My 11 Circle Update Latest | माय 11 सर्कल ऐप डाउनलोड कैसे करें?

My 11 Circle Update Latest (My11Circle App Download कैसे करें और कमाए):- इंडिया में बढ़ते स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को देखते हुए आज विभिन्न प्रकार की गेम लांच हो रही है, जो लोगों को घर बैठे गेम खेल करके पैसे कमाने का मौका भी दे रही हैं।

ऐसे में माई इलेवन सर्किल एप्लीकेशन भी एक फेंटेसी क्रिकेट गेम खेलने वाली एप्लीकेशन है, जिसमें टीम बनाकर खेलते हुए आप लाखों रुपए जीत सकते हैं।

माय11सर्कल एप से पैसे कैसे कमाए | my11cicle se paise kaise kamaye

इसमें आपको पार्टिसिपेट करने के लिए कुछ पैसे ऐड करने होते हैं जो कि मामूली होते हैं। आप मामूली पैसे लगा कर के माय इलेव्हन सर्कल से लाखों-करोड़ो रुपए जीत सकते हैं। इसके लिए आपको My11Circle क्या है और माय 11 सर्कल खेलकर से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी होनी चाहिए। यह सभी जानकारी हम आपको इस माय 11 सर्कल एप वाले आर्टिकल में दे रहे हैं।

मेरी माय11सर्कल से कमाई देखिए;

my11circle app se paise kaise kamaye

माई 11 सर्किल लूट ऑफर: हम आगे आपको बताएँगे कि कैसे My11Circle पर Signup करते ही ₹1500 का कैश बोनस फ्री में मिल सकता है।

Table of Contents

What is My11Circle App?

आपने पॉपुलर फेंटेसी एप Dream11 का नाम सुना ही होगा, बस उसी पैटर्न पर आधारित My11Circle भी एक पैसा कमाने वाला फैन्टेसी गेमिंग ऐप है। अगर आपको क्रिकेट खेलने में रुचि है और आप क्रिकेट मैच की विनिंग प्रेडिक्शन करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको My11Circle के बारे में पता होना चाहिए। फ़िलहाल माय 11 सर्किल एप पर सिर्फ क्रिकेट, कबड्डी और फुटबॉल उपलब्ध है।

बता दें कि इस माय11सर्किल एप्लीकेशन के अंदर आपको क्रिकेट मैच चालू होने से पहले अपनी खुद की टीम बनानी पड़ती है जिसमें आप अपने पसंदीदा प्लेयर को शामिल कर सकते हैं और उसके बाद आपकी टीम की जैसी परफॉर्मेंस होती है उसी के अनुसार आपको My11Circle पैसे देता है। 

अगर आपकी टीम अच्छी परफॉर्मेस देती है तो आप अधिक से अधिक पैसे यहां से कमा सकते हैं। बता दें कि इसे तैयार करने का काम Play Games24x7 Pvt. Ltd. नाम की कंपनी ने किया है। इसी कंपनी ने रमी सरकल गेम भी लांच की थी जो कि लोगों को काफी पसंद आई थी और इसका प्रचार BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली “दादा” करते हैं।

माई11सर्कल में आपको हर मैच में होने वाली चीजों के पीछे पॉइंट प्राप्त होते हैं। जैसे कि रन, आउट, चौका, छक्का, कैच। अगर आप अधिक से अधिक पॉइंट हासिल करने में सफल हो जाते हैं तो My11Circle एप्प आपको लाखों रुपए की कमाई भी करवा सकता है। कई लोगों ने यहां से हजारों रुपए से लेकर के लाखों रुपए कमाने में सफलता हासिल की है और यही इस एप्लीकेशन की सफलता का राज भी है।

My 11 Circle Updated App

एप्प यूजर संख्या3 करोड़ से ज्यादा
अप्प की रेटिंग4.4+ स्टार रेटिंग्स (189K+ रिव्यु)
कंपनी का नामPlay Games24x7 Pvt. Ltd.
डाउनलोड लिंकMy 11 Circle Updated Version
माय 11 सर्कल पर उपलब्ध गेम्सकबड्डी, क्रिकेट, फूटबाल, कैरम
साइन-अप बोनसफ्री 1500 रुपए (कैश बोनस)
इनवाईट/रेफ़र कोडKINGLNEO
रेफरल बोनस₹51 तुरंत (उसके बाद ₹500/फ्रेंड तक)
न्यूनतम विथड्रावल लिमिटमात्र 100 रुपए

My11Circle App Download कैसे करें?

माय ११ सर्किल से पैसे कमाने के लिए आपको इसकी एप्लीकेशन को हासिल करके उस पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा और उसके बाद एक टीम बना कर के आप इसके जरिए पैसे कमाने का प्रयास कर सकते हैं, लेकिन हम आपको यह बात स्पष्ट कर दें कि यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी। क्योंकि माय 11 सर्कल ऐप भारी मात्रा में साइन-अप बोनस देता है जिससे प्ले स्टोर की टीम को कुछ भी फायदा नहीं होता।

my11circle app

इसलिए आपको नीचे दिए हुए प्रक्रिया का पालन करके माय11सर्किल अप्प रिसीव करना पड़ेगा। इसके साथ हु आपको एक ऑफर वाला लिंक भी देंगे जिससे आपको 1500 रुपये तक का साइन अप कैश मिलेगा। तो चलिए My11Circle App की Installing प्रोसेस समझते हैं;

  1. आगे हमने आपको My11Circle एप्लीकेशन का Special Link दिया हुआ है। इस पर क्लिक करके आप इस एप्लीकेशन को हासिल करने हेतु एक वेबसाइट पर चले जाएंगे।
  2. इसके ऑफिसियल वेबसाइट (my11circle.com) पर पहुंचने के बाद आपको नीचे की तरफ देखना है, वहां पर ग्रीन कलर के डब्बे में लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है।
  3. अब एक पॉपअप मैसेज स्क्रीन पर आएगा, जिसमें बटन दिखाई देगी, आपको उस पर क्लिक करना है।
  4. इतना करने पर My11Circle प्राप्त होना चालू हो जाएगी।
  5. एप्लीकेशन हासिल हो जाने के बाद आपको “Unknown Source” इनेबल कर देना है और उसके बाद एप्लीकेशन को Install कर लेना‌ है।

कृपया नोट करें: माय इलेव्हन सर्कल इनस्टॉल करने के बाद जब आप इसे ओपन करेंगे तब यह कुछ Permission Allow करने के लिए पूछेगा। माई11सर्किल अप्प पूरा तरीके से Safe है, आप सभी परमीशन को अलाऊ कर दीजिये।

माय11सर्किल एप पर Account कैसे बनायें?

my11circle me account kaise banaye

माई 11 सर्किल एप पर अपना नया अकाउंट ID बनाना बस 1-3 मिनट का काम है और आपको कैश बोनस भी प्राप्त होगा जो हमने आगे बताया है। लेकिन उससे पहले नीचे हमने My11Circle ऑनलाइन अकाउंट क्रिएट करने की विधि बताई हुई है।

  1. अभी तक आप एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर चुके होंगे। अब आपको एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है और जो “Login/Register“ का विकल्प आपको दिखाई दे रही है, उसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर Continue करना है।
  2. अब आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा जिसे निर्धारित जगह पर डालकर वेरीफाई करने के बाद आपको रजिस्टर कर लेना है।
  3. इतना करने के बाद आपका माय११सर्किल अकाउंट बन करके रेडी हो जाएगा।
  4. माय-इलेव्हन-सर्कल में लॉग इन करते समय आप डायरेक्ट Facebook का इस्तेमाल करके लॉगइन कर सकते हैं अथवा Email के द्वारा भी साइन इन हो सकते हैं। बशर्ते आपको अपना ईमेल ID लिंक करना होगा।

ध्यान दीजिए:- माय 11 सर्किल में लॉग-इन करने अथवा अकाउंट बनाते समय आपको Password बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ती है। लेकिन आप चाहें तो अपना My 11 Circle Username को बदल सकते हैं।

माय11सर्कल एप में ₹1500 का Bonus कैसे मिलेगा?

याद है आपको? मैंने आपको अकाउंट बनाने के ठीक बाद ₹1500 तक का कैश बोनस मिलने की बात की थी आइये जानते है माय 11 सर्किल एप्प से फ्री साइन बोनस कैसे लेते हैं।

माय इलेव्हन सर्कल एप्स में फटाफट रुपये 1500 का बोनस प्राप्त करने हेतु सबसे पहले आपको हमारे लिंक से My11Circle एप इनस्टॉल करके नीचे दिए हुए माय11सर्किल रेफ़रल कोड डालना पड़ेगा। माई 11 सर्कल इनवाईट कोड का इस्तेमाल करने पर आपको साइन बोनस तो मिलेगा ही, उसके साथ-साथ आप जब My11Circle को रेफ़र करेंगे तो आपको मुफ्त में 500 रुपये प्रत्येक इनवाईट का मिलेगा।

माय11सर्किल प्रोमो कोड: KINGLNEO

रेफ़र कोड डाल लेने के बाद आपको माई11सरकल अकाउंट में ₹1000 डालने होंगे ताकि आपका बोनस अनलॉक हो जाए। इस प्रकार आपके अकाउंट में टोटल ₹2500 हो जाते हैं, जिसमें से ₹1000 आपने ऐड किए होते हैं और ₹1500 बोनस के तौर पर प्राप्त होता है।

एक और बड़ी बात, आप 50 रूपये डालके भी माय११सर्कल कैश बोनस पा सकते हैं। लेकिन कैसे उसकी लिस्ट नीचे दी गयी है जिसे आप जान पायेंगे कि कितना Deposit करने पर कितना Bonus मिलेगा;

  • ₹50 ऐड करने पर: ₹10 फ्री
  • ₹100 ऐड करने पर: ₹50 फ्री
  • ₹200 ऐड करने पर: ₹150 फ्री
  • ₹500 ऐड करने पर: ₹500 फ्री
  • ₹1,000 ऐड करने पर: ₹1,500 फ्री

बता दें कि आपको जो बोनस मिलता है उसे आप डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में नहीं मंगा सकते हैं बल्कि आप उसके जरिए कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं। लेकिन जब आप Match जीतते हैं तो आपको Winning Balance मिलती है और आप इन पैसों को आराम से बैंक ट्रान्सफर द्वारा निकाल सकते हैं।



माय11सर्कल से पैसे कैसे कमाए? | My11Circle App Se Paise Kaise Kamaye

आपको हम यह बता दे कि इस माय 11 सर्कल ऐप की सहायता से आप मुख्य तौर पर 6+ तरीकों से पैसे कमा सकते हैं परंतु उन तरीके में से जो मुख्य तरीका पैसे कमाने का है वह मै आपको बताने वाला हूँ। आइये जानते हैं किन तरीकों से आप माय 11 सर्किल अप्प पर पैसे कमा सकते हैं।

  • फैन्टसी टीम बनाकर कमाई करिए
  • रेफ़र प्रोग्राम से My11Circle एप्प में पैसा कमाए
  • 1500 तक का फ्री साइन-अप बोनस पाकर
  • माई 11 सरकल Mega Contest में भाग लेकर
  • लाइफटाइम 1-5% तक Referral Commission पाकर
  • समय-समय पर आने वाले Prize Contest में हिस्सेदारी लेकर
  • कैरम खेलकर माय11सर्कल में पैसा कमाए

अभी हमने शार्ट में My11Circle से पैसा कमाने का तरीका जाना, चलिए अब हम इन्हीं माध्यम को डिटेल्स में विस्तार करते हुए बताते हैं की माय 11 सर्कल से पैसा कैसे कमाया जाता है।

1. फैन्टेसी टीम बनाकर माय 11 सर्कल से पैसे कमाए

माय ११ सर्किल ऐप में आप अपने क्रिकेट, फुटबॉल या कबड्डी की नॉलेज का इस्तेमाल करते हुए ऐसे खिलाड़ियों की टीम तैयार करें, जो मैच में अच्छी परफॉर्मेंस दे सकने में कामयाब हो। अगर आप अच्छे खिलाड़ियों का सिलेक्शन करने में कामयाब हो जाते हैं तो आपको अधिक पॉइंट मैच में प्राप्त होते हैं जिससे आप Contest में पहले स्थान तक भी पहुंच सकते हैं और अगर आपको Contest में पहला स्थान प्राप्त हो जाता है तो आप लाखों रुपए या फिर उससे अधिक रुपए भी जीत सकते हैं।

2. रेफर और अर्न प्रोग्राम से My 11 Circle में पैसा कमाए

my11circle refer earn

माय इलेव्हन सर्कल एप्स द्वारा पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका यह है कि आप इस एप्लीकेशन को रेफर एंड अर्न के जरिए प्रमोट करें। जिसके अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति आपके रेफरल लिंक से इस एप्लीकेशन को प्राप्त करके इस पर काम करना चालू करता है तो आपको ₹500 बोनस के तौर पर मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल आप इसमें मैच खेलने के लिए कर सकते हैं और अधिक पैसे कमा सकते हैं। या फिर Recurring कमीशन पाकर Bank Withdrawal ले सकते हैं।

3. फ्री साइन-बोनस लेकर माय 11 सर्किल एप से पैसे कमाए

जैसे ही आप इस गेम अप्प इंस्टॉल करके इसपर अकाउंट बनाएंगे वैसे ही आप माय11सर्कल का बोनस ऑफर के लिए योग्य हो जायेंगे। कहने का मतलब आपको ₹1500 तक का कैश बोनस बिलकुल मुफ्त में मिलेगा, जिसका प्रयोग आप इसपर गेम खेलकर मनी जीतने के लिए कर सकते हैं। यानि की इसपर शुरुआत करते ही आप पैसा कमाने लग जायेंगे।

4. मेगा कांटेस्ट में हिस्सा लेकर My11Circle App पर पैसे कमाए

इस फैन्टेसी गेमिंग ऐप पर हर प्रकार के सस्ते से लेकर महंगे एंट्री फीस तक के कैश कांटेस्ट चलते रहते हैं। लेकिन जब इंडिया का कोई मैच होता है तो इसमें Mega Contest का आयोजन होता है जिस Entry Free बेहद कम या बोले तो ना के बराबर रहता है। यदि आप इसमें भाग लेते हैं और आपकी अच्छी Rank आती है तो आप 5 करोड़ रुपये तक का नक़द इनाम जीत सकते है।

आपको बता दूँ की इसमें जो इनाम यानि प्राइज मिलता है वह 100% रुपये के रूप में होता है। माय 11 सर्किल की टीम विजेता होने के कुछ ही घंटे में पैसों को आपके बैंक में डिपाजिट कर देती है, आपको किसी से कोई संपर्क नहीं करना होता है।

5. कैरम खेलकर माय11सर्कल गेम से पैसे अर्न करिए

my11circle carrom

हाल ही में My11Circle ने आपको एप्प के अन्दर Carrom लांच किया है जो की माय 11 सर्किल का एक सबसे ज्यादा पैसे देने वाला गेम है। मेरा मतलब अब आप माय 11 सर्कल ऐप में ऑनलाइन Carrom खेल कर पैसे कमा सकते हैं। फिलाहल यदि आप सबसे ज्यादा एंट्री फीस वाला कैरम टूर्नामेंट जीतते हैं तो आपको 370 रुपये का नक़द इनाम मिलता है। ये लोग कुछ महीने बाद इस Cash Prize राशि को बढ़ाने वाले हैं।



माय11सर्किल टीम कैसे बनाए? | My11Circle Kaise Khele

माय 11 सर्किल एप्प के जरिए ऑनलाइन मनी अर्न करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी टीम बनानी होती है जिसमें आपको 11 खिलाड़ियों को शामिल करना पड़ता है। यह खिलाड़ी ऐसे होने चाहिए जो क्रिकेट के अंदर अच्छा प्रदर्शन कर सकने में कामयाब हो।

माय11सर्किल गेम पर मजबूत टीम बनाकर खेलने की प्रक्रिया इस प्रकार से है, चलिए जानना शुरू करते हैं जितने वाली टीम बनाते हुए माय ११ सर्किल कैसे खेले:

  1. फॉर्म में चल रहे खिलाडियों वाली किसी भी एक मैच को सेलेक्ट करिए
  2. कैश, प्रैक्टिस अथवा प्राइवेट कांटेस्ट में किसी एक में भाग लीजये
  3. हर रैंकिंग के कितने पैसे मिलेंगे, कितने प्लेयर्स ने भाग लिया है इसका Review करिए
  4. सबकुछ आंकने और समझने के बाद ज्वाइन वाली बटन पर टैप करिए
  5. मैच में खेल रहे प्लेयर्स (बैट्समैन, बॉलर, आल-राउंडर और विकेट कीपर) निश्चित करिए
  6. अब आपको अपनी टीम का कप्तान और उप-कप्तान चुन लेना है
  7. कांटेस्ट ज्वाइन करिए, एंट्री फीस आपके माय11सर्किल वॉलेट के कट जायेगी
  8. जैसे-जैसे आपकी टीम प्रदर्शन करेगी आपको पॉइंट्स मिलेंगे और आपकी रैंकिंग बढ़ेगी, #1 आने पर एक-पांच करोड़ मिल सकता है

ऊपर मैंने आपको शार्ट जानकारी दी है, आइये अब इसी प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप जानते हैं माय11सर्कल कैसे खेला जाता है।

माय सर्कल ऐप में खेलने हेतु आपको अपनी टीम में बैट्समैन,बॉलर, विकेट कीपर, ऑलराउंडर, कैप्टन और वाइस कैप्टन का सिलेक्शन करना होता है। इनका सिलेक्शन करने पर आपको पॉइंट प्राप्त होते हैं। बता दें कि आप किसी एक टीम से सिर्फ 7 प्लेयर का ही सिलेक्शन कर सकते हैं।

स्टेप 1. मैच सेलेक्ट करें

टीम का सिलेक्शन करने के बाद खेलने के लिए आपको उस Match का सिलेक्शन करना है जिसे आप खेलना चाहते हैं।

स्टेप 2. कैश कांटेस्ट चुनिए

मैच का सिलेक्शन करने के बाद आपको Cash Contest, Practice Contest और Private Contest जैसे ऑप्शन प्राप्त होते हैं‌।

  1. कैश कांटेस्ट: इसमें आपको अपने पैसे लगाने पड़ते हैं और उसके बाद आप खेल सकते हैं।
  2. प्रैक्टिस कांटेस्ट: इसमें आप बिना पैसे लगाए हुए खेल सकते हैं।
  3. प्राइवेट कांटेस्ट: इसमें आप खुद का कॉन्टेस्ट क्रिएट कर सकते हैं और उसे दूसरे के साथ खेलने के लिए शेयर कर सकते हैं।

स्टेप 3. कांटेस्ट ज्वाइन बटन पर क्लिक करिए

जिस किसी भी कॉन्टेस्ट में आपको पार्टिसिपेट करना है उसका सिलेक्शन करने के बाद और कितने पैसे आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं वह डालने के बाद आपको कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए निर्धारित बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4. पार्टिसिपेंट का रिव्यु करिए

अब आप यह देख सकते हैं कि जिस रैंक को आप प्राप्त करेंगे उसे प्राप्त करने पर आपको कितने पैसे प्राप्त होंगे और इसमें कितने लोगों ने पार्टिसिपेट किया है तथा उनके नाम क्या है।

स्टेप 5. माय 11 सर्किल टीम तैयार करें

अब आपको जो Join बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करके अपनी टीम को तैयार करना है। ऐसा करने पर आपको 100 पॉइंट प्राप्त होंगे (माय11सर्किल पॉइंट सिस्टम देखिये), उसके बाद आपको Next की बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 6. कप्तान और उप-कप्तान चुनिए

अब अपनी टीम के कैप्टन और वाइस कैप्टन का सिलेक्शन आपको करना है।

स्टेप 7. एंट्री फ़ीस जमा करिए

अब आपको कांटेस्ट ज्वाइन कर लेना है। ऐसा करने पर कांटेस्ट फीस आपके अकाउंट से ऑटोमेटिक कट जाती है। इस प्रकार आप मैच में पार्टिसिपेट करने की प्रोसेस कंप्लीट कर लेते हैं।

इस तरह से आप सफलतापूर्वक अपनी टीम बनाकर My11Circle खेल सकते हैं। आगे आपको कुछ नहीं करना है बस दुआ/प्रार्थना करिए और मैच का आनंद लीजिये। आप जीत गए तो एक ही दिन में महाराजा वरना सर आपकी कांटेस्ट फीस जायेगी।


माय ११ सर्किल खेलने का तरीका


माय11सर्कल में अपनी Team Edit कैसे करे?

एक बार टीम बनाने के बाद आप मैच की स्टार्टिंग होने से पहले उस टीम में बदलाव भी कर सकते हैं, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि जिस प्लेयर को आपने अपनी टीम में लिया होता है, वह प्लेयर मैच खेलता ही नहीं है। ऐसे में मैच चालू होने के पहले आप उसमें बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन आपको करना है।

  1. एप्लीकेशन की होम स्क्रीन पर पहुंचे। वहां पर आपको “Upcoming Match” में से उस मैच का सिलेक्शन करना है, जिस मैच पर आपने अपनी टीम तैयार की थी।
  2. अब स्क्रीन की नीचे की साइड में देखे, वहां पर आपको Create/Edit Team का जो ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।
  3. अब स्क्रीन पर आपको आपने जो टीम बनाई है, उसकी इंफॉर्मेशन दिखाई देगी, वहीं पर आपको Edit वाली बटन को दबाना है।
  4. अब आपको अपने प्लेयर की लिस्ट दिखाई देगी, उसमें से जिस प्लेयर को आप को हटाना है, उसके सामने बने हुए क्रॉस के निशान पर क्लिक कर दे और जिस प्लेयर को आप को टीम में शामिल करना है उसके सामने दिए हुए प्लस निशान पर क्लिक कर दें और फिर Next की बटन को दबा दें और उसके बाद Save Team वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

My11Circle में फर्स्ट रैंक कैसे लाएं?

My11Circle में फर्स्ट रैंक लाने के लिए आपको जीतना हो सकते Grand यानि Mega कांटेस्ट में भाग मत लें। यदि आप छोटे Leagues में भाग लेंगे तो आप My 11 Circle में आराम से फर्स्ट Rank प्राप्त कर सकते हैं।

फर्स्ट रैंक लाने का दूसरा सबसे अच्छा उपाय यह है को आपको न्यूनतम कम्पटीशन और न्यू क्रिकेट टीम बनाने वाले गेम में अपनी टीम बनानी चाहिए। इससे आपकी 1st Rank आने की संभावना बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है।



माय ११ सर्किल में पैसे कैसे डिपाजिट करे?

my11circle me add cash kaise kare

अगर आप अपने My11Circle अकाउंट में पैसे डालना चाहते हैं, तो आप उसमें कम से कम ₹25 ऐड कर सकते हैं और अगर आप को 1500 का बोनस पाना है तो आपको ₹1000 ऐड करने पड़ेंगे। हालांकि हम आपको यह भी बता दें कि आप जब कभी भी इसमें पैसे ऐड करते हैं, तो आपको कुछ ना कुछ बोनस अवश्य प्राप्त होता है। नीचे जानिए कि कैसे आप My1Ccircle में कैस ऐड कर सकते हैं।

  1. एप्लीकेशन ओपन होने के बाद ऊपर की साइड में देखे, वहां पर जो “Add Cash” बटन दिखाई दे रही है उस पर क्लिक कर दें।
  2. अब दी हुई जगह में जितने रुपये आप ऐड करना चाहते हैं, उतने पैसे डालकर एंटर करें। ऑफर और प्रोमो कोड अपने अप्प सेलेक्ट हो जाएगा
  3. अब Next Button पर क्लिक करें।
  4. अब विभिन्न प्रकार के ऑप्शन कैस ऐड करने के लिए मिलेंगे। जैसे कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, गूगल पे, यूपीआई, पेटीएम इत्यादि।
  5. इसमे से जिस पेमेंट सिस्टम का सिलेक्शन आपको करना है, उसका सिलेक्शन करें और पेमेंट पूरा करके कैश ऐड कर लें।

कृपया नोट करिए: माई इलेवन सर्कल में पैसे डालने या निकालने से पहले आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और KYC डॉक्यूमेंट वेरीफाई करना अनिवार्य है।



माय11सर्कल एप्प से पैसे कैसे निकाले?

my11circle se paise kaise nikale

इसमें आप जो भी पैसे जितने में कामयाबी हासिल करते हैं, उसे निकालने के लिए आपको कुछ आवश्यक डिटेल्स भरनी पड़ती है, उसके बाद My 11 Circle के द्वारा आपकी डिटेल्स को वेरीफाई किया जाता है और वेरिफिकेशन होने के बाद आप पैसे निकालने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं। आप My11Circle से अपने बैंक अकाउंट में या फिर अपने युपीआई अकाउंट में पैसे मंगा सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना है।

  1. माय11सर्किल से पैसे निकालने के लिए एप्लीकेशन को ओपन करके More वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, उसके बाद Account Details और फिर My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. अब Withdraw Cash वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आवश्यक जानकारियों को भरें।
  3. अब निश्चित जगह में जितने पैसे आप निकालना चाहते हैं, वह डालें। फिर जहाँ पैसा मंगाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करिए जैसे की UPI अथवा Bank
  4. अब Withdraw वाली बटन को दबा दें।

ऐसा करने पर निश्चित समय में आपको आपके पैसे पेटीएम अकाउंट में या फिर बैंक अकाउंट में मिल जाएंगे। ऐसा हमेश नहीं होता कभी-कभार बैंक तक पहुँचने में 5 व्यापारीक दिन भी लग जाते हैं।

कृपया याद रखिये: माय 11 सर्किल एप्प से Withdrawal लेने से पहले आपको कोई एक डॉक्यूमेंट देकर KYC वेरीफाई करनी होगी।



माय 11 सर्किल पॉइंट सिस्टम | My11Circle Point System In Hindi

इसमें आपको मैच में विनर बनने के लिए अच्छे पॉइंट लाने की आवश्यकता होती है और उसी के आधार पर आपकी रैंक भी तय होती है। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि कौन से खिलाड़ी को कितना पॉइंट मिलता है, तो इसके लिए आपको My11Circle पॉइंट सिस्टम और इसके Rules के बारे में इंफॉर्मेशन होनी चाहिए।

नीचे हमने आपको रूल्स और Point System का Table दिया हुआ है, जो My11Circle के पॉइंट सिस्टम को आपको बताएगा। इस तालिका को देखकर आप बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग इत्यादि के पॉइंट सिस्टम के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।

बैटिंग पॉइंट्स सिस्टम

बैटिंगटी20वंडेटेस्टटी10
रन0.50.50.50.5
चौका0.50.50.50.5
छक्का1111
30 रन्स22
अर्ध-शतक4224
शतक8448
दोहरा शतक88
तिहरा शतक12
डक आउट-2-3-4-2

बोलिंग पॉइंट सिस्टम

बोवलिंगटी20ओडीआईटेस्टटी10
विकेट1012810
मेडेन ओवर4208
3-विकेट3334
5-विकेट6668
7-विकेट99912

फील्डिंग पॉइंट्स सिस्टम

फील्डिंग पॉइंट्सटी20वंडेटेस्ट मैचटी10
कैच4444
स्टंपिंग6666
रन-आउट (डायरेक्ट हिट)6666
रन-आउट (दुसरे के मदद से)3333

माय ११ सर्किल ऐप स्ट्राइक रेट पॉइंट सिस्टम

बैटिंग स्ट्राइक रेटट्वेंटी20ओडीआईटी10
50 से कम-3-2-3
50 से 74.99 तक-2-1-2
75 से 99.99 तक-10-1
100 से 149.99 तक010
150 से 199.99 तक222
200 से ज्यादा434

इकॉनमी रेट पॉइंट्स सिस्टम

बोलिंग इकॉनमीटी20वनडे मैचटी10
3 से कम333
3.00 से 4.49 तक222
4.50 से 5.99 तक111
6.00 से 7.49 तक0-10
7.50 से 8.99 तक-1-2-1
9 से ज्यादा-2-3-2


माय इलेव्हन सर्कल ऐप कैसे चलाते हैं?

माय सर्कल एप्लीकेशन को ओपन करने के पश्चात अन्य सबसे अधिक पैसे कमाने वाला एप्प की तरह आपको विभिन्न प्रकार के ऑप्शन एप्लीकेशन के अंदर दिखाई देते हैं। इसीलिए आपको पहले ही यह समझना चाहिए कि इसमें मौजूद ऑप्शन का इस्तेमाल क्या है। नीचे आपको इसके प्रमुख ऑप्शन की इंफॉर्मेशन प्रोवाइड करवाई गई है।

  • होम टैब: एप्लीकेशन को ओपन करते ही आप होम टैब पर पहुंच जाते हैं। यहां पर आपको अपकमिंग, लाइव और कंप्लीट हो चुके मैचों की इंफॉर्मेशन मिलती है, साथ ही आपको यह भी यहां पर पता चलता है कि अगला मैच कौन सी टीम के बीच होने वाला है और कौन से समय पर होने वाला है।
  • माय 11 सर्कल कांटेस्ट लीग: इस ऑप्शन पर जब आप क्लिक करते हैं, तो आपको उन क्रिकेट लीग की इंफॉर्मेशन मिलती है, जो आने वाले होते हैं, साथ ही उस क्रिकेट लीग में पहले स्थान पर, दूसरे स्थान पर और तीसरे स्थान पर कितने पैसे प्राप्त होंगे अथवा कौन सा प्राइस है, इस बात की भी जानकारी मिलती है।
  • रेफ़र एंड अर्न टैब: इस वाले ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप एप्लीकेशन को किसी अन्य दोस्त को रेफर कर सकते हैं। अगर आपके द्वारा रेफर किए गए लिंक पर क्लिक करके वह एप्लीकेशन पर रजिस्टर करके इस पर काम करना चालू करता है तो आपको रुपये 551 का कैश बोनस के तौर पर प्राप्त होते हैं।
  • प्रमोशन विकल्प: जितने भी आने वाले मैच होते हैं यहां पर उसकी इनफार्मेशन प्राप्त होती है और उन मैचों के लिए जरूरी टर्म एंड कंडीशन भी दिखाई देती है।
  • मोर आप्शन: इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Account Details, Withdrawals, Help and Support, औऱ Fantasy Point System जैसी चीजों को देखने और इनके बारे में जाने का मौका मिलता है‌। इसकी गिनती भी महत्वपूर्ण ऑप्शन में होती है।


माय 11सर्कल कस्टमर केयर नंबर

अगर आपको My11Circle पर गेम खेलने, पैसा निकालने इत्यादि से संबंधित कोई समस्या है, तो आप इसके कस्टमर सपोर्ट डिपार्टमेंट से चैट करके और फोन कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं और अपनी प्रॉब्लम का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। नीचे हमने आपको माय 11 सर्कल का कस्टमर केयर नंबर और ईमेल आईडी दी हुई है।

  • मोबाइल नंबर: 8010400200
  • ईमेल पता: support@my11circle.com
  • ऑफिसियल वेबसाइट: https://www.my11circle.com/
  • पत्राचार ऑफिस का एड्रेस: Play Games24x7 Pvt Ltd, P.O. Box 17640, Malad (West), Mumbai 400064

एक और संपर्क है: इन माध्यमों के अलावा आप इस पेज पर जाकर पूछताछ अथवा कंपलेन के लिए संपर्क कर सकते हैं। यह सेवा 24×7 उपलब्ध रहती है।



सवाल जवाब – Latest My 11 Circle Update Download

अब हम माय ११ सर्किल क्या है, और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं से जुड़े छुटे हुए जानकारियों और अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर देने जा रहे हैं। ताकि आपके मन में कोई भी शक की गुंजाईश ना रहे।

My 11 Circle App Login Password कैसे बनाए?

फिलहाल तो आप इसमें Password नहीं बना सकते क्योंकि इन्होने अपने नए अपडेट में पासवर्ड लॉग इन सिस्टम को हटा दिया है।

My 11 Circle Latest की न्यूनतम Withdrawal Limit कितनी है?

इससे पैसे निकालने के लिए आपके माय11सर्किल विनिंग वैलेट में कम-से-कम 100 रुपये होने चाहिए। आप इससे कम पैसे नहीं निकाल सकते हैं।

माई11सर्कल की Official वेबसाइट कौन सी है?

चाहे आपको खेलना हो या इसे इनस्टॉल करना हो आपको “www.my11circle.com” पर जाना होगा और यही माय११सर्किल की अधिकारिक वेबसाइट है।

क्या My 11 Circle में हम Carrom और Ludo खेल सकते हैं?

फ़िलहाल तो आप कैसुअल गेम में केवल Carrom खेल सकते क्योंकि माय 11 सर्किल पर क्रिकेट, कबड्डी और फूटबाल जैसे पोपुलर फैन्टेसी गेम्स मौजूद हैं।

My11Circle से हम कितने रुपए कमा सकते हैं?

यह कांटेस्ट की इनाम रशिपर निर्भर करता है जो की लाख-करोड़ रुपये तक की हो सकती है। अगर आप टॉप रैंकिंग में आये तो आप हजार रुपये, लाख रुपए और करोड़ रुपये भी कमा सकते हैं।

क्या मैच चालू होने के बाद अपनी टीम एडिट कर सकते हैं?

आपको टीम में जो कुछ भी बदलाव करना हो उसे आपको मैच शुरू होने से पहले ही करना होगा। बाद में जब Match शुरू हो जायेगा तो आप माय एलेवन सर्किल Team एडिट नहीं कर पायेंगे।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको My11Circle एप क्या है और My11Circle पर गेम खेलकर के पैसे कैसे कमाते हैं, साथ ही माय ११ सर्किल कैसे खेले, इससे पैसे कैसे निकाले और इसके अलावा My11Circle के बारे में पूरी जानकारी दी है।

अगर आपको आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल पूछना है या फिर आपको कोई सलाह देनी है, तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना सवाल पूछ सकते हैं और अपनी सलाह भी दे सकते हैं। हम शीघ्र रिप्लाई करेंगे।

आगरा आपके दिमाग में My 11 Circle Update Download और My 11 Circle App से पैसे पैसे कमाए से संबधित को प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स को आपके सवालों के लिए ही दिया गया है।

Leave a Comment