मनीटैप से लोन कैसे ले 2023 – पर्सनल लोन योग्यता, इंटरेस्ट रेट, राशि, अप्लाई

मनीटैप से लोन कैसे लिया जाता है | MoneyTap App Se Personal Loan Kaise Le: आज के इस आधुनिक युग में मनुष्य की जरूरतें बहुत ज़्यादा बढ़ चुकी हैं और हर व्यक्ति ही अपनी जरूरतों को कम समय में पूरी करना चाहता है। लेकिन इन जरूरतों को पूरा करने के लिए लोगों के पास पैसे नहीं होते जिससे उन्हें काफी इंतज़ार करना पड़ता है।

इससे हटकर लोग बैंक से अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए लोन प्राप्त करते हैं लेकिन छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए भी लोगों को बैंक में जाना पड़ता है और बैंक की कागज़ी करवाई का सामना करना पड़ता है। परन्तु आजकल बहुत सारे ऑनलाइन एप आ चुके हैं जो हमें कुछ ही समय में लोन प्रदान करते हैं।

moneytap app kya hai | moneytap se loan kaise le

इन्हीं एप्स में से एक एप है जिसका नाम MoneyTap है और आजकल यह बहुत प्रचलित हो रहा है। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको मनी टैप लोन 2.0 क्या है, MoneyTap Se Loan Kaise Le के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।

Table of Contents

मनीटैप लोन ऐप क्या है? (MoneyTap Loan In Hindi)

MoneyTap एक लोन देने वाली मोबाईल एप्लिकेशन है जिसकी मदद से हम बहुत कम समय में न्यूनतम दस्तावेज़ों के साथ घर बैठे ही मनी टैप लोन 2.0 प्राप्त कर सकते हैं। इस एप में लोन की ब्याज दरें भी काफी कम देखने को मिलती हैं और लोन की राशि भी जल्द ही प्राप्त कर सकते हैं।

MoneyTap App एंड्राइड और एप्पल दोनों ही के लिए उपलब्ध है। प्लेस्टोर पर इस एप को 2 करोड़ से भी ज़्यादा बार Install किया जा चूका है जिससे हम इस एप की प्रचलितता का अंदाजा लगा सकते हैं।

3,000 रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का Instant Loan Approval आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इस एप की स्टार्टअप कंपनी का गठबंधन आर.बी.एल बैंक के साथ हुआ है और यह कंपनी और भी कंपनियों के साथ गठबंधन करने का प्रयास कर रही है जिस से हम इस एप की विश्वसनीयता के बारे में अंदाज़ा लगा सकते हैं।

इस एप की सबसे बड़ी ख़ास बात यह है कि एप में लोन राशि के इस्तेमाल का ब्याज ही चुकाना होता है। यानि कि अगर हमने 4 लाख रुपयों का लोन लिया है परन्तु हमने 2 लाख रूपये का ही इस्तेमाल किया है तो हमें 2 लाख की राशि का ही लोन चुकाना होगा जोकि इस एप को दूसरे Instant Loan देने वाले Apps से अलग बनाती है।

MoneyTap से लोन लेने पर हमें ज़मानत के तौर पर घर या सोना गिरवी रखने की जरूरत नहीं जोकि इस एप की एक और खासियत है। मनी टैप से लोन लेने के लिए हमें MoneyTap App पर लोन के लिए आवेदन करना होगा।

मनीटैप पर्सनल लोन 2.0 ऐप

मनी टैप यूजर की संख्या 2.3 करोड़ से ज्यादा
मनीटैप लोन प्रकार 11 प्रकार के लोन उपलब्ध
न्यूनतम लोन 3,000 रुपए
अधिकतम लोन 5 लाख रुपये
लोन इंटरेस्ट रेट 13% से 18% सालाना
लोन EMI अवधि 2-36 महीने का समय
आवेदनकर्ता की आयु 23 से 55 वर्ष तक
लोन कस्टमर संपर्क hello@moneytap.com

मनी टैप पर्सनल लोन 2.0 (MoneyTap Loan Details In Hindi)

मनीटैप पर्सनल लोन 2.0 सभी सामान्य लोन से थोड़ा हटकर है क्योंकि यह Flexible Credit Line है। सुविधाएं और ब्याज सही हर मामले में MoneyTap Loan 2.0 के कई बड़े फायदे हैं।

हम आपको साधारण लोन और मनी टैप पर्सनल लोन 2.0 के बीच तुलना करके दिखा रहे हैं:

सुविधा/Service सामान्य/Normal Loan मनीटैप/MoneyTap लोन 2.0
तुरंत/Instant अप्रूवल कुछ स्थिति में हमेशा ✅
कम ब्याज दर नहीं खर्च की गयी राशि पर ब्याज ✅
मनचाही भुगतान तिथि संभव नहीं है अपने अनुसार चुन सकते हैं ✅
लोन स्प्लिट पूर्ण राशि मिलती है टुकड़ों में लोन ले सकते हैं ✅
ऐप क्रेडिट/रि-पेमेंट सारे लोन में नहीं हाँ सदैव ✅

साफ़ शब्दों में कहें तो आपको वही Loan Amount पर ब्याज भुगतान करना है जिसका आपने उपयोग किया है। इसे आप Emergency Fund के रूप में समझ सकते हैं।

मनीटैप एप लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़

MoneyTap काफी कम कागजी प्रोसेस के लोन प्रदान करता है। MoneyTap पर लोन लेने के दौरान आपको निम्न कागजातों की जानकारी देनी पडती है:

  • एड्रेस प्रूफ: ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड या पासपोर्ट।
  • पहचान प्रमाण: पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस।
  • पैन कार्ड नंबर
  • ईमेल पता और कंपनी का नाम
  • इसके अलावा अलग प्रकार के लोन के लिए अलग दस्तावेज़ों की आव्यशकता पड़ सकती है।

MoneyTap पर्सनल लोन के लिए योग्यता

लोन लेने के लिए लगभग सभी बैंकों का और मोबाईल एप्लिकेशन के पात्रता मापदंडों की पालना करनी होती है। ठीक उसी प्रकार से MoneyTap ने भी कुछ पात्रता मापदंड तय किये हैं जोकि हम निम्नलिखित बताने जा रहे हैं:-

  • आवेदक की उम्र 23 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  • आवेदक Self-Employed या फिर Salaried कर्मचारी होना चाहिए। 
  • आवेदक की आय ₹13,500 या इससे अधिक इन-हैंड के रूप में होनी चाहिए।
  • आवेदक की आय बैंक खाते में प्राप्त होनी चाहिए।
  • आवेदक का CIBIL स्कोर कम से कम 600 होना चाहिए या फिर एक्सपीरियन स्कोर न्यूनतम 650 होना चाहिए।

मनीटैप से लोन कैसे मिलेगा? – MoneyTap App Se Loan Kaise Le 2023

MoneyTap App से लोन लेना काफी आसान है। केवल कुछ ही स्टेप्स में आप MoneyTap से लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को निम्न फॉलो कर सकते हैं:

स्टेप 1. सबसे पहले अपने एंड्राइड या एप्पल के मोबाइल फ़ोन पर MoneyTap एप को एप्लीकेशन Store से हासिल करलें।

स्टेप 2. अब मनी टैप एप को ओपन करके रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू करें और अपने मोबाईल नंबर के साथ लॉगिन करें।

स्टेप 3. इसके बाद आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे उम्र, शहर, पैन नंबर और आय आदि। सभी जानकारी सही सही भरें ताकि लोन लेते समय आपको कोई समस्या ना आए।

स्टेप 4. जैसे ही आपका आवेदन स्वीकार होगा उसके बाद आपके पास MoneyTap एप या इसके सांझेदार बैंक की तरफ से एजेंट आएगा जो आपके KYC दस्तावेज़ों की वेरिफिकेशन करेगा।

स्टेप 5. KYC आवेदन स्वीकार होने के बाद आप लोन ले सकते हैं और 2-36 महीने की फ्लेक्सिबल किश्तों में अपनी सुविधा के अनुसार लोन प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेप 6. जैसे ही आपका लोन Approve कर दिया जाता है उसके कुछ समय बाद आपके बैंक खाते में लोन की राशि आ जाती है जिसे आप अपने बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस प्रकार से आप घर बैठे MoneyTap अपर Instant लोन Apply सकते हैं। आगे हमने MoneyTap लोन के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया है। आपको इन्हें पढ़ना चाहिए मनीटैप पर लोन की आवेदन Apply करने से पहले।

https://www.youtube.com/watch?v=BTgEL5sjV2c

इसे भी जानिए:- Paytm से लोन कैसे लिया जाता है, दो लाख तक का Instant Loan मिलेगा।

किन शहरों में मनी टैप Personal Loan अप्लाई कर सकते हैं?

फ़िलहाल Money Tap की लोन Service भारत के इन 22 सूचित शहरों के निवासियों को दिया जाता है:

वडोदरा, चंडीगढ़, अहमदाबाद, हैदराबाद, मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली, पंचकुला,  राजकोट, आनंद, एनसीआर, चेन्नई, सिकंदराबाद, कोयंबटूर, गांधीनगर, इंदौर, जयपुर, मोहाली, पुणे, सूरत, विजयवाड़ा, विजाग।

इसे पढ़ें: तुरंत 1 घंटा में लोन कैसे मिला सकता है?

MoneyTap एप्प पर मिलने वाले Instant Loan के प्रकार

फ़िलहाल मनीटैप अप्प पर कुल 11 तरीकों के कामों के लिए आप घर बैठे लोन से सकते हैं, इसकी लिस्ट कुछ इस प्रकार से है:

  • पर्सनल लोन 2.0
  • मैरिज लोन
  • शिक्षा के लिए लोन
  • चिकित्सा/इलाज हेतु लोन
  • ट्रेवल लोन
  • लैपटॉप/मोबाइल लोन
  • दो पहिया वाहन लोन

अब हम आपके MoneyTap App के द्वारा दिए जाने वाले निम्लिखित Loans Amount की जानकारी डिटेल्स में बताने जा रहे हैं:

1. पर्सनल – Personal Loan

हम सभी लोगों को कुछ पर्सनल कामों में कुछ पैसों की आव्यशकता जरूर होती है जैसे बिजली बिल भरना, गैस सिलेंडर बुक करना, वाई-फाई बिल और क्रेडिट कार्ड बिल भरना आदि। MoneyTap एप के माध्यम से हम अपने पर्सनल कामों के लिए Personal लोन प्राप्त कर सकते हैं और आसान किश्तों में इसे चूका सकते हैं। 

लोन के इस विकल्प को खासकर युवा पेशेवरों के लिए तैयार किया गया है क्यूंकि उन्हें निजी कामों के लिए धन की जरूरत अक्सर पड़ती रहती है। पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों के बारे में हमने आपसे ऊपर जानकारी साँझा की है।

अभी जानिये:- KerditBee क्या है, इससे Instant Loan कैसे लिया जाता है

2. शादी-विवाह – Marriage Loan

शादी एक ऐसा मौका है जिसमें कब और कितने पैसों की जरूरत पड़ जाए इस बात का अंदाज़ा लगाना बहुत मुश्किल होता है और ऐसे मौके पर दूसरों से पैसे मांगने पर हमें शर्मिंदगी भी होती है। ऐसे में MoneyTap एप से हम 50,000 से 5 लाख रुपयों के भीतर Marriage Loan प्राप्त कर सकते हैं। 

इस लोन को ज़्यादातर माता-पिता द्वारा लिया जाता है जिन्हें आपात समय में धन की जरूरत होती है। इसके लिए आवेदक के पास शादी का कार्ड, पता प्रमाण पत्र और सैलरी स्लिप जरूर होनी चाहिए। इस लोन को 23 से 57 के लिए आयु वाले लोग आवेदन कर सकते हैं।

3. घुमने-फिरने – Travel Loan

हम सभी लोग अपने आसपास की जगहों पर या दूसरे देशों में घूमना चाहते हैं। लेकिन धन ना होने की वजह से हम हमारे इस सपने को पूरा नहीं कर पाते। इस समस्या के निवारण के लिए MoneyTap एप से हम Travel Loan प्राप्त कर सकते हैं और अपनी मनचाही जगहों पर घूम सकते हैं। 

इस लोन की प्राप्ति के लिए आवेदक के पास सैलरी स्लिप और इन्शुरन्स के साथ साथ टूरिज्म सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। इसके साथ ही आवेदक की आयु 23 से 57 वरसज के बीच होनी चाहिए। 3,000 से लेकर 5,00000 तक का ट्रेवल लोन लिया जा सकता है।

4. चिकित्सा – Medical Loan

कई बार ऐसा होता है कि हमारे सामने दुर्घटना या बिमारी के रूप में मुसीबत आती है जिससे हमे अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है। अस्पताल में आपातकाल में धन की आवश्यकता होने की स्थिति में MoneyTap एप के माध्यम से हम Medical Loan ले सकते हैं जिससे जल्द से जल्द मरीज का इलाज शुरू किया जा सके। 

3,000 से लेकर 5 लाख रुपयों तक का लोन ले सकते हैं जिसके लिए इन्शुरन्स, पता प्रमाण पत्र, सैलरी स्लिप के साथ साथ आवेदक की आयु 21 से 45 वर्षों के बीच होनी चाहिए।

5. शिक्षा लोन – Education Loan

सभी छात्र अपने मनपसंद कोर्स को करना चाहते हैं जिससे वह एक अच्छा जीवन व्यतीत कर सकें। लेकिन आजकल कोर्सेज़ की फीस ज़्यादा होने की वजह से छात्र अपने मनपसंद कोर्स में प्रवेश नहीं कर पाते जिससे वह अपने सपनों को साकार नहीं कर पाते।

इसके समाधान के लिए MoneyTap एप से हम Education Loan प्राप्त करके अपनी Education पूरी कर सकते हैं। इस लोन के लिए आवेदक के पास 10th और 12th कक्षा के सर्टिफिकेट और आवेदक की आयु 18 से लेकर 35 वर्ष तक होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदक के माता पिता के पास कोई Income Source भी होना जरूरी है।

6. सेकंड हैंड कार खरीदने के लिए – Used Car Loan

लगभग हर मिडिल क्लास व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पास एक कार हो जिसका इस्तेमाल वह अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करे। इसके लिए MoneyTap एप के माध्यम से हम Used Car Loan प्राप्त कर सकते हैं जिसके बाद हमें लोन मासिक किश्तों के रूप में चुकाना होगा।

3,000 से लेकर 5 लाख रूपये तक के लिए आप पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए Used Car Loan ले सकते हैं। इसके लिए आवेदक के पास वर्क का अनुभव पत्र और वार्षिक आय तीन लाख रुपयों से ज़्यादा होनी चाहिए।

7. लैपटॉप के लिए – Laptop Loan

लैपटॉप एक ऐसा यंत्र है जो आज के समय में हर युवा पेशेवर के लिए एक बड़ी जरूरत बन चूका है। अगर आप एक कर्मचारी हैं तो आपको लैपटॉप की आवश्यकता अधिक हो सकती है। इसी को हल करने के लिए आप Laptop Loan को MoneyTap एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। 

3,000 से लेकर 5 लाख तक का आप लैपटॉप लोन ले सकते हैं। इसके लिए आवेदक के पास कोई इनकम सोर्स होना चाहिए और वार्षिक आय 3 लाख से अधिक होनी चाहिए। इस लोन के लिए आयु का 21 से 60 वर्ष का होना जरूरी है।

20-लाख तक का लोन:- अभी जानिये मोबाइल से लोन कैसे लें, वो भी 24 घंटे के अन्दर।

8. दो पहिया वाहन के लिए – Two-Wheeler Loan

जब हम नौकरी के लिए दूसरे शहर शिफ्ट होते हैं या हमारा ऑफिस कहीं दूर स्थित होता है तो हमें एहसास होता है कि हमारे पास एक बाइक जरूर होनी चाहिए। परन्तु नई नौकरी और धन की कमी होने के कारण हम बाइक नहीं ले सकते।

 इसी के लिए हमें MoneyTap एप के माध्यम से Two-Wheeler लोन मिल सकता है। यह लोन 3,000 से लेकर 1 लाख रूपये तक का हो सकता है। इस लोन के लिए आवेदक की आयु 21 साल से ज्यादा और 60 साल से कम होनी चाहिए और उसके पास कोई इनकम सोर्स भी होना चाहिए।

9. मोबाइल लेने के लिए – Mobile Loan

कई बार ऐसा होता है कि हमें मोबाईल की अति आवश्यकता होती है या Amazon और Flipkart जैसी वेबसाइट पर बढ़िया दाम पर मोबाईल मिल रहा होता है परन्तु धन की कमी होने के कारणवश हम वह मोबाइल नहीं खरीद पाते। अगर यह समस्या आपके सामने आती है तो इसके लिए MoneyTap App से 3,000 रुपयों से लेकर 1 लाख रूपये तक का मोबाईल लोन ले सकते हैं जिसे हम आसान मासिक किश्तों के रूप में चूका सकते हैं। 18 से 50 वर्ष की आयु के व्यक्ति मोबाईल लोन को प्राप्त कर सकते हैं।

10. घर की मरम्मत के लिए – Home Renovation Loan

जब हमारे घर में कोई फंक्शन होता है तो हम सभी चाहते हैं कि महमानों को हमारा घर बिलकुल नए जैसा दिखे जिसका समाधान Renovation है। किंतु उस फंक्शन पर ही हमारी इतनी लागत हो चुकी होती है कि Renovation के लिए हमारे पास पैसे नहीं बचते। 

ऐसी स्थिति में MoneyTap एप द्वारा Home Renovation Loan दिया जाता है जिसका लाभ हम उठा सकते हैं और अपने घर को नए जैसा बना सकते हैं। 1 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक हम Home Renovation Loan प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए आवेदक के पास घर के दस्तावेज़ होना जरूरी है।

11. Consumer Durable Loan

जब त्यौहार नज़दीक होते हैं तो हमें अपने लिए चीज़ों को खरीदने की इच्छा होती है लेकिन धन की कमी के कारणवश यह हमें मुश्किल प्रतीत होता है। इस समस्या के निवारण के लिए आप Consumer Durable Loan के माध्यम से विशेष छूट पर अपनी पसंदीदा चीज़ों को खरीद सकते हैं। 

यह लोन 21 से 50 वर्ष के लोगों को दिया जाता है। आपको बता दें कि यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है तो आसानी से आपको Consumer Durable Loan मिल सकता है। भी इसके लिए आवेदक के पास होना चाहिए।

12. Debt Consolidation Loan

जब हम किसी बैंक से लोन लेते हैं तो कुछ ही समय बाद हमें उस लोन को चुकाना होता है। परन्तु धन की कमी होने के कारण हमें वह लोन चुकाने में मुश्किल होती है जिससे भविष्य में वापिस लोन लेना भी हमारे लिए कठिन हो जाता है। ऐसी स्थिति में हम MoneyTap App पर Debt Consolidation Loan प्राप्त करके उस बैंक का लोन चूका सकते हैं। 

Debt Consolidation Loan हम आसान किश्तों में चूका सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लोन के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 या इससे ऊपर होना चाहिए और ITR स्लिप भी होनी चाहिए।

13. Used Two-Wheeler loan

जब हमें बाइक की बहुत ज़्यादा जरूरत होती है लेकिन धन की कमी होती है तो ऐसी स्थिति में हम MoneyTap App से Used Two-Wheeler loan का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस लोन का इस्तेमाल करके हम कोई भी पुराना दो पहिया वाहन खरीद सकते हैं और उसके पैसे आसान किश्तों के रूप में चूका सकते हैं।

3,000 से 1 लाख तक का हमें Used Two-Wheeler Loan मिल सकता है जिसके लिए आवेदन की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक और आवेदक का भारतीय होना जरूरी है।

मनी टैप लोन आवेदन प्रक्रिया में कितना समय लगता है?

अगर आप वर्किंग हॉर्स यानि कामकाज के समय पर लोन के लिए आवेदन करते हैं तो आवेदन पूरा होने पर आम तौर पर लगभग 8 मिनट का समय लगता है। इसके अलावा यह समय आपकी इंटरनेट गति और आपकी आवेदन करने की गति पर भी निर्भर करता है।

MoneyTap के लोन पर कितना ब्याज लगता है?

सामान्य तौर पर MoneyTap पर लोन के लिए ब्याज 1.08% प्रति माह की दरों से शुरू होकर 36% प्रति वर्ष तक का हो सकता है। हालाँकि यह ब्याज दरें आपके क्रेडिट स्कोर, इनकम और वर्तमान लोन पर भी निर्भर करता है।

अतिरिक्त जानकारी: आप यहाँ से मनी टैप पर्सनल लोन राशि की भुगतान मासिक EMI को Calculate कर सकते हैं।

मनीटैप ऐप पर कितना लोन मिलेगा?

MoneyTap एप  एप हमे अलग अलग प्रकार के लोन प्रोवाइड करता है जिसे हम आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं। MoneyTap पर कम से कम 3,000 और ज़्यादा से ज़्यादा 5 लाख रूपये का लोन कुछ ही समय के भीतर प्राप्त कर सकते हैं।

MoneyTap App से लोन लेने की विशेषताएं

मनीटैप अप्प से लोन लेने के कई Benefits हैं क्योंकि यह India का सबसे Trusted लोन लेने वाले Sources में से एक है। इसकी जानकारी हमने आपको नीचे बताया है:

  • दस्तावेज़ों को स्वीकृति आसानी से हो जाती है क्योंकि लोन के लिए दस्तावेज़ जल्द ही स्वीकृत हो जाते हैं।
  • MoneyTap App पर केवल 1.08% ब्याज दरों पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार की Security की आव्यशकता नहीं।
  • स्वीकृत  किसी भी credit line पर कम समय के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इस एप में ब्याज आपको उस राशि के लिए देना होगा जो आप इस्तेमाल कर रहे हैं ना की उस राशि के लिए स्वीकृत है।
  • एप पर लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार की Security की आव्यशकता नहीं है।
  • लोन की स्वीकृति के बाद कुछ ही मिनटों में लोन के पैसे अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं।

इसे भी जानिए:- Dhani App क्या है, धनि से Instant Loan कैसे लेते हैं | पांच लाख तक पर्सनल लोन हासिल करिए।

Money Tap क्रेडिट कार्ड क्या है?

MoneyTap लोन लेने के उपरान्त आपको क्रेडिट कार्ड जारी करता है जिसे आपके घर डिलीवर किया जाता है। इस कार्ड की मदद से आप कहीं भी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। खरीददारी करने के बाद महीने के अंत में आपको ब्याज मुक्त लोन चुकाना होता है। 

परन्तु अगर आप पैसे चुकाने में असफल रहते हैं तो आप इन पैसों को आसान किश्तों के रूप में चूका सकते हैं जिसपर आपको ब्याज देना होगा। यह क्रेडिट कार्ड MoneyTap के पार्टनर बैंक द्वारा जारी किया जाता है। कई प्रकार के डिस्काउंट ऑफर भी आपको इस क्रेडिट कार्ड की मदद से मिल जाते हैं।

मनीटैप से नकद/Cash लोन कैसे लें?

लोन देने के प्रक्रिया के बाद MoneyTap एप लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा करता है। अगर आपके पास डेबिट कार्ड है तो किसी भी नज़्दीकी एटीएम से आप नकद रूप से पैसे निकाल सकते हैं। अन्यथा बैंक में जाकर आप अपने खाते में से अपने पैसों को निकाल सकते हैं।

Money Tap लोन राशि इस्तेमाल ना करने पर क्या होगा?

यदि आप लोन द्वारा ली गई राशि का उपयोग नहीं करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का ब्याज देने की आव्यशकता नहीं होगी परन्तु लोन राशि अपने बैंक में ट्रांसफर करने पर आपको ब्याज चुकाना होता है।

एक बार लोन Approve हो जाने पर आपको कभी भी वापिस आवेदन करने की जरूरत नहीं होती। इसके साथ ही एप द्वारा आपको क्रेडिट कार्ड दिया जाता है जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग के लिए कर सकते हैं।

मनीटैप की पर्सनल लाइन क्रेडिट कैसे काम करती है?

  1. MoneyTap Credit Line App डाउनलोड करें।
  2. KYC के लिए अभी Documents तैयार करके अप्लाई करें।
  3. अपनी इच्छा के अनुसार MoneyTap Card अथवा Cash पाए।
  4. 36 महीने के लम्बे समय-सीमा में Loan की EMI चुकाएँ।
  5. अपने EMI की लेन-देन की पूरी History और Details देखें।

इसके बाद फिर से आप MoneyTap Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं। प्रोसेस बिलकुल Same रहेगा पहले के जैसा। मगर इस बार आपको पहले से ज्यादा Loan मिल सकता है।

मनी टैप का लोन कितने समय के लिए मिलता है?

MoneyTap App हमे लोन के लिए अलग अलग विकल्प प्रदान करता है जिसमें हम अपनी सुविधा के अनुसार लोन प्राप्त कर सकते हैं। MoneyTap पर हम न्यूनतम 2 महीनों और ज़्यादा से ज़्यादा 3 सालों से आराम से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

आप 20-लाख का पर्सनल और 1.5-करोड़ का होम लोन भी ले सकते हैं, जानिए नावी ऐप से लोन कैसे लिया जाता है?

MoneyTap लोन पर लगने वाले शुल्क

MoneyTap एप लोन के समय कुछ Fees and Charges लेता है जोकि कुछ इस प्रकार हैं:

वन टाइम लाइन सेटअप शुल्क रुपए 499 + GST
प्रोसेसिंग शुल्क (हर बार जब आप ऐप से पैसे निकालते हैं, तो आपसे मामूली प्रोसेसिंग शुल्क + जीएसटी केवल आपके द्वारा उपयोग की जाने वाली राशि पर लिया जाता है।) ट्रांसफर की गई राशि का 2% भाग
लेट भुगतान फीस मूल राशि का 15% अतिदेय

क्या मनीटैप कम्पनी के द्वारा Employers से संपर्क किया जाता है?

MoneyTap आपके दफ्तर की अधिकारित ईमेल आईडी की मांग करता है जिसे आप ईमेल आईडी से लॉगिन करके मेल कन्फर्म कर सकते हैं जिससे एप द्वारा आपकी नौकरी की वेरिफिकेशन की जाती है।

आपको बता दूँ की MoneyTap द्वारा आपके Employers से संपर्क नहीं करता। यह मेल आपके द्वारा प्रदान की गयी ईमेल आईडी किसी भी समय वर्किंग हॉर्स में आ सकता है।

किन चीज़ों के लिए Money Tap में लोन ले सकते हैं?

MoneyTap एप्लीकेशन हमे बहुत सारे कार्यों के लिए लोन प्रदान करता है। आप MoneyTap App Loan का इस्तेमाल विभिन्न कामों में कर सकते हैं, जिसकी जानकारी हमने आपको निम्न प्रदान की है:

  • शादी के लिए 
  • सफर के लिए
  • चिकित्स्क इलाज के लिए 
  • पढ़ाई के लिए
  • पुरानी कार खरीदने के लिए
  • लैपटॉप खरीदने के लिए
  • बाइक खरीदने के लिए
  • मोबाईल खरीदने के लिए
  • घर की मुरम्मत करवाने के लिए
  • दूसरे बैंक का लोन चुकाने के लिए 
  • पुरानी बाइक के लिए 
  • त्यौहार के लिए

सवाल जवाब – MoneyTap Personal Loan Kaise Le

इन महत्वपूर्ण सवालों के जवाब हम इसलिए दे रहे हैं ताकि आपको मन में MoneyTap से लोन कैसे लिया जाता है की बारे सारे Questions के जवाब मिल जाए।

क्या MoneyTap Loan एप सुरक्षित है?

जी हाँ! MoneyTap एप RBI द्वारा Approved है और इस एप के पास NBFC License भी है जिससे साबित होता है मनीटैप App सुरक्षित है।

क्या बिना बैंक खाते से MoneyTap से लोन ले सकते हैं?

MoneyTap एप लोन की राशि बैंक खाते में जमा करता है इसलिए MoneyTap से लोन लेने के लिए बैंक खाता होना जरूरी है।

मनी टैप से कितना लोन प्राप्त कर सकते हैं?

अपनी सुविधा के अनुसार MoneyTap एप से हम 3,000 से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

MoneyTap के पर्सनल लोन की ब्याज दरें कितनी हैं?

Money Tap एप की ब्याज दर 1.08% प्रति माह होती है जिसके अनुसार ब्याज दर 13-18% प्रति वर्ष होती है।

क्या MoneyTap App से हर कोई लोन प्राप्त कर सकता है?

जी नहीं, MoneyTap App से वह पेशेवर लोग लोन प्राप्त कर सकते हैं जिनकी मासिक आय कम से कम 20,000 रूपये है।

MoneyTap लोन लेते समय कोई समस्या आने पर क्या करें?

अगर आपको लोन लेते समय कोई समस्या आती है तो आप MoneyTap के ग्राहक सहायता की ईमेल आईडी hello@moneytap.com पर उन्हें मेल कर सकते हैं। वह आपकी समस्या का समाधान जरूर निकालेंगे।

मनीटैप एप्प के मालिक का नाम क्या है?

MoneyTap की शुरुआत मिस्टर Bala Parthasarathy और इनके दो साथियों के द्वारा October 2015 में की गयी थी। अतः इस मनी टैप ऐप के Co-Founder का नाम श्री बाला पारसारथी हैं।

निष्कर्ष

MoneyTap App के बारे में जानकारी और एप द्वारा प्रोवाइड किये जा रहे सभी प्रकार के Loans की जानकारी हमने आपको इस लेख के माध्यम से दे दी है। अपनी सुविधा एक अनुसार आप MoneyTap App से कोई भी लोन ले सकते हैं।

यहां पर आपको बता दें कि कुछ कंपनियां आपको उनकी नियम व शर्तों के अनुसार लोन प्रदान करती हैं जिनका पालन करना आपको जरूरी होता है अन्यथा आपको लोन मिलना मुश्किल हो जाता है। उम्मीद है आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

अगर आपको MoneyTap Loan App क्या है अथवा मनीटैप से लोन कैसे लिया जाता है से जुड़े कोई भी प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment