फीचर्स उपलब्ध हैं।

ब्लॉगर फ्री ऐप से कमाई के तरीके

  • Affiliate Marketing करके
  • Google Adsense द्वारा
  • दूसरे ब्लॉग को Backlink प्रदान करके
  • स्पांसर पोस्ट लेकर
  • कोर्स बनाकर

38. Telegram Application

टेलीग्राम एक मैसेजिंग एप है जिसमें लोगों को इंटरनेट के माध्यम से मैसेज भेज सकते हैं। इस एप को WhatsApp की टककर का एप माना जाता है क्योंकि इसमें व्हाट्सएप्प से अधिक और उपयोगी फीचर्स उपलब्ध हैं। इस एप में हम खुद का चैनल बना सकते हैं, ब्रॉडकास्ट क्रिएट कर सकते हैं और यूज़र्स को मैसेज भी भेज सकते हैं। 

वैसे तो टेलीग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन इनमें से चैनल बनाकर उसमें अपने एफिलिएट मार्केटिंग लिंक पोस्ट करना सबसे बेहतरीन तरीका है। इसके लिए आपके चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स होना जरूरी है ताकि ज़्यादा लोग आपके लिंक से उत्पाद खरीद सकें और आपकी ज़्यादा कमाई हो।

मेरी माने तो कॉपी और पेस्ट करके Money Earning करने के लिए टेलीग्राम सबसे बेहतरीन फ्री में पैसे कमाने वाला एप्प है। इसके द्वारा महीने के 10-15 हज़ार रुपये तो निकाल ही सकते हैं।

ऐप की डिटेल्स और जानकारी

App Users1 Billion+
Rating4.3+ Star Ratings
Reviews11+ Million
Company NameTelegram FZ
Payment OptionUPI, INB, Bank, NEFT etc.
Maximum Income₹20K-90K Per Month

टेलीग्राम अप्प की मुख्य विशेषताएं

  • टेलीग्राम में हम यूज़र्स को मैसेज करके चैट कर सकते हैं। 
  • इस एप में हम अपना चैनल बनाकर सब्सक्राइबर्स भी बढ़ा सकते हैं। 
  • दूसरे एप्स की तरह यह एप हमारा डाटा सेव नहीं रखता। 
  • सीक्रेट चैट भी हम इस एप में कर सकते हैं। 
  • नए नए फीचर लगातार इस एप में जारी किये जा रहे हैं।

टीजी एप से घर बैठे कमाने के तरीके

  • Affiliate Marketing करके 
  • स्पांसर पोस्ट करके 
  • अपने टेलीग्राम चैनल को बेचकर
  • बोट्स बनाकर


39. mGamer App

ज्यादा पैसे कमाने वाले अप्प्स

सबसे आसान काम, यानि की आप इस घर बैठे पैसे कमाने वाला एप्प पर विडियो देखकर हर दिन रियल कैश, डायमंड्स, UCs, रॉयल पास कमा सकते हैं। हैं न मजेदार ऐप क्योंकि mGamer पर Video देखने के भी रुपये मिलते हैं |

आज लगभग 1.5 करोड़ लोग mGamer Application का इस्तेमाल कर रहे हैं | क्योंकि यह Pocket खर्च निकालने के लिए Top Paisa Kamane Wala App माना जाता है | इतना ही नहीं MGamer पर आप Paytm Cash जितने के साथ PUBG UCs, Free Fire Diamonds और PayPal Money भी जीत सकते हैं |

इस एप्लीकेशन से कमाने के लिए आपको छोटे-मोटे Tasks पुरे करने होते हैं | जैसे की Video देखना, Lucky Draw में भाग लेना, Surveys भरना इत्यादि | इन Tasks के बदले में Coins मिलते हैं, जिन्हें आप Real Money में बदल सकते हैं |

आपको एक और बात बताता हूँ कि mGamer एप्लीकेशन ने अपने Users को अबतक 10,00,000 Dollar यानि 10 करोड़ 50 लाख रुपये के आसपास दे चूका है | इसके अलावा 9,50,000+ लोगों ने Positive Review दिया है |

इस पैसा कमाने का ऐप की विवरण

App Users1 Crore+
Rating4+ Star Ratings
Reviews4.92 Lakh+
Developer NameGohil Software Pvt Ltd
Payment MethodsRoyal Pass, Paytm, Free Diamonds
Maximum Earning₹1000-2500 Per Month

एमगेमर पैसा वाला एप की मेन खूबियाँ

  • फिलहाल इसके 1+ Crore यूजर बेस हैं
  • इसमें Email पढने के भी पैसे मिलते हैं
  • इस अप्प में आसानी से आप Cash Withdrawal ले सकते हैं
  • यह आसानी से पैसा देना वाला ऐप है
  • इसपर Money कमाने के 7+ तरीके मौजूद हैं
  • यह Android फ़ोन के लिए Play Store पर बिलकुल फ्री में उपलब्ध है

इस मनी अर्निंग एप से कमाई कैसे करें

  • ऑनलाइन Videos देखकर
  • ईमेल पढ़कर
  • 5-15 मिनट के Surveys भरकर
  • आसान Tasks पूरे करके
  • इसमें चल रहे Lucky Draw और Jackpot में हिस्सा लेकर
  • इसे Refer करके पैसे कमाए

एम-गेमर का इस्तेमाल कैसे करें?

  1. इसे Play Store से मुफ्त में Install करिए
  2. TrueCaller अथवा Facebook से इसपर New Sign Up करिए
  3. अपने मन के मुताबिक Tasks को पुरे करके मनी कमाइए


40. Rummy Circle – सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला App

सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ऐप

यदि आपको रमी खेलना पसंद है और आप ऑफलाइन दोस्तों के साथ रम्मी खेलते हैं तो अब आप ऐसा करना बंद कर दीजिए। क्योंकि रमी सर्कल कल आप पर आप ऑनलाइन रमी खेल कर असली पैसा कमा सकते हैं वह भी बिना टाइम पास किए हुए। आपको बता दूं कि ऑनलाइन रमी खेलने के मामले में रमी सरकल सबसे पॉपुलर पैसे कमाने वाला ऐप माना जाता है।

रमी सर्किल में आप हर फॉर्मेट वाले रमी खेल सकते हैं जैसे कि पूल रम्मी, पॉइंट्स रम्मी और डील रम्मी इत्यादि। इसमें आपको 24 घंटे ऑनलाइन रमी टूर्नामेंट मिल जाएंगे। यानी कि आप जब चाहे तब इस ऐप में रमी खेल सकते हैं। दरअसल इसमें ऑनलाइन रमी खेलने के लिए आपको रमी सर्कल के वॉलेट में कुछ पैसे डिपाजिट करने होंगे और इन्हीं पैसों को लगाकर आप रमी टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं। जब आप वह टूर्नामेंट जीतते हैं तो बदले में आपको उस टूर्नामेंट की प्राइज मनी कैश के रूप में दिया जाता है।

इतना ही नहीं आप रम्मी सर्कल पर लोगों को इनवाइट करके पैसा अर्न कर सकते हैं। रति रेफर के इसमें आपको ₹500 तक मिलते हैं जो कि जिसमें से आपको तुरंत ₹100 मिलेंगे और बाकी के ₹400 जब लोग इसमें पैसे डिपाजिट करेंगे तो आपको उसका कमीशन के रूप में मिलेगा। यह पैसा रियल कैश होगा जिसे आप यूपीआई और बैंक के माध्यम से निकाल सकते हैं।

रमी सर्किल की जरूरी डिटेल्स

एप्प यूजर्स3 करोड़ से ज्यादा
अप्प की रेटिंग और रिव्यू4.4+ यूजर रेटिंग (11 लाख+ Reviews)
प्रैक्टिस चिप्स ऑफरफ्री 10,000 तीन पत्ती चिप्स
साईन-अप रिवार्ड बोनसमुफ्त ₹2000 वेलकम बोनस (मनी डिपाजिट पर) 
रेफर सिस्टम से कमाईअधिकतम ₹500/रेफरल (असली पैसा मिलेगा)
रमी सर्किल रेफरल कोडKINGLNEO
पेमेंट कैसे मिलेगाUPI डिपाजिट, बैंक ट्रान्सफर

रमी सरकल की प्रमुख विशेषताएं

  • इस पर ऑनलाइन रमी के सारे वैरीअंट मिल जाएंगे।
  • इसमें इंसटेंट पेमेंट निकालने का विकल्प दिया गया है।
  • इसका न्यूनतम निकासी की राशि ₹100 है।
  • प्रॉब्लम के समाधान के लिए इसमें 24 घंटे कस्टमर चैट सपोर्ट की सुविधा उपलब्ध है।
  • रमी सर्किल एप में पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है आप इससे अनलिमिटेड मनी कमा सकते हैं।
  • पहली बार इस पर साइन अप करने पर ₹1500 तक का मुफ्त पैसा मिलता है जो कि बोनस होता है।

रमी सरकल एप से पैसे कैसे कमाए?

  • इसमें ऑनलाइन रमी खेल कर असीमित कमाई कर सकते हैं।
  • इस कमाई वाले ऐप को रेफर करके प्रति रेफर 500 रुपए तक अर्न कर सकते हैं।
  • इसमें पैसा डिपॉजिट करके 200 प्रतिशत तक का कैशबैक लेकर पैसा कमा सकते हैं।
  • इसके साप्ताहिक और मासिक लीडरबोर्ड में टॉप रैंक हासिल करके।

रमी सर्किल एप से कमाई – रोजाना कम से कम 350 रूपए रमी खेलकर।

41. Quizzop Mobile – रियल पैसा कमाने वाला App Online

paisa kamane ka app

विंजो की ही तरह Quizzop भी एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म है। यह एक वेबसाइट पर आधारित एप्लिकेशन है। इसमें 50 से भी ज़्यादा गेम्स उपलब्ध हैं जिन्हें हम खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। हर दिन 2 मिलियन से भी ज़्यादा लोग घर बैठे Quizzop से गेम खेलकर पैसे कमा रहे हैं। 

यदि आपके पास खाली समय होता है तो उसका उपयोग कर Quizzop में आप मनोरंजक गेम खेल सकते हैं और महीने की पॉकेट मनी के जितने पैसे आराम से कमा सकते हैं। आपको बता दें कि इस एप में जीते हुए पैसे अमेज़न-पे और UPI के माध्यम से आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

एप्प की डिटेल्स और अधिक जानकारी

App Users45 Million+
Rating & Reviews4.5+ Stars (180K+ Reviews)
Sign-Up Cash₹50 Free
Referral Earning₹12-24/Refer
Minimum Withdrawal1 Rupee

Quizzop की मेन फीचर

  • 18 वर्ष या इससे ऊपर का कोई भी व्यक्ति इस एप का इस्तेमाल कर सकता है। 
  • सैंकड़ों ही गेम्स इस एप में उपलब्ध हैं। 
  • केवल 1 रुपया भी आप इस एप से निकाल सकते हैं।
  • यह कम कम्पटीशन वाला पैसा जितने वाला ऐप है।
  • अपनी कमाई से आप अपना मोबाईल रिचार्ज भी कर सकते हैं। 
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि इस एप को जियो फ़ोन में भी चलाया जा सकता है।

Quizzop एप से रियल मनी कमाने के तरीके

  • ऑनलाइन Games खेलकर
  • अनलिमिटेड Referral Earning करके
  • मुफ्त Sign Up बोनस पाकर
  • रोज Spin & Win करने वाले तरीका से



भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

यह कहना काफी मुश्किल है कि भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला एप कौन सा है। क्योंकि हर ऐप की अपनी ही अलग अलग विशेषताएं हैं जिससे वह एक बेहतरीन एप बनता है।

लेकिन फिर भी हम अगर अंदाज़ा लगाएं तो WinZO Gold को भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कहा जा सकता है। क्योंकि WinZO में बहुत सारे फीचर्स हैं जोकि Simple भी हैं और आपकी कमाई में भी आसानियां पैदा करने वाले हैं। लेकिन अलग अलग व्यक्ति के लिए पैसे कमाने वाला सबसे अच्छा एप अलग अलग हो सकता है।

फ्री में रियल पैसे कमाने वाला एप कौन सा है?

बिना पैसे के पैसे कमाने वाला एप का अर्थ है बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने वाला ऐप। ऐसे एप इंटरनेट पर कम ही देखने को मिलते हैं लेकिन फिर भी निम्नलिखित आपको इंटरनेट पर उपलब्ध कुछ बेहतरीन ऐप्स की लिस्ट देने जा रहे हैं जिनमें पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी तरह को वित्तीय इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होगी:-

  • StepSetGo
  • EarnEasy
  • mRewards
  • Lucky Money
  • Groww (शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास कैपिटल होना आवश्यक है।)
  • Shutterstock (अच्छी अच्छी फोटोज़ खींचने का ज्ञान होना चाहिए।)
  • Glowroad
  • Pawns.app
  • Upstox
  • Cash Panda
  • Rewardr

यदि आपको Paisa Kamane Wala Apps को छोड़कर दूसरे अन्य तरीके से बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने हैं तो अभी पढ़िए बिना पैसा लगाए पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं

मोबाइल ऐप से कमाने के लिए जरूरी चीज़ें

ऑनलाइन Paisa Kamane Wala App के लिए कुछ जरूरी चीज़ें हैं जिनका इंतेज़ाम हम पहले से ही कर लेते हैं तो आपको कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। यह जरूरी चीज़ें कुछ इस प्रकार हैं:

  1. मोबाईल या स्मार्टफोन
  2. इंटरनेट प्लान (एक्टिव/वाई-फाई कनेक्शन)
  3. एक बैंक खाता (पैसे Withdraw करने के लिए) 
  4. कई एप्स में पैसों की निकासी के लिए KYC की जरूरत होती है जिसमें मुख्य तौर पर आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड देने होते हैं। 
  5. यदि रेफ़र करके अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो लोगों का अच्छा नेटवर्क या ग्रुप आपके लिए जरूरी होगा।

नंबर 1 पैसे कमाने वाले ऐप के क्या फायदे हैं?

ऑनलाइन पैसे कमाने वाले एप्स के हमें फायदे ही फायदे मिलते हैं। लेकिन उनमें से कुछ फायदाओं के बारे में हम निम्नलिखित जानकारी प्राप्त करेंगे जिनके बारे में आपको अवश्य ही जानना चाहिए:-

घर बैठे कमाई:- पैसे कमाने वाले ऐप का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं। केवल घर बैठे ही नहीं, चाहे आप दुनिया के किसी भी कोने में हों! अपना मोबाइल या कंप्यूटर ओपन करके आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

समय की बचत:- पैसे कमाने वाले इन एप्स से हमारे समय की बहुत सारी बचत होती है। क्योंकि इसमें हमें कहीं जाना नहीं होता और ना ही किसी विशेष तैयारी की आवश्यकता होती है। इससे हम अपने परिवार और दोस्तों के लिए भी समय निकाल सकते हैं।

अतिरिक्त कमाई:- यदि आप अपने सामान्य काम के साथ-साथ अपने दैनिक खर्चों को निकालने के लिए कुछ अतिरिक्त कमाई करना चाहते हैं तो पैसे कमाने वाले ऐप आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होंगे। जब मन करे आप इन एप्स को चला कर पैसे कमा सकते हैं।

सुरक्षा और विश्वसनीयता:- भले ही इंटरनेट पर हमें बहुत सारे सुरक्षित पैसे कमाने वाले ऐप मिलते हैं। लेकिन यदि हम सूझबूझ के साथ किसी अप का इस्तेमाल करें तो बिल्कुल ही सुरक्षित और विश्वसनीय तरीके से हम पैसे कमा सकते हैं।

आसान भुगतान:- पैसे कमाने वाले ऐप का एक और बड़ा फायदा यह है कि अपने कमाए गए पैसों को बहुत ही आसानी से अपने बैंक या फिर अन्य भुगतान विकल्पों द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। 

सरलता और उपयोगिता:- पैसे कमाने वाले ऐप को चलाना बहुत ही आसान होता है जिसमें आपको किसी विशेष कौशल की जरूरत नहीं होती। अगर आपको यह ऐप चलाना आता भी नहीं तो कुछ ही समय में इसे सीख कर अपनी कमाई की शुरुआत कर सकते हैं।

पैसे कमाने वाला ऐप FAQs

नीचे हम सबसे अधिक रुपये कमाने वाले ऐप के बारे में  सबसे मुख्य अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर दे रहे हैं। इन डाउट को लोग आये दिन पूछते रहते हैं।

ज्यादा पैसे कमाने के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है?

भारत में Big Cash, Upstox, WinZO और Dream11 सबसे बेस्ट पैसे कमाने वाले ऐप्स है जिसमें आप क्रिकेट या अन्य खेल के ज्ञान का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी टीम बनाकर कांटेस्ट जॉइन करके पैसे कमा सकते हैं।

रियल मनी अर्निंग ऐप से हम किन तरीकों से पेमेंट ले सकते हैं?

हम अपने बैंक खाते, UPI, अमेज़न पे, PayPal इत्यादि के माध्यम से पैसे कमाने वाले एप से पैसे प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि कुछ एप्स में पैसे प्राप्त करने के लिए हमें KYC की भी जरूरत होती है।

पैसा कमाने वाला ऐप से हम कितनी कमाई कर सकते हैं?

पैसा देने वाली ऐप से हमारी कमाई हमारी मेहनत पर निर्भर करती है। जितनी आप मेहनत करते हैं, उतनी अधिक आपकी कमाई होगी। आमतौर पर इन एप्स से आप अपनी पॉकेट मनी जितने पैसे आराम से निकाल सकते हैं।

क्या सभी मनी अप्प सुरक्षित होते हैं?

जी हाँ, इस आर्टिकल में हमने जितने भी पैसे कमाने वाले एप बताए हैं वह सभी सुरक्षित हैं। लेकिन आपको काफी सारे Fraud भी मिलेंगे जिनका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

इंटरनेट पर आपको अनेकों ही फ्री में पैसा कमाने वाले एप्स उपलब्ध मिलेंगे जिनमें से कुछ एप्स की जानकारी तो हमने आपको इस लेख में प्रधान भी की है। इनमें Glowroad, CashBoss, Rewardr और StepSetGo आदि शामिल हैं।

छात्राएं किस पैसा कमाने वाला एप का इस्तेमाल करें?

पैसे कमाने के लिए महिलाएं Meesho एप्लीकेशन और Shop101 एप का इस्तेमाल कर सकती हैं जिसमें उन्हें घर पर बैठकर केवल Reselling करनी होती है।

बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए App?

आजकल ऐसे बहुत सारे ऐप आ चुके हैं जो बिना पैसे के आपको पैसे कमाने में मदद करते हैं। इनमें से Stepsetgo, Lucky Money, CashBoss और Cash Panda आजकल काफी प्रसिद्ध हो रहे हैं।

अधिक पैसे कमाने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

असल में यह आपके ऊपर ही निर्भर करता है कि पैसा कमाने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है। जैसे कि यदि किसी को शेयर मार्केट की अच्छी नॉलेज है तो उसके लिए 5Paisa और Groww अच्छा ऐप हो सकते हैं। उपरोक्त एप्स की लिस्ट में आप देख सकते हैं कि कौन सा पैसे कमाने वाला ऐप आपके लिए सबसे अच्छा है।

क्या सभी पैसा कमाने वाले ऐप्स मुफ्त हैं?

जी नहीं! सभी पैसा कमाने वाले एप्स मुफ्त नहीं होते हैं। कुछ एप्स ऐसे भी होते हैं जिनमें हमें कुछ इन्वेस्टमेंट करनी होती हैं। हालांकि उनमें कमाई भी ज़्यादा होती है।

अमेरिका में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले एप कौन सा है?

देखिए किसी एक ऐप को सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप नहीं कहा जा सकता क्योंकि सब एप्स की अपनी अपनी अलग विशेषता होती है। लेकिन बात जब टॉप पैसा कमाने वाले एप्स की आती है तो उनमें Shutterstock, Upwork, Swagbucks और Big Time Cash शामिल हैं।

निष्कर्ष

अपने इंटरनेट पैक और खाली समय का इस्तेमाल करके आप उपरोक्त दिए गए मोबाइल एप्लीकेशन में किसी भी पैसे कमाने वाला एप को अपनाकर रियल कैश और रूपये Earn कर सकते हैं।

कई लोग मानते हैं कि इन मनी अर्निंग एप्स से कमाई नहीं होती। असल में जो लोग इन एप्स पर पैसे कमाने के लिए मेहनत नहीं करते हैं उनकी कोई कमाई नहीं होती तो वह निराश होकर बीच में ही इन एप्स को डिलीट कर देते हैं।

आपको चाहिए होगा कि इन एप्स पर धैर्य के साथ कड़ी मेहनत करें ताकि आप इन भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप से अच्छे पैसे कमा सकें। आपको हमने बहुत सारे रियल Paisa Kamane Wala App के बारे में जानकारी प्रदान की है।

यदि इस लेख में बताई गई जानकारी आपको पसंद आती है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह लोग भी इन एप्स का उपयोग करके पैसे कमा सकें। इसके अलावा अगर आपको इन मोबाइल से सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप से जुड़े कोई भी पूछताछ करनी हो तो कमेंट में अपने कन्सर्न को बताइए।

4 thoughts on “सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप 2024 (डेली ₹1400 कमाए)”

Leave a Comment