ऑनलाइन फ्री में पैसे कैसे कमाए? (30 सरल तरीके)

मै समझ सकता हूँ की आपको फ्री में पैसा कमाने के सबसे कारगर तरीके जानना है। एक समय था जब मैंने भी यही चीज़ गूगल में लिखकर सर्च किया था। लेकिन आज मै सचमुच घर बैठे ऑनलाइन काम करके अच्छा-खासा मनी फ्री में कमा रहा हूँ।

तो आज मै आपको ऑनलाइन फ्री में पैसे कैसे कमाए? के लिए केवल वही तरीके बताऊंगा जिनपर मै भरोसा करता हूँ। जो अगले साल 2024 में भी आसानी से कर सकते हैं और जिन्हें करके मै फ्री में कमाता हूँ।

क्योंकि आज के समय में स्टूडेंट से लेकर गृहणी तक सभी लोग अपने खाली समय का उपयोग करके ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं और इसके लिए वह गूगल पर फ्री में पैसे कमाने के तरीकों को ढूंढ़ते रहते हैं। लेकिन ज़्यादातर तरीके लोगों के लिए कारगर साबित नहीं होते जोकि एक बड़ी समस्या है।

free me online paise kaise kamaye

आपके इसी समस्या के निवारण के लिए हम इस आर्टिकल में आपको बहुत सारे ऐसे कारगर तरीकों को बताएंगे जिससे आप घर में रहकर बिलकुल फ्री में पैसे कमा सकेंगे, वो भी अच्छा-ख़ासा। तो चलिए जानना स्टार्ट करते हैं।

Table of Contents

फ्री में पैसा कमाने के तरीके 2024 (सबसे अच्छे)

फ्री में पैसा कमाने का तरीकाकिसके लिए बेस्ट है?न्यूनतम कमाई
इन्स्टाग्राम सेसबसे लिए बढ़िया है1200 रुपये तक प्रतिदिन
ऑनलाइन सर्वे करकेस्टूडेंट के लिए₹1500 महीने में
विंजो से कम समय मेंछात्र/छात्राएं के लिए400 रुपए डेली
एफिलिएट मार्किंग द्वाराब्लॉगर, युटूबर, फैन-फोल्लोविंग₹60 हज़ार प्रतिमाह
ब्लॉग्गिंग से ज्यादा कमाएहर उम्र के लोग300 डॉलर महिना
आर्टिकल लिखकरलेडीज/छात्र/राइटर6-9 सौ रुपये हर दिन
फ्री में युटूब पर कमाएकोई भी महिला/पुरुष₹35000 रुपये मासिक
फ्रीलांसिंग से कमाएसभी के लिए ठीक हैINR 2400 रोजाना
रेफ़रल प्रोग्राम से कमाई करेंजिनके दोस्त/फॉलोवर्स हैं6-10 हज़ार रूपया हर महीने

ऊपर टेबल में मैंने आपको 6-12 महीने के भीतर कम-से-कम होने वाली कमाई की जानकारी दी है। जैसे-जैसे समय और अनुभव बढ़ेगा उतने ही ज्यादा फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं। इन तरीकों से अधिकतम कमाने की कोई सीमा नहीं है।

फ्री में पैसे कमाने के लिए कौन सी चीज़ें जरूरी हैं?

ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम में हम पैसे तो फ्री में कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए भी कुछ आव्यशकताएँ होती हैं जिनके बारे में जानकारी हम निम्न प्रदान कर रहे हैं:

  1. जिओ मोबाईल, स्मार्टफोन या कंप्यूटर
  2. अच्छा इंटरनेट कनेक्शन (जियो और एयरटेल ठीक है)
  3. इंटरनेट की बेसिक जानकारी 
  4. आपका धैर्य/Patience (बहुत ही ज़रूरी)
  5. मेहनत और लगन

याद रखिये ऊपर दिए पाँचों रिक्वायरमेंट्स में से सबसे ज्यादा आपकी लगन और सहन-शक्ति का होना ज़रूरी है। नेटवर्क नहीं है वो आ जायेगा, लेकिन हार मन गए तो सब बेकार है।

फ्री में पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन? | Free Me Online Paise Kaise Kamaye 2024

इंटरनेट पर फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनमें से कई सारे हमने नीचे निम्नलिखित रूप से आपको बताए हैं। इनमें से किसी भी एक या इससे अधिक फ्री में पैसा कमाने का तरीका को अपनाकर मुफ्त में आसानी से ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं।

1. इन्स्टाग्राम से ऑनलाइन फ्री में पैसे कमाए

free me paise kaise kamaye
किसके लिए सही है?छात्र/छात्राएं, महिलायें/पुरुष कोई भी
क्या फ्री में पैसे कमा सकते है?जी हाँ, इससे कमाना फ्री है
कितने समय काम करना पड़ेगा?कम-से-कम 2 घंटे रोज
कितना कमाया जा सकता है?प्रतिमाह 40-60 हज़ार रुपए (8-18 महीने में)
क्या यह आसान काम हैहाँ, आसानी से ऑनलाइन कम सकते हैं,

जिओ के आने से पहले काफी कम लोग ही Instagram का इस्तेमाल करते थे, लेकिन भारत में जबसे 4G आया है उसी वक़्त से लोग Instagram के साथ साथ YouTube पर भी ज्यादा Time बिताने लगे हैं। लेकिन आपको बता दूँ की अब यह केवल एक Social Media नहीं है बल्कि इन्स्टाग्राम पर काम करके आज India में लाखों लोग बिलकुल फ्री में ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं।

फ्री पैसे कमाने के इस लिस्ट में मैंने इन्स्टाग्राम को पहले नंबर पर इसलिए रखा है की Instagram पर आप रील्स, फोटो और विडियो डालकर अपना करियर और मोटा पैसा बना सकते हैं और इससे मजेदार काम और कोई नहीं हो सकता है। आइये जानते हैं यह कैसे संभव है।

ऐसे में आप भी इसपर घर बैठे ऑनलाइन काम करके मुफ्त में पैसे बनाने की सोच सकते हैं। इन्स्टाग्राम पर एक नहीं दो नहीं बल्कि दसनो बिना पैसा लगाये कमाई करने के तरीके हैं। उनमे से कुछ पोपुलर तरीके हम आपको बता रहे हैं:

  • IG रील्स विडियो बनाकर
  • स्पॉन्सर्ड कंटेंट से
  • पेड स्टोरी शेयर करके
  • अन्य प्रोफाइल को प्रमोट करने पर
  • ब्रांड के साथ Collab करके
  • एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा

कही अवसर निकाल ना जाए इसलिए देर मत करिए क्योंकि आईजी पर Reels बनाकर आप बहुत जल्दी Grow कर पायेंगे और आज की तारीख में यह फ्री में ओनलाइन पैसा कमाने का तेज और आसान तरीका है। इसके बारे में अच्छे से समझने के लिए नीचे दिए Video को देखिये।

जैसा की मैंने बताया मेरा एक फ्रेंड ने हाल ही में इन्स्तग्राम पर अकाउंट बनाकर कमाना शुरू कर दिया है। उसने प्रोफाइल का नाम बिजदुनिया रखा है, फ़िलहाल वह Paid Story एवं Referral Link के द्वारा कमा रहा है। जब वो इतना जल्दी Earning करने लग सकता है तो आप क्यों नहीं।

2. ऑनलाइन सर्वे करके Free में पैसा कमाए

online paise kaise kamaye
किस के लिए Suitable हैसभी के लिए
निवेश/इन्वेस्टमेंटकोई भी नहीं
कितना समय काम करना होगा2 से 3 घंटे
एक दिन कमाई100-200 रुपये

ऐसी बहुत सारी कंपनियां होती हैं जिन्हें कुछ डेटा के विश्लेषण के लिए लोगों से जानकारी चाहिए होती है। जैसे कि कंपनी XYZ जानना चाहती है कि उसके उत्पाद कितने लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। तो यह कंपनियां कई एप और वेबसाइटों पर सर्वे जारी करवाती हैं जिन्हें भरने पर बदले में लोगों को कुछ पैसे दिए जाते हैं।

ऑनलाइन सर्वे भरकर आपका महीने का जेब खर्च आसानी से निकल जाता है। हालांकि अधिक सर्वे भरने पर आप ज़्यादा पैसे भी कमा सकते हैं। यह सर्वे किसी भी प्रकार के हो सकते हैं और एक सर्वे पूरा करने पर आप 50 रुपयों से लेकर 1 हज़ार रुपये तक कमा सकते हैं।

ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाने के लिए बेस्ट वेबसाइटें-

  • Swagbucks
  • ySense
  • Opinion World
  • Valued Opinions
  • Global Test Market
  • TimeBucks
  • The Panel Station

पहले लोगों को लगता था कि सवालों के जवाब देकर पैसे नहीं कमा सकते लेकिन आज सर्वे कंपनियां इसे गलत साबित करके ऑनलाइन Income का जरिया बना दिया है।

इसे भी जानें:- हर रोज 200 कमाने के लिए क्या करें?

3. विन्जो पर फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाए

फ्री में पैसे कैसे कमाए
विंजो की रेटिंग4.7 स्टार से ज्यादा
कंपनी का नामTicTok Skill Games
कितने लोग इससे पैसे कमाते हैं?4 करोड़ से अधिक भारतीय लोग
क्या विंजो फ्री साइन-अप कैश देता है?हाँ, ज्वाइन करने पर ₹50 तुरंत मिलेगा
ऑफर वाला लिंक कहाँ मिलेगा?यहाँ पर फ्री पैसा मिलेगा
इससे कितन कमाई कर सकते हैं?300-600 रोज (प्रतिदिन 2 घंटे देने पर)

वैसे तो फ्री में पैसे कमाने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे गेमिंग एप्स उपलब्ध हैं किंतु इनमें से Winzo App सबसे बढ़िया सबसे ज्यादा Paise Kamane Wala Apps है। यह एप भारत का सबसे पहला रियल मनी गेमिंग प्लेटफार्म है। इस एप में बहुत सारी गेम्स उपलब्ध हैं जिन्हें हम खेल सकते हैं। जब हम गेम जीत जाते हैं तो उसके हमें कुछ पैसे दिए जाते हैं।

यह पैसे Winzo वॉलेट में जमा हो जाते हैं और Wallet में जमा इस राशि को हम अपने बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। प्लेयर्स की सुविधा के लिए यह एप बहुत सारी भाषाओं में उपलब्ध है। उसके इलावा हम Refer And Earn प्रोग्राम के माध्यम से भी इस एप में पैसे कमा सकते हैं। समय के साथ साथ यह एप दिन ब दिन मशहूर होता जा रहा है।

ऑफर चल रहा है: आपको तुरंत 550 रुपये तक मिलेंगे, वो भी एकदम मुफ्त। अगर आप विंजो पर साइन-अप करके कोई एक फ्री गेम खेलते हैं। आप इसे रेफ़र करके ₹80/रेफर तक फ्री में कमा सकते हैं।

ऑफर सिमित है इसलिए जल्द से जल्द इसपर Sign-Up करिए और जितना जल्दी हो सकते इस 50 रुपये को अपने बैंक/पेटीएम में ट्रान्सफर करिए।

IPL में विंजों को आप कोल्कता नाईट राइडर्स के टीशर्ट पर देख सकते हैं, क्योंकि विंजो के पास बहुत पैसा है हम जैसों को देने के लिए। इसके आप आसान गेम खेलकर आसानी से कमाई कर सकते हैं और बदले में आपको पैसे और हजारों रुपये के इनाम दिए जाते हैं।

विंजो एप्लीकेशन पर उपलब्ध लोकप्रिय गेम्स

  • Fruit Samurai
  • Cricket
  • Fantasy Cricket
  • Basketball
  • Bubble Shooter 
  • Rapid Shoot
  • Ludo, Carrom, Quiz Game etc.

फिलहाल ये गेम्स सबसे ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं और इन्हें जीतकर लोग सबसे ज्यादा और आसानी से पैसा बना रहे हैं। ऐसे में आप इतने पीछे क्यों हैं? इंस्टाल करके 50 रुपए पाइए।

यह मेथड तो फटाफट और जल्दी से पैसा कमाने के लिए है, आइये अब जानते हैं करियर को बढ़ावा देने वाले उपाय से Free Me Paise Kaise Kamaye Online

4. ब्लॉग्गिंग के ज़रिये फ्री में पैसा कमाए

फ्री में पैसे कैसे कमाए
किस के लिए Suitable हैटेक्नोलॉजी में रूचि रखने वालों के लिए
इन्वेस्टमेंट/निवेशसिर्फ 500 – 1000 रूपये (यदि प्रीमियम ब्लॉग बनाते हैं)
कितना समय काम करना होगा3 से 8 घंटे
प्रतिदिन की कमाई50 से 200 डॉलर (16000 रुपये)

ब्लॉग एक तरह की वेबसाइट होती है जिसके माध्यम से हम अपने विचारों और अनुभवों को लोगों के साथ सांझा कर सकते हैं। आंकड़ों की माने तो इंटरनेट पर कुल 600 मिलियन से भी ज़्यादा ब्लॉग हैं। आप जिस पेज पर यह जानकारी पढ़ रहे हैं वह भी एक ब्लॉग ही है। ब्लॉग बनाकर आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। 

जिस विषय मे आप विशेष जानकारी रखते हैं उसपर ही ब्लॉग बनाएं ताकि ब्लॉगिंग करने में भी आपको मज़ा आए। जब आप ब्लॉग बना लेते हैं तो बढ़िया ट्रैफिक आने पर आप गूगल एडसेंस या किसी अन्य एडसेंस से अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं। इसके अलावा भी आप अपने ब्लॉग में प्रमोशन और एफिलिएट मार्केटिंग जैसी चीज़ों से पैसे कमा सकते हैं। फ्री ब्लॉग बनाने के इंटरनेट पर बहुत से CMS मौजूद हैं।

ब्लॉग Start करके फ्री में पैसे कमाने के Steps

  1. आपको इसमें सबसे पहले ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म चुनना होता है जिसमें WordPress और Blogger प्रमुख हैं। 
  2. उसके बाद आपको डोमेन नाम खरीदना होगा और अगर आप WordPress पर ब्लॉग बना रहे हैं तो होस्टिंग भी खरीदनी होगी। 
  3. अपने ब्लॉग को होस्ट करने के लिए आप Hostinger की फ़ास्ट Hosting खरीद सकते हैं क्योंकि यह दूसरे होस्टिंग प्रोवाइडर्स के मुकाबले काफी सस्ती और बेहतर है। यह ब्लॉग भी Hostinger पर ही चल रहा है।
  4. अब आपको अपने ब्लॉग का Niche चुनना होगा और Keyword Research करनी होगी। 
  5. इसके बाद आपको ब्लॉग पोस्ट्स लिखनी होंगी। 
  6. अब आप SEO करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

फ्री ब्लॉग बनाने के लिए बेस्ट वेबसाइट्स की सूची

  • WordPress.org
  • Wix Site
  • Blogger (Blogspot.com)
  • Tumblr
  • Medium.com

Blogging केवल ज़्यादा से ज़्यादा पोस्ट पब्लिश करने के लिए नहीं है, बल्कि यह मुफ्त में ऑनलाइन मनी कमाने का एक बेहतर जरिया है।



5. आर्टिकल लिखकर पैसा कमाने का तरीका

फ्री में पैसे कैसे कमाए
किस के लिए Suitable हैलिखने के शौकीनों के लिए
पैसों का निवेशकोई भी नहीं
कितना समय काम करना होगा3 से 4 घंटे
रोजाना की कमाई2000 से 3000 रुपए

Blogging के बारे में तो आप जान ही चुके हैं। तो ब्लॉग या अन्य वेबसाईटों पर आर्टिकल के रूप में कंटेंट पब्लिश किया जाता है। बड़ी बड़ी वेबसाइट जो हर रोज़ 100-200 आर्टिकल पोस्ट करती हैं उन्हें अपनी वेबसाइट के लिए Article Writers की आव्यशकता होती है।

इन वेबसाइटों पर आप Article लिखकर बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। यह वेबसाइटें आपको प्रति शब्द के हिसाब से पैसे देती हैं। एक हिंदी आर्टिकल कम से कम 10 पैसे प्रति शब्द के हिसाब से पैसे कमाता है। हालांकि अंग्रेज़ी आर्टिकल राइटर और भी ज़्यादा पैसे कमाते हैं।

यदि आप किसी विशेष विषय मे अच्छी जानकारी रखते हैं तो आर्टिकल राइटिंग आपके लिए बहुत लाभदायक सिद्ध हो सकता है। इंटरनेट पर ढेरों कंपनियां आर्टिकल राइटर्स को हायर करती हैं। आप इसे कम समय में एक अच्छा Income Source बना सकते हैं।

आर्टिकल राइटर्स को हायर करने की बेस्ट वेबसाइटें

  • Contena
  • TextBroker
  • Guru.Com
  • WritingAccess
  • BloggingPro

सही मायने में कहा जाए तो Article Writing का काम केवल पैसे कमाने के लिए नहीं बल्कि दूसरों को ज्ञान बाँटने के लिए भी की जाती है।

सारे तरीके जानें:- सरल तरीके से प्रतिदिन 500 कैसे कमाए?

6. यूट्यूब के द्वारा मुफ्त में पैसे कमाइए

ऑनलाइन पैसे कमाने का आईडिया
किस के लिए Suitable हैकिसी के लिए भी
कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा?कोई भी नहीं
कितना समय काम करना होगा2 से 3 घंटे
प्रतिदिन कमाई1000 से 2000 रूपया (पहले 6-12 महीने में)

यूट्यूब एक वीडियो शेरिंग प्लेटफार्म है जिसमें आप वीडियो को देख सकते हैं और एक दूसरे के साथ सांझा कर सकते हैं। यूट्यूब को गूगल द्वारा संचालित किया जाता जा जोकि दिन ब दिन परचलितता हासिल कर रहा है।

वर्तमान में यूट्यूब के माध्यम से इंडिया में लाखों लोग घर बैठकर पैसे कमा रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार 11 वर्ष के एक ययूटूबर प्रति वर्ष 200 करोड़ से भी अधिक रुपयों की कमाई कर रहे हैं। इसी तरह आपकी भी कमाई हो सकती है।

इसके लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब चैनल बनाना होगा और उसमें रेगुलर वीडियोज़ अपलोड करनी होंगी। जब आपके न्यूनतम 1,000 सब्सक्राइबर्स हो जाते हैं तो आप एडसेंस पब्लिशर प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसके बाद आपकी वीडियोज़ पर विज्ञापन दिखने लगते हैं और एडसेंस खाते में न्यूनतम 100 डॉलर होने पर उन्हें अपने बैंक खाते में आटोमेटिक जमा कर सकते हैं। यूट्यूब के द्वारा नेट से पैसे कमाने के और भी बहुत सारे अच्छे-अच्छे तरीके हैं।

यूट्यूब से ऑनलाइन पैसे कमाने के सभी तरीके:-

  • AdSense Ads
  • Video and Channel Promotions
  • Services Providing
  • Affiliate Marketing
  • Products or Course Selling

आप जान लीजिये की YouTube पर प्रत्येक 100K व्यूज के 40-70 डॉलर की Earning होती है वो भी बिना एक रुपये लगाये। बस शुरू में आपके पर एक मोबाइल और माइक्रोफोन होनी चाहिए। सम्पूर्ण जानकारी के लिए यूट्यूब पैसे कब और कैसे देता है पढ़िए।

कम समय में ज्यादा पैसे देने वाला इससे बढ़िया और आसान साधन मैंने काफी कम देखे हैं। इसी कारण YouTube को आज बहुत से भारत के लोग करियर के रूप में अपना रहे हैं जिसमे भारतीय छात्रों की संख्या ज्यादा है।

7. एफिलिएट मार्केटिंग से फ्री में Earning करिये

online paise kaise kamaye
किस के लिए Suitable हैकिसी के लिए भी
निवेश करना ज़रूरी है?कोई भी नहीं
कितना समय काम करना होगा1 से 2 घंटे
रोज की अनुमानित कमाई₹500-1500 बिलकुल फ्री में

Affiliate Marketing से आज के समय मे बहुत सारे लोग पैसे कमा रहे हैं। यूट्यूब हो या कोई ब्लॉग अपने कहीं न कहीं तो एफिलिएट लिंक जरूर देखा होगा। जो लोग काफी समय से अपना ऑनलाईन व्यवसाय कर रहे हैं उनके लिए एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का बहुत बढ़िया तरीका है।

एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी विशेष कंपनी के उत्पादों के लिंक दिए जाते हैं और यदि उस लिंक से उस उत्पाद को कोई खरीदता है तो बदले में आपको कमीशन दी जाती है। 

यह कमीशन उत्पाद के हिसाब से 0.1% से लेकर 50% तक हो सकती है। ब्लॉग, वेबसाइट और सोशल मीडिया आदि पर आप कहीं भी एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते हैं। बेहतर है आपकी ऑडिएंस जिस विषय मे रुचि रखती है उससे संबंधित ही उत्पादों के लिंक सांझा करें जिससे आपकी कमाई ज़्यादा होने के मौके बढ़ जाते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए बेस्ट वेबसाइट:-

  • Clickbank
  • Amazon Affiliate
  • CJ Affiliate
  • Admitad
  • JVzoo
  • CPALead Network
  • ShareASale

एफिलिएट मार्केटिंग ने आजतक पैट फ्लाईन (एसपीआई) जैसे बहुत से साधारण लोगों को करोड़पति बनाया है। आप भी बन सकते है बस ट्राई और मेहनत करके तो देखिए।



8. ऑनलाइन Captcha सॉल्व कर Free में पैसे कमाए

आपने भी देखा होगा जब हम किसी वेबसाइट पर लॉगिन या कोई अन्य काम करना होता है तो वहां पर हमें कैप्चा सॉल्व करना होता है जोकि एक परीक्षण होता है जिसके माध्यम से वेबसाइटों पर इंसान या रोबोट तय होते हैं। बड़ी बड़ी कंपनियां जिन्हें ज़्यादा और जल्दी कार्य करने होते हैं वह लोगों को Captcha Typing Job देती हैं।

यह कार्य ऐसा है कि यदि आप इसमें रोज़ 3 से 4 घंटे भी काम करते हैं तो आप प्रति माह 10 से 15 हज़ार रुपए इन्टरनेट से घर रहकर कमा सकते हैं। इसमें आपको कंपनी का विशेष सॉफ्टवेयर दिया जाता है जिसमें आपको कैप्चा दिए जाते हैं और उन्हें आपको सॉल्व करना होता है। प्रति 1000 कैप्चा सॉल्व करने पर आप 1 से 3 डॉलर तक कमा सकते हैं और न्यूनतम कमाई होने पर आप इन पैसों को अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं।

Captcha सॉल्विंग से पैसे कमाने की बेस्ट वेबसाइटें:-

  • MegaTypers
  • ProCaptcha
  • 2Captcha
  • QLinkGroup
  • MicroWorkers

अगर आप सोचते हैं की बिना दिमाग लगाये फ्री में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो यह काम आपके लिए है। इसमें बिना पैसा और घ्यान लगाये आराम से कमाई होती है।

9. OLX और Quikr से पैसे कमाने के तरीके

free me paise kaise kamaye

जो चीज़ हमारे लिए बेकार होती है वही चीज़ किसी दूसरे के लिए कीमती सिद्ध हो सकती है और आपने वह कहावत भी सुनी होगी ‘Old Is Gold’. आपके घर मे पुरानी चीजें तो जरूर होंगी जो आपके किसी काम की नहीं। तो आप उन चीजों को OLX या Quikr जैसी वेबसाइटों पर बेचके पैसे कमा सकते हैं। 

आप OLX से ही सामान खरीद कर उसमें अपनी कमीशन जोड़कर OLX पर ही वापिस बेच सकते हैं जिससे आप बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। पहले के समय में OLX या Quickr जैसी वेबसाइटों पर सिर्फ सामान ही बेच सकते थे। लेकिन समय के साथ साथ यह इन वेबसाइटों में और फीचर्स जुड़ रहे हैं जिसमें हम अपनी सर्विस बेचकर, जॉब ढूंढ कर और सामान बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

पुराना सामान बेचने के लिए बेहतरीन वेबसाइट

  • Cashify
  • OLX India
  • Quikr
  • SellMax
  • Zamroo

दिमाग की सुने तो अगर कोई चीज़ आपके काम की नहीं तो उसे बेच देना अच्छा है। ऐसा अनुभवी और मशहूर लोगों का मानना है।

यदि आप हमेशा यही सोचते रहेंगे कि क्या करे की पैसा आये तो पैसा आपसे दूर भागेगा। क्योंकि सोचने से नहीं, काम शरू करने से पैसे बरसते हैं।

10. फ्रीलांसिंग से ऑनलाइन Free में पैसे कमाए

मोबाइल से फ्री में पैसे कैसे कमाए

फ्री में पैसे कमाने की जब बात आती है तो उसमें Freelancing का नाम जरूर शामिल होता है जिसकी मदद से आज लाखों लोग पैसे कमा रहे हैं। आप मे अगर कोई बढ़िया टैलेंट या कौशल है तो फ्रीलांसिंग आपके लिए बहुत लाभदायक हो सकती है। इसमें आपको अपने टैलेंट का उपयोग करने के लिए ग्राहक ढूंढने होते हैं। जैसे कि मुझे फ़ोटो एडिटिंग का शौक है तो मैं फ्रीलांसिंग वेबसाइटों पर उन ग्राहकों को ढूंढूंगा जो अपने लिए फ़ोटो एडिटिंग करवाना चाहते हैं।

बदले में मैं उनहें कुछ पैसे चार्ज कर सकता हूँ। आप सोशल मीडिया पर अपने ग्राहक ढूंढ सकते हैं या फिर इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइटें हैं जिनके माध्यम से आप अपने ग्राहक ढूंढ सकते हैं। परन्तु यह वेबसाइटें आपके और आपके ग्राहक से कमीशन लेती हैं।

फ्रीलांसिंग के लिए कुछ बेस्ट वेबसाइटें:-

  • Upwork
  • Fiverr.com
  • Toptal
  • PeoplePerHour
  • Freelancer

एक अच्छा फ्रीलांसर अपने क्लाइंट को अच्छे से समझता है और उसकी आव्यशकताओं को पूरा करता है। तभी वह खूब सारा पैसा बिना इन्वेस्टमेंट के कमा पता है।




11. डिजिटल मार्केटिंग से फ्री में कमाई करिए

जब कोरोना वायरस की महामारी फैली तब सभी व्यवसाय ऑनलाइन आ गए और तभी से भारत मे डिजिटल मार्केटिंग तेज़ी से पैर पसारने लगी। डिजिटल मार्केटिंग का अर्थ है मार्केटिंग को डिजिटल माध्यम से करना।

अपनी सर्विस या उत्पादों को बेचने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का सहारा लिया जाता है। ऑनलाइन माध्यम से मार्केटिंग करने के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं जिसमें कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग और एस.ई.ओ जैसी चीजें शामिल हैं।

डिजिटल मार्केटिंग को करने से पहले हमें इसे सीखना होगा। आप ऑनलाइन वेबसाइटों पर डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं या वर्तमान में बहुत सारे संस्थान भी खुल चुके हैं जो हमें ऑफलाइन डिजिटल मार्केटिंग सिखाते हैं। डिजिटल मार्केटिंग को सीखने के उपरांत आप जॉब कर सकते हैं, फ्रीलांसर के तौर पर काम कर सकते हैं या अपनी खुद की डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी भी खोल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए बेस्ट वेबसाइटें

  • Udacity
  • Digital Marketing Career Blueprint
  • Udemy
  • SkillShare
  • LinkedIn Learning

हालाँकि इस फील्ड में काफी ज्यादा Income कर सकते हैं। मगर आपको डिजिटल मार्केटिंग द्वारा कम समय में आसानी से पैसे बनाने में थोड़ी मुश्किल होगी। क्योंकि यह एक लॉन्ग टर्म व्यापार है इसमें जल्दी कमाने की कोई गुंजाइश नहीं है।

डिजिटल मार्केटिंग को अनदेखा करना अपने बिज़नेस को बिना ऑडियंस के प्रेज़ेंट करने के बराबर है। यह बात लॉकडाउन ने साबित कर दिया है।

12. मोबाइल ऐप्स से रोज पैसा कमाए

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

स्मार्टफोन तो आज के समय मे हर किसी के पास है और इसका इस्तेमाल अधिकतर लोग समय व्यर्थ करने के लिए ही करते हैं। हम आपको बता देना चाहते हैं कि ऑनलाइन ऐसे काफी सारे ऐसे एप्स उपलब्ध हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं।

इन एप्स से आपका मासिक जेब खर्च आसानी से निकल सकता है। हालांकि आप अगर ज़्यादा मेहनत करते हैं तो इससे आपकी ज़्यादा कमाई भी हो सकती है। यह एप अलग अलग प्रकार के हो सकते हैं। ये एप्स Refer and Earn, Survey, Games और अन्य Tasks देकर आपको पैसे कमाने के मौके प्रदान करती हैं। कमाए हुए पैसों से आप या मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं या फिर अपने बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

टॉप पैसे कमाने वाले एप्स को ट्राई करिए

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए पैसों की नहीं बल्कि समय और मेहनत की जरूरत होती है। क्योंकि बहुत ज्यादा मनी कमाना एक लम्बा प्रोसेस है।

13. वेब डिजाइनिंग करके मुफ्त में पैसे कमाए

paise kamane ka tarika

इंटरनेट पर आपने बहुत सारी वेबसाइटों पर विज़िट किया होगा परन्तु आपको शायद ही जानकारी हो कि आप घर पर रहकर वेबसाइटों को डिज़ाइन करके भी पैसे कमा सकते हैं। 

वेब डिजाइनिंग में आपको करना ये होता है कि डिजाइनिंग की मदद से वेबसाइट के लेआउट, रंग, फॉन्ट और रिस्पांसिवनेस आदि को कुछ इस तरह बनाना होगा कि विज़िटर उस वेबसाइट पर ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताए और बार बार उस वेबसाइट पर आना चाहे।

इसके लिए आपको वेबसाइट डिजाइनिंग सीखनी होगी जिसमें HTML, CSS, PhotoShop, Bootstrap और JavaScript शामिल हैं। इसके पश्चात आप अगर कुछ Frameworks को सीख लेते हैं तो आपकी कमाई के मौके बढ़ जाते हैं। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से वेब डिजाइनिंग सीख सकते हैं।

वेब डिजाइनिंग सीखने के लिए जरूरी कौशल

  • HTML
  • JavaScript
  • Content Management Systems
  • Responsive Design
  • Other Design Applications

यदि आपको गणित मुश्किल लगता है तो एक बार वेब डिज़ाइन जरूर ट्राई करें। यह आपकी करियर लाइफ बदलने की ताकत रखता है।



14. सोशल मीडिया पर फ्री में पैसे कमाए

सोशल मीडिया पर आज हर रोज़ लाखों लोग एक्टिव होते हैं जो लोगों के साथ अपने विचार सांझा करते हैं। कई लोग सोशल मीडिया पर टाइम पास करते रहते हैं और अपना समय व्यर्थ करते रहते हैं। लेकिन आप अपने खाली समय का सदुपयोग करके पैसे भी कमा सकते हैं।

अगले 10 सालों तक शार्ट विडियो का ट्रेंड चलने वाला है, इसे आप घर बैठे ओनलाइन पैसा कमाने का तेज और आसान तरीका भी कह सकते हैं।

कई सोशल मीडिया पर आप वीडियो अपलोड कर अपना पेज तो मोनेटाइज कर ही सकते हैं लेकिन और भी कई तरीके हैं जिनसे आप सोशल मीडिया पर पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अच्छे खासे फॉलोवर्स हैं तो यह तरीका आपके लिए सबसे बढ़िया है।

आप सोशल मीडिया पर एफिलिएट मार्केटिंग, प्रमोशन, अपनी सेवाओं को प्रदान करना, जॉब ढूंढना, डिजिटल मार्केटिंग करना, अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना और खुद के व्यवसाय का प्रचार आदि करके पैसे कमा सकते हैं।

ऑनलाइन फी पैसे कमाने के लिए प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्म

  • Facebook (मेरा पसंदीदा)
  • Instagram
  • Twitter
  • Short Video Apps (कम समय में ज्यादा कमाई)
  • YouTube

सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत सारे साधारण गाँव में रहने लोग प्रसिद्ध हुए हैं और उन्होंने बहुत सारे पैसे कमाए हैं। आज भी कमा रहे हैं, वो भी ऑनलाइन बिना पैसा लगाये। ऐसे में आपको जानना चाहिए जोश इंडिया ऐप के साथ मौज ऐप से पैसे कैसे कमाए और काफी कम समय में 1-लाख Views कैसे लाते हैं।

15. ऑनलाइन डाटा एंट्री करके पैसे कमाए

फ्री में पैसा कमाने का तरीका

पिछले कुछ समय में Data Entry एक चर्चा का विषय रहा है क्योंकि इस कार्य मे हमारे पास किसी खास कौशल होने की आव्यशकता नहीं है और कभी भी हम इस काम को कर सकते हैं। Data Entry में आपको कुछ डेटा दिया जाता है जिसे आपको टाइप करके कंपनी के सॉफ्टवेयर में एंटर करना होता है।

आपको बता दें कि डेटा एंट्री भी कुई प्रकार की होती है जिसमें Captcha Entry, Snippet Entry, Form Filling, Data Entry, Page Typing आदि शामिल हैं। इस कार्य के आपको प्रति पेज टाइपिंग या प्रति फॉर्म के पैसे दिए जाते हैं। यदि आपकी टाइपिंग स्पीड बढ़िया है तो आपको डेटा एंट्री में जरूर प्रवेश करना चाहिए। आप वलिनेनौर ऑफलाइन माध्यम से डेटा एंट्री जॉब ढूंढ सकते हैं।

हमने नीचे कुछ वेबसाइट दियें हैं जिनपर आप कम समय में डाटा एंट्री का जॉब ढूंढकर अप्लाई कर सकते हैं। इस काम के बदले में आपको फ्री में पैसे दिए जायेंगे।

सबसे अच्छे Data Entry की जॉब के लिए टॉप वेबसइटें

  • Rev
  • Fiverr.com
  • TranscribeMe
  • Upwork
  • Naukri.com

डाटा एंट्री वाला ऑनलाइन कम सभी कर सकते हैं जिनको थोड़ी बहुत MS Office की नॉलेज है। इसके लिए आपको लम्बा इन्तेजार नहीं करना है।

16. वर्चुअल इंटर्नशिप से फ्री में रुपये कमाए

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

जब आप कोई कौशल लगभग सीख चुके होते हैं लेकिन अभी भी उसमें कई चीजें सीखना बाकी होता है तो आजके मन में ख्याल आता है कि अभी आप इस कौशल से पैसे नहीं कमा पायेंगे। परन्तु अब ऐसा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसका भी एक उपाय है जोकि Virtual Internship है। 

आपको इसमे अपने कौशल के आधार पर इंटर्नशिप के लिए आवेदन करते हैं जिसके बाद आपका इंटरव्यू भी हो सकता है। इंटर्नशिप के दौरान आपको टास्क दिए जाते है जिन्हें आपको पूरा करना होता है। मार। कार्य के बीच यदि कोई समस्या आती है आपकक तो Mentor आपकी सहायता भी करते हैं।

इसके बदले आपको स्टाईपन के रूप में कुछ पैसे दिए जाते हैं जो इंटरव्यू के दौरान ही तय होते हैं। इससे हमें अपना कौशल इस्तेमाल करके पैसे कमाने का एक और तरीका मिलता है।

ज्यादा Stipend वाले Internship ढूंढ़ने के लिए टॉप वेबसाइटें

  • Internshala
  • LinkedIn
  • StuMagz
  • Twenty19
  • LetsIntern
  • InternWorld

अपने करियर की शुरुआत करने से पहले हम सबको Internship करनी चाहिए और आजकल तो वर्चुअल इंटर्नशिप के ज़रिये भी ऑनलाइन फ्री में पैसे कमाया जा सकता है। यानि आपको सबकुछ अपने घर से करना है।



17. वीडियो एडिटिंग करके ज्यादा पैसा कमाए

आज आप यूट्यूब से लेकर किसी वेबसाइट पर कहीं भी विजिट करते हैं तो आप वीडियोज़ देखते हैं। इन वीडियोज़ को पब्लिश करने से पहले एडिट किया जाता है जोकि वीडियो एडिटर्स करते हैं। अच्छी बात यह ही की यह काम आप मोबाइल में भी कर सकते हैं।

इसमें किसी भी वीडियो को आपको कांट छांट करके ऐसी बनाना होता है कि व्यूअर को वह वीडियो भा जाए। इसके लिए आपको वीडियो एडिटिंग को सीखना होगा जोकि आप ऑनलाइन बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स पर Free माध्यम से अथवा Course खरीदकर सीख सकते हैं।

देखने में तो वीडियो हमें आसान लगती है परंतु एक एडिटर ही जानता है कि उसके पीछे उसकी कितनी मेहनत और दिमाग लगा है। इसलिए आपको धैर्य के साथ एडिटिंग सीखनी चाहिए जिसके बाद आप यूटूबर्स, न्यूज़ चैनल्स, फ्रीलांसिंग और डिजिटल मार्केटिंग कंपनियों आदि के लिए काम करके पैसे कमा सकते हैं।

मै आपको एक आईडिया देता हूँ, विडियो बनाना और इससे कमाना आसान काम है जिसे बच्चे, बड़े और बूढ़े सब कर सकते हैं। तो ऐसे में अगर आपको विडियो एडिट करनी आती ही या आप सीख चुके हैं तो नीचे के 5-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करिए;

  • सबसे पहले आप Instagram पर जाईये
  • देखिये कौन से लोग Reels Videos डालते हैं
  • उन्हें फॉलो करिए और मैसेज करके अपने बारे में बताइए
  • उनको बोलिए की आप उनके लिए Best और Creative रील्स बना सकते हैं
  • रूचि दिखने पर उन्हें अपना सैंपल दिखाइए

ऐसा आप 20 लोगों के साथ करेंगे तो उनमे से 2-3 तो मान ही जायेंगे। आपको बता दूँ की आप प्रत्येक Reels Video के न्यूनतम 100 रुपये और अघिकतम 1000 रूपया चार्ज कर सकते हैं। ऐसा करते रहने पर कम समय में ज्यादा पैसे फ्री में कमाए जा सकते हैं।

कुछ बेहतरीन वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स

  • Adobe Premiere Pro
  • Final Cut Pro
  • CyberLink PowerDirector
  • Wondershare Filmora
  • Magix Movie Editor Pro

अगर आपके पास सिर्फ मोबाइल ही है तो KineMaster, PowerDirector, VN Editor और InVideo का इस्तेमाल करके भी फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाया जा सकता है।

18. ऑनलाइन टीचिंग से फ्री में पैसे कमाए 

आप अगर किसी विषय मे अच्छी जानकारी रखते हैं तो डिजिटल प्लेटफार्म की मदद से आप लाखों छात्रों को पढा सकते हैं। कोरोना वायरस के बाद से ऑनलाइन माध्यम ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान दिया है।

इसमें छात्र और टीचर एक दूसरे के साथ एक स्क्रीन के माध्यम से जुड़े होते हैं जिसमें टीचर जो कुछ भी बोलता या टाइप करता है वह बच्चों को अपनी स्क्रीन पर सुनेगा और दिखेगा। इसके साथ ही अध्यापक बच्चों को असाइनमेंट भी दे सकते हैं। यह ऑनलाइन टीचिंग ऑनलाइन और रिकार्डेड दोनों ही रूप में हो सकती है। इसमें आप प्रति घंटे 200 से लेकर 1 हज़ार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन टीचिंग के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म्स:

  • Vedantu
  • TutorMe
  • BharatTutor
  • Skooli
  • Unacademy

स्मार्ट और तेज तरार लोगों के लिए ऑनलाइन ट्यूशन जल्दी पैसे कमाना का सबसे बढ़िया और आसान साधन है। आइये अब हम एक खास तरीके से जानते हैं घर में बैठे Online Free Me Paise Kaise Kamaye

19. मीशो से मुफ्त में जल्दी पैसे कमाए

paise kamane ke tarike

Meesho एक ऑनलाइन रिसेलिंग एप है जहां पर अलग अलग प्रकार के उत्पाद Wholesale दामो पर मिलते हैं। आसान भाषा मे यदि हम समझें तो Meesho एक Amazon और Flipkart जैसा ही एप है जहां पर होलसेल दामों पर सामान मिलता है। Meesho से पैसे कमाने के लिए आपको Meesho पर उपलब्ध उत्पादों को ऑनलाइन शेयर करना होगा जिसके पश्चात यदि आपके लिंक से किसी उत्पाद को खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है।

यहां पर आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि एफिलिएट मार्केटिंग में कमीशन दरें निश्चित होती हैं जबकि रिसेलिंग में आप अपने हिसाब से कमीशन को तय कर सकते हैं। आपके पास ग्राहकों का एक बड़ा नेटवर्क बन जाता है तो महीने के 1-2 लाख रुपये आराम से कर सकते हैं।



यह ऑनलाइन काम करने को तो कोई कर सकता है, मगर यह काम मै औरतों और दुकानदारों के लिए सबसे अच्छा समझता हूँ। क्योंकि लेडीज लोगों को इसे घर बैठकर ही संभालना है और दुकानदार अपने सामान को ऑनलाइन बेचकर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं।

तो इस आसान व्यापार में जल्दी कदम रखने के लिए हमारे दिए Steps को आसानी से फॉलो करिए:

  1. मीशो या शॉप101 को अपने फ़ोन में इंसटाल करिए।
  2. खास ऑफर का लाभ लेने के लिए नया अकाउंट बनाते समय “FWVZN2158861” रेफ़रल कोड डालिए
  3. किसी भी प्रोडक्ट/सामान को सेलेक्ट करिए
  4. अपना प्रॉफिट अमाउंट निश्चित करिए और WhatsApp में अथवा Friends को शेयर करें
  5. आर्डर बुक करिए, मीशो डिलीवर करेगा और आपके Profit आपके बैंक अकाउंट में अपने आप क्रेडिट हो जायेंगे।

मैंने मीशो से कई दफा सामन मंगवाए हैं और हर 3/10 आर्डर में सप्लायर एक महिला ही होती है। मेरे रिसर्च से पता चला कि ज़यादातर महिलाएं घर बैठकर इसी ऑनलाइन काम के द्वारा मुफ्त में हर महीने 25000 रुपये अर्न कर रही हैं।

मीशो App से मुफ्त में पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके

  • सोशल मीडिया पर उयपादों को शेयर करके
  • उत्पाद के बारे में यूट्यूब पर रिव्यु करके
  • ब्लॉग पर उत्पाद का रिव्यु करके
  • मीशो को रेफ़र करके कमीशन के द्वारा
  • व्हाट्सएप्प ग्रुप में उत्पादों को शेयर करके

आपकी कमाई ‘आप क्या बेच रहे हैं’ पर नहीं बल्कि ‘आप कैसे बेच रहे हैं’ पर निर्भर करती है। यहाँ तक की भारत के छोटे कस्बों की महिलाएं भी मीशो पर Resell कर रहीं हैं।



20. ऑनलाइन गेम खेलकर Daily पैसे कमाए

जब हम गेम खेलने की बात करते हैं तो सभी को लगता है कि यह केवल समय को व्यर्थ करने का साधन है। पर शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी गेम्स भी उपलब्ध हैं जिन्हें खेलकर हमें पैसे मिलते हैं। 

इसके लिए एक विशेष गेमिंग एप होता है जिस्मे बहुत सारी गेम्स उपलब्ध होती हैं। गेम में यदि हम जीत जाते हैं तो उसके पैसे मिलते हैं हमें जिसे हम अपने बैंक खाते में जमा कर सकते  हैं. आपको बता दें कि कुछ गेम्स में हमे पैसे निवेश करने की जरूरत होती है तो कुछ में हम मुफ्त ही गेम खेलकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको इस आसान तरीके से फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाना है तो नीचे हम ऐसे ही सबसे भरोसेमंद पैसे देने वाले गेमों की लिस्ट दे रहे है।

गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए बेस्ट एप्स

मैंने पिछले आर्टिकल में जितने पैसा जितने वाला गेम की सूची दिया है उनमे से विंजो सबसे बढ़िया कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका साबित हो सकता है। क्योंकि इसमें फ्री में पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके दिए गए हैं।


एक मशहूर फंतास्टी ऐप है जिससे आप एक दिन में करोड़ों रुपया कमा सकते हैं। जानिये माय11सर्किल ऐप क्या है, इससे पैसे कैसे कमाते हैं


21. स्टॉक मार्केट में निवेश करके पैसे से पैसा बनाए

कहा जाता है कि शेयर मार्किट एक ऐसा कुंवा है जिससे पूरे भारत देश की प्यास मिट सकती है। इस मौके का फायदा उठाकर आप भी शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको छोटी बड़ी कंपनियों के शेयर्स खरीदने होते हैं जिसके बाद यदि कंपनी प्रोफिट में जाती है तो आपका भी प्रॉफिट होगा परन्तु कंपनी के लॉस होने पर आप के पैसे भी डूब सकते हैं।

बड़े और महान लोगों का कहना है: साधारण लोग बिज़नेस करते हैं और स्मार्ट लोग बिज़नेस में पैसा लगाते हैं और फ्री में बिना मेहनत के Income करते हैं।

इसलिए आपको अच्छे से रिसर्च करके और किसी अनुभवी की राय के बाद ही इसमें पैसे निवेश करने चाहिए। शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपके पास Demat खाते की जरूरत होती है जोकि ऑनलाइन बहुत सारे एप्स बनाते हैं।

आपको बता दूँ की इस तरीके से आप पैसे से पैसा बना सकते हैं। क्योंकि यह क्रिप्टोकरेंसी के बाद सबसे ज्यादा Return देने वाला मार्केट है। स्टॉक मार्केट से आप मत्र 2 साल में ही 15-गुना तक पैसे से पैसा कमा सकते हैं।

यह काम हर आदमी के लिए आसान है, इसमें आपको मेहनत नहीं करना है। आपके पास हज़ार-दो हज़ार ही क्यों न हो बस आपको अपने पैसों को काम पर लगाना है। वैसे भी बैंक में मनी को रखने का कोई फायदा नही है।

शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए बेहतरीन एप्स

  • Upstox
  • Groww App
  • 5Paisa
  • AngelOne
  • Zerodha

मैं अपने पैसों को Groww और Upstox में इन्वेस्ट करता हूँ, आप भी इनपर ट्रस्ट कर सकते हैं। इसलिए आज ही आप इनमे से किसी एक पर Online Demat Account खोलिए और ऑनलाइन फ्री में पैसे कमाइए।

अप्सटोक्स: फ्री डीमैट अकाउंट ओपन करें →

ग्रो एप्लीकेशन: नया डीमैट + ट्रेडिंग खाता खोलिए →

अगर आप शेयर मार्किट में निवेश नहीं कर रहे तो आप पैसे से पैसा कमाने का बहुत बड़ा मौका गँवा कर रहे हैं।

22. Quora पर जवाब देकर Free में पैसा कमाए

पैसे कैसे कमाए

Quora एक ऑनलाइन मंच है जहां पर लगभग हर विषय पर चर्चा की जाती है। लोग यहां पर एक दूसरे के सवालों के जवाब देते हैं और अपने ज्ञान को लोगों के साथ सांझा करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Quora के माध्यम से आप फ्री में पैसे भी कमा सकते हैं।

असल मे Quora द्वारा हाल ही में Partner Program लांच किया गया है जिसके तहत आपको लोगों के सवालों के जवाब देने होते हैं और बदले में Quora द्वारा हमें कुछ पैसे दिए जाते हैं। इन पैसों को आप अपने बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा भी और बहुत सारे तरीके हैं जिन्हें अपना कर आप Quora से पैसे कमा सकते हैं।

Quora से पैसे कमाने के प्रमुख तरीके

  • Affiliate Marketing
  • Quora Partner Program के साथ जुड़कर
  • Online Selling
  • Content Promotion

कई लोग मुझसे पूछते हैं सवालों का जवाब देकर फ्री में पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? तो उसका जवाब Quora बे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।



23. ड्रापशिपिंग से ऑनलाइन पैसे कमाए

अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए Dropshipping एक बढ़िया माध्यम है। इसमें आपको अपना स्टोर बनाना होता है जिसमे ग्राहक आपसे सामान खरीदते हैं। किसी कंपनी के उत्पाद आप खरीदते हैं तो उसमें अपनी कमीशन जोड़कर मुफ्त पैसे कमा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आप किसी घड़ी को बेचना चाहते हैं जिसका मूल्य 1500 रुपये है तो उसे आप 1600 का बेच सकते हैं जिसमें 100 रुपये आपका मुनाफा होता है।

यदि आप तेज़ी से अपने Dropshipping उत्पादों को बेचना चाहते हैं तो आपको इसके लिए मार्केटिंग की जरूरत होगी। धैर्य के साथ यदि आप इस व्यवसाय को चला लेते हैं तो आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं।

ड्राप-शिपिंग शुरू करने के लिए बेहतरीन वेबसाइटें

  • AliExpress
  • SaleHoo
  • Worldwide Brands
  • Megagoods
  • Wholesale Central
  • Wholesale2B

आपको बता दूँ की ड्राप-शिपिंग सबसे खतरनाक और हटकर ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका है, इसके बारे में आपको टुटोरिअल, बिज़नेस ज्ञान, और कोर्स की ज़रूरत पड़ सकती है। तभी आप इस उपाय से फ्री में कमाई कर पायेंगे।

24. URL शॉर्टनर वेबसाइट से मुफ्त पैसे कमाए

आपको मालूम होगा कि अधिकतर वेबसाइटों पर देखा होगा कि उनके लिंक कितने लंबे होते हैं। तो उसके लिए इंटरनेट पर बहुत सारे लिंक Shortner उपलब्ध हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि आप Link को शार्ट करके भी पैसे कमा सकते हैं। मान लीजिए आपका सोशल मीडिया पर कोई ग्रुप है जहां पर आप स्टडी मेटेरियल सांझा करते हैं तो आप उन स्टडी ।मैटेरियल्स के लिंक्स को शार्ट कर सकते हैं। 

इंटरनेट पर बहुत सारे Link Shortening Websites for Earning मौजूद हैं। उसके लिए आपको किसी बढ़िया लिंक शोरटेनिंग वेबसाइट पर खाता बनाना होगा। अब डैशबोर्ड में जो भी लिंक हो उसे शार्ट करके आप शेयर कर सकते हैं। जब कोई उस लिंक पर क्लिक करेगा तो वेबसाइट ओपन होने से कुछ सेकंड पहले आपको विज्ञापन दिखेगा जिसके आपको पैसे मिलेंगे। प्रति 1000 क्लिक्स पर आप 2-3 डॉलर कमा सकते हैं।

URL को शार्ट करके पैसे कमाने की टॉप वेबसइटें

  • Exe.io
  • Shorte.st
  • Adf.ly 
  • ShrinkMe.io
  • ShrinkEarn.com

आगे बढ़ने से पहले, यूआरएल को छोटा करके कमाने के लिए आपको भरी मात्र में ट्रैफिक की ज़रुगी पड़ेगी। क्योंकि ये लोग 1000 क्लिक्स के 2-5 डॉलर देते हैं। इतने ट्रैफिक के लिए टेलीग्राम चैनल या सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं।

25. फैंटसी एप्प द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाए

paise kaise kamaye online

यदि आप किसी खेल के शौकीन हैं और उस खेल के बारे में ज्ञान भी रखते हैं तो उससे भी आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं। भारत मे कुछ ही सालों से Fantasy एप्स लगातार प्रचलित हो रहे हैं क्योंकि इससे बहुत सारे लोग पैसे कमा रहे हैं।

Fantasy App में होता यह है कि आपको किसी खेल के मैच शुरू होने से पहले भविष्यवाणी करनी होती है कि कौनसी टीम बढ़िया स्कोर करेगी, कौनसा प्लेयर कितने रन बनाएगा और किस प्लेयर के सबसे ज़्यादा स्कोर होंगे आदि। जब आपके द्वारा की गई भविष्यवाणी सच होती है तो आपकी प्रति पॉइंट के हिसाब से पैसे मिलते हैं। जितने ज्यादा आपके पॉइंट होंगे उतनी ही ज़्यादा आपकी कमाई होगी। जीते हुए पैसों को आप अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं।

भारत के टॉप टीम बनाने वाले एप्स से फ्री में पैसा कमाए-

  • My11Circle
  • Howzat
  • Dream11
  • PlayerzPot

इस पैसा कमाने के तरीके से देखा जाए तो आपका Pocket Money का खर्चा आराम से निकाल जाएगा और अगर आपकी किस्मत ने 5-मिनट भी साथ दिया तो आप करोड़ रुपये भी Earn कर सकते हैं। यह खेल सिर्फ एक लकी दिन का है।



26. PPD वेबसाइट से फ्री में मनी कमाए

PPD यानिकि पे पर डाऊनलोड एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप लाखों रुपये हर महीने कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक बढ़िया PPD वेबसाइट पर एकाउंट बनाना होगा जिसके बाद आपके लिए PPD डैशबोर्ड तैयार हो जाएगा। इस डैशबोर्ड में आप किसी भी प्रकार की फाइल अपलोड कर सकते हैं (जैसे गूगल ड्राइव)। 

आप इन फाइल्स को लिंक के द्वारा लोगों के साथ सांझा कर सकते हैं। जब आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से कोई फ़ाइल को डाऊनलोड करना चाहता है तो फ़ाइल के प्राप्त होने से पहले उसे विज्ञापन दिखेगा जिसके आपको पैसे मिलेंगे। कोई बड़ा नेटवर्क या ग्रुप है आपका तो महीने के लाखों रुपये भी कमा सकते हैं।

PPD से पैसे कमाने के लिए बेस्ट वेबसाइटें से फ्री मनी Earn करिए

  • UsersCloud.
  • Daily Uploads.
  • ShareCash.
  • Dollar Upload.
  • Upload.io

एक बाकी ऑनलाइन फ्री में पैसा कैसे कमा सकते हैं के तरीकों से अलग और थोड़ा पेंचीदा है। लेकिन काम चलाऊ मनी कमाने के लिए ठीक है।

27. ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनकर पैसा कमाए

आपके अंदर यदि क्रिएटिविटी है और आप डिजाइनिंग में रुचि रखते हैं तो Graphic Designing आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है क्योंकि ग्राफिक डिजाइनिंग का उपयोग वर्तमान में बड़े पैमाने पर हो रहा है। आपको इसमें पोस्टर्स, फोटोज़ और फ्लेक्स आदि को डिज़ाइन करना होता है। 

बहुत सारे संस्थान, न्यूज़ पोर्टल, डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी और सरकारी कार्यालय ग्राफ़िक डिज़ाइनर को हायर करती हैं। आप ग्राफिक डिजाइनिंग में कोर्स कर सकते हैं या इसके लिए कई बैचलर्स डिग्री कोर्स भी हैं। ऑनलाइन माध्यम से भी ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स को किया जा सकता है। Graphic Designer बनने के उपरांत आपका शुरुआती वेतन 12,000 से 20,000 रुपये तक हो सकता है।

ग्राफ़िक डिजाइनिंग के लिए प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर्स

  • Adobe Photoshop
  • Adobe InDesign
  • CorelDraw
  • Adobe Illustrator
  • Inkscape

अगर आप समझ गए तो ठीक है, मगर 2030 आते-आते जितने लोगों ने ग्रफिक डिजाईन करना सिखा है उनकी करियर सबसे बेहतर में से एक होने वाली है। वो इसलिए की आये दिन कोई न कोई अप्प, गेम, सॉफ्टवेर, टूल इत्यादि लांच हो रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे।

अब मैं आपको एक ऐसा पैसा कमाने का तरीका बताने जा रहा हूँ, जिसके बारे में शायद आपने सुना तो होगा परन्तु उसे कमाई का साधन बनाने के बारे में नहीं जानते होंगे। इसी माध्यम से रौशनी ढाल प्रतिमाह लाखों रूपए की Earning कर रही हैं।

28. LinkedIn से ऑनलाइन Free में पैसे कमाए

पैसे कमाने का तरीका

LinkedIn एक सोशल मीडिया एप है लेकिन यह दूसरे सोशल मीडिया एप्स से थोड़ा हटकर है। इस एप में हम जॉब संबंधित विषयों पर पोस्ट कर सकते हैं। इस एप को खासकर जॉब कर रहे युवा पेशेवरों के लिए बनाया गया है। इसके लिए आपको LinkedIn पर खाता बनाना होगा।

खाता बना लेने के बाद आप इस एप में जॉब ढूंढ सकते हैं, एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं, अपने ग्राहक ढूंढ सकते हैं, अपनी सर्विस प्रदान कर सकते हैं और इंटर्नशिप प्रोग्राम भी ढूंढ सकते हैं। इन सभी तरीकों को अपना कर आप LinkedIn से पैसे कमा सकते हैं।



29. प्रूफ-रीडिंग करके फ्री में पैसे कमाए

कंटेंट राइटिंग के बाद प्रूफ रीडिंग एक बढ़िया जॉब है। इसमें आपको जो कंटेंट लिखा है उसमें गलतियों को ढूंढ़ना होता है और उन्हें सही करना होता है। इसके लिए जो कंटेंट आप लिख रहे हैं उसके बारे में आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इस काम को आप बिना किसी निवेश के ही शुरू कर सकते हैं।

अगर आपको ग्रामर के बारे में अच्छी जानकारी है तो यह काम आपके लिए आसान हो सकता है अन्यथा आप एक महीने के अंदर ही ग्रामर सीख सकते हैं और प्रूफ रीडिंग करके पैसे कमा सकते हैं। इस काम के लिए आप जॉब भी कर सकते हैं या फ्रीलांसर के रूप में भी प्रूफ रीडिंग कर सकते हैं।

प्रूफ रीडिंग काम के लिए जॉब ढूंढ़ने के लिए टॉप वेबसाइट

  • Scribendi
  • Scribbr
  • Proofreading Services
  • Grammarly
  • Proofreading Pal

मेरी नज़र में इससे ज्यादा आसान काम और क्या हो सकता है ऑनलाइन फ्री में मनी Earning करने के लिए। यदि आपको यह ऑनलाइन पैसा कमाने वाला काम ठीक लगता है तो अभी प्रूफ-रीडिंग जॉब ढूंढिए क्योंकि यह काम घर बैठे बैठे अपने स्मार्टफोन से भी कर सकते हैं।

30. कंसलटेंट बनकर लाखों रुपये कमाए

अगर आपके पास कोई विशेष कौशल है और आपको उसमें कुछ अनुभव भी प्राप्त है तो आप एक Consultant बनकर पैसे कमा सकते हैं। आज के समय में लाखों लोग इस काम से पैसे कमा रहे हैं।

उदाहरण के लिए आपको मनोविज्ञान के क्षेत्र में जानकारी है। तो आप मनोविज्ञान के Consultant बन सकते हैं। जब किसी को मनोविज्ञानी की जरूरत होगी तो वह आपको Consult कर सकता है जिसके लिए आप पैसे भी चार्ज कर सकते हैं।

अपनी Consulting सेवा प्रदान करने के लिए टॉप वेबसाइटें

  • H&H Works
  • Syl
  • Navigate
  • The Everyday Leader
  • Design Acceleration Center

हर गेंट्स और लेडीज को करियर बनाकर ढेरों रुपए कमाने के लिए मेहनत तो करनी पढ़ती है। इस कडवी बात एक्सेप्ट करिए और किसी एक चीज़ में Daily चार घंटे देकर अगले 4 महीने में महारथ हासिल करिए, फिर देखिये आपकी ऑनलाइन Work करके फ्री कमाई कैसे नहीं शुरू होती।

अगर आप किस एक विषय में रोजाना महज 4-घंटे देते हैं तो आप केवल 4-महीने में ही Expertise हासिल कर सकते हैं।

हमारी जानकारी पूरी हुई, हमने आपको आसानी से ऑनलाइन फ्री में पैसे कैसे कमाए के बारे में बताया। अब आपकी बारी है, आप फ़ौरन किसी भी एक फील्ड को सेलेक्ट करिए और आज से ही फ्री में पैसे कमाने वाला Work करना शुरू करिए।

लेकिन उससे पहले मै आपको फ्री में ऑनलाइन Income करने का 7 फायदा बताता हूँ, जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते।

31. अमेजन मैकेनिकल टर्क से फ्री में पैसे कमाए

हम जैसे लोगों के लिए एमटर्क अमेजॉन कंपनी की तरफ से बनाया गया एक मनी मेकिंग प्लेटफार्म है, जहां पर आप फ्रीलांस काम करके फ्री में ऑनलाइन पैसा बना सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर आपको लगभग हर टाइप के प्रोजेक्ट मिल जाते हैं जैसे कि डाटा एंट्री, ट्रांसक्रिप्शन, ट्रांसलेटर, शब्दों को ऑडियो में बदलना इत्यादि।

इस प्लेटफार्म के जरिए पैसा कमाने के लिए इस पर अपने अमेजॉन अकाउंट के द्वारा साइन इन करना पड़ता है जब आप साइन इन कर लेते हैं तो आप इसमें अपने पसंद के अनुसार कोई भी टास्क ढूंढ कर उसे पूरा करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जब आप टास्क पूरा कर लेते हैं तो आपको उस काम के हिसाब से पैसा दिया जाता है जो कि डॉलर में होता है।

अमेज़न एमटर्क पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं?

  1. सबसे पहले एंटर की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करिए
  2. होम पेज पर आपको कुछ लिखा हुआ बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करिए
  3. अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे आपको मेक मनी वाले बटन पर क्लिक करना है
  4. यहां पर आपको आपके एमजॉन अकाउंट से साइन इन करने के लिए कहां जाएगा। अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर साइन अप कर लीजिए
  5. अंत में आपसे कुछ डिटेल्स पूछे जाएंगे जिसे आप को सही सही भरना है और अप्लाई कर देना है

जब आप अप्लाई कर देते हैं तो एमटर्क की टीम आपकी एप्लीकेशन काे रिव्यू करती है उसके बाद अप्रूवल देती है, इसमें 24 से लेकर 72 घंटे तक का समय लग सकता है।

एमटर्क से कितना कमा सकते हैं?

यदि हम इससे प्रति घंटे पैसा कमाने के बारे में बात करें तो अमेजन एमटर्क से आप प्रति घंटे $1 से लेकर $6 तक कमा सकते हैं। यानी कि आप इससे पूरे दिन भर में $50 तक बिल्कुल मुफ्त में कमाई कर लेंगे, वह भी अपने घर बैठकर।



ऑनलाइन फ्री में पैसे कमाने के फायदे

जब बात फ्री में पैसे कमाने की आती है तो इसके हमें बहुत सारे लाभ देखने को मिलते हैं जिनमें से कुछ फायदों का उल्लेख हम निम्न कर रहे हैं:

  • इसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी मनपसंद काम कर सकते हैं। 
  • आपको किसी भी प्रकार के निवेश की जरूरत नहीं होती। 
  • अपने खाली समय का आप फ्री में पैसे कमाने में उपयोग कर सकते हैं। 
  • आपको अधिक पढ़ाई की जरूरत नहीं होती बस भाषाओँ और विशेष कौशल के ज्ञान होने की जरूरत है। 
  • किसी के नीचे काम करने की आपको जरूरत नहीं होती। 
  • आसानी से आप पैसे प्राप्त कर सकते हैं जिन्हें आप अपने बैंक खाते में भी जमा कर सकते हैं। 
  • पैसे कमाने के लिए आपके ऊपर कोई भी लिमिट नहीं होती।

आपको ऊपर दिए हुए Benefits में से ऐसा कौन सा चीज़ है जिसके लिए आपको भी ऑनलाइन काम करके फ्री में पैसे कमाना है? बेफिक्र होकर कमेंट में बताइए।



सवाल जवाब (FAQs)

फ्री में ऑनलाइन काम करके कमाने के कई साधन हैं परन्तु कोई तरीको में कुछ चीजों की रिक्वायरमेंट्स की ज़रूरी होती है। इसलिए हमने पैसा कमाने से जुड़े कुछ सवालों के जवाब नीचे FAQs में दिया है।

क्या ख़र्च किए बगैर फ्री में पैसे कमाना संभव है?

बिना पैसे खर्च किये पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनके बारे में हमने उपरोक्त चर्चा की है। आप को इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए ताकि आपको पता चल जाए की कौन कौन से ऑनलाइन तरीके से जल्दी और ज्यादा मनी कमा सकते हैं।

मोबाइल से फ्री में हम कितने पैसे कमा सकते हैं?

यह बात आपकी मेहनत पर निर्भर करती है कि आप महीने के कितने रुपये कमाते हैं। अगर आप अच्छी मेहनत करते हैं तो महज 1-2 साल के अन्दर ही आपकी कमाई प्रति माह लाखों रुपये भी हो सकती है।

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए कौन सा एप्लीकेशन है?

पैसा कमाने वाले बहुत सारे एप्स इंटरनेट पर उपलब्ध हैं जो हमने उपरोक्त बताए हैं। इनमें से सबसे अच्छा एप एमपीएल, WinZO और पेटीएम है।

क्या हम मोबाइल फोन से काम करके पैसे कमा सकते हैं?

मोबाइल फोन से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। इन तरीकों की जानकारी हमने उपरोक्त आपको प्रदान की है। हालांकि कंप्यूटर के मुकाबले मोबाइल में पैसे कमाने के लिए आपको ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है।

फ्री में पैसे कमाने के लिए किन चीज़ों की जरूरत होगी?

फ्री में पैसे कमाने के लिए आपको मोबाइल/कंप्यूटर, समय, धैर्य और अच्छे इंटरनेट की जरूरत होगी। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण आपकी लगन और इच्छाशक्ति है।

अब हम इस जानकारी के आखरी पड़ाव पर पहुँच चुके हैं तो ऐसे में हमे आपके साथ अपनी बात रख रहे है की आखिर आपको ऑनलाइन Work करके फ्री में पैसे कमाने के बारे में सोचना भी चाहिए अथवा नहीं।

निष्कर्ष

आपको हमने उपरोक्त ऑनलाइन फ्री में पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं की जानकारी दे दी है। इनमें से आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी Money कमाने के तरीके को अपना सकते हैं। एक बात आपको जरूर जान लेनी चाहिए कि किसी भी कार्य मे पैसे कमाने के लिए हमें कड़ी मेहनत और धैर्य की जरूरत होती है। 

आपको यह बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए कि आप एक ही दिन में करोड़पति बन जाएंगे। यदि आप कड़ी मेहनत करते हैं तो महीने के आप हजारों रुपए भी कमा सकते हैं।

यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी फ्री में पैसे कमाने के उपाय के बारे में जान सकें।

यदि अभी बही आपके दिमाग में Online Free Me Paise Kaise Kamaye अथवा किसी भी विशेष फ्री में पैसा कमाने का तरीका से जुड़ें सवाल हैं तो हमसे पूछिये। हम कमेन्ट करके आपको हर तरीके से गाइड करेंगे।

Leave a Comment