फेसबुक पर कितने पैसे मिलते हैं 2024 (फॉलोअर्स, व्यूज & लाइक के)

फेसबुक पर कितने पैसे मिलते हैं (फॉलोअर्स, लाइक & व्यूज के): बीते कुछ समय से सोशल मीडिया ने हमारी ज़िंदगी में एहम जगह बना ली है। आप किसी का भी फ़ोन चेक करलें उसके फ़ोन में कम से कम एक सोशल मीडिया एप तो जरूर मिल जाएगा। Social Media के लिए वैसे तो बहुत सारे Apps हैं लेकिन फेसबुक को सोशल मीडिया एप्स का बादशाह कहा जाता है।

करोड़ों लोग फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन फेसबुक का इस्तेमाल केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि पैसे कमाने के लिए भी किया जाता है। ऐसे में बहुत सारे लोगों का सवाल होता है कि लाइक और फॉलोअर्स के हिसाब से फेसबुक कब और कितना पैसा देता है?

फेसबुक से पैसे कब मिलते हैं

आप भी अगर ऐसे ही सवालों के जवाब खोज रहे हैं तो इस आर्टिकल में आपकी खोज ख़तम हो जाएगी। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि फेसबुक से पैसे कब मिलते हैं? और साथ ही साथ फेसबुक से संबंधित अन्य कुछ सवालों के बारे में चर्चा करेंगे।

Table of Contents

फेसबुक से पैसे कब मिलते हैं?

फेसबुक से पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका है अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज करना। जब आपके फेसबुक पेज पर 10,000 फॉलोअर्स और 3000 घंटे का वाच टाइम पूरा हो जाता है तो आपको पैसे मिलने शुरू हो जाते हैं। इसके बाद आपकी वीडियोज़ के दौरान विज्ञापन आना शुरू हो जाते हैं जिन्हें आपके व्यूअर्स अगर देखते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं। 

अन्य तरीकों (जैसे एफिलिएट मार्केटिंग, क्रॉस प्रमोशन और सेवाएं प्रदान करना आदि) में कोई निश्चित समय निर्धारित नहीं है क्योंकि इनमें फेसबुक डायरेक्ट पैसे नहीं देता। अगर सरल शब्दों में बात करें तो जब आपकी पोस्ट्स पर बढ़िया इंगेजमेंट और रीच आने लग जाए तो फेसबुक से पैसे मिलना शुरू हो जाते हैं।

फेसबुक पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं?

फेसबुक लाइक पर आपको कोई पैसा नहीं देता। फिर वो चाहे फेसबुक पेज हो या फेसबुक प्रोफाइल। हाँ अगर आपके पेज पर बढ़िया लाइक आने शुरू हो चुके हैं तो इसका मतलब है कि एक अच्छी ख़ासी ऑडियंस आपके साथ जुड़ चुकी है।

अब आप फेसबुक पर अलग अलग तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। लेकिन शुरुआत में आपको फेसबुक से पैसे कमाने पर नहीं बल्कि मेहनत करके अपने पेज को ग्रो करने की तरफ ध्यान देना चाहिए। जब अच्छे से आपका पेज ग्रो हो जीएगा तो आपकी मेहनत भी कम लगेगी और कमाई भी बहुत बढ़िया होगी।

फेसबुक पर 1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?

फेसबुक पर आपके 1000 या 10000 लाइक हों इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, आपको इसके कोई पैसे नहीं मिलेंगे। फेसबुक पेज पर आप किसी प्रोडक्ट और कंपनी को प्रमोट करके ही पैसा कमा सकते हैं। फेसबुक आपको फॉलो अथवा लाइक करने या मिलने के पैसे नहीं देता हैं।

लेकिन यदि आपके फेसबुक पेज विडियो पर व्यूज आते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं। इसलिए नीचे हम हम आपको टेबल कर माध्यम से अनुमानित फेसबुक विडियो व्यूज पर कमाई होने वाली राशि बता रहे हैं।

विडियो पर कुल व्यूज की संख्याअनुमानित कमाई (व्यूज के हिसाब से)
10-20 हजार व्यूज₹200 कमाई से शुरू
25-50 हजार व्यूज₹1500 तक
50-100,000 हजार व्यूज₹3000 तक
1 लाख – 5 लाख व्यूज₹16,000 तक
5 लाख – 10 लाख व्यूज₹30,000 तक
1 मिलियन – 1 करोड़ व्यूज₹3,00,000 तक
1,00,00,000 – 10 करोड़₹20 लाख तक

आपको प्रति 1000 व्यूज के फेसबुक से कितने पैसे मिलेंगे यह आपकी विडियो की विषय और लम्बाई पर निर्भर करता है। आपकी कमाई टेबल आंकड़े से कम या ज्यादा हो सकती है।

फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?

फेसबुक पेज पर 10,000 फॉलोअर्स होने पर आपको डायरेक्ट पैसे तो नहीं मिलते लेकिन पैसे मिलने के योग्य जरूर हो जाते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अपने पेज पर 3000 घंटे का वाच टाइम भी पूरा करना पड़ेगा। इसके बाद आपका पेज मोनेटाइज़ेशन के लिए एलिजिबल हो जाएगा और फेसबुक पेज से आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

facebook par kitne followers par paise milte hain

वहीं फेसबुक प्रोफाइल पर फॉलोअर्स बढ़ने पर आपको कोई भी पैसा नहीं मिलता है। लेकिन अगर आपकी प्रोफाइल पर अच्छे खासे फॉलोअर्स बढ़ चुके हैं तो फेसबुक पर पैसे कमाने के अन्य तरीकों को आज़माना शुरू करदें और अपनी कमाई शुरू करें।



फेसबुक पर भुगतान पाने के लिए आपको कितने व्यूज चाहिए?

फेसबुक साधारण विडियो और रील विडियो डालने पर आपको पैसा मिलता है और इसमें कोई शक नहीं है। परन्तु फेसबुक ने कुछ नियम और शर्तें बनाई हैं जिन्हें पूरा करने पर ही आप फेसबुक पर व्यूज के पैसे कमा सकते हैं। आइये जानते हैं वो फेसबुक मोनेटाईजेशन की शर्ते क्या हैं?

  • आपकी फेसबुक पेज पर 10,000 फॉलोवर्स होने चाहिए
  • वीडियो की लम्बाई 60 सेकंड से ज़्यादा रहना चाहिए
  • पिछले 60 दिनों में आपके वीडियो पर न्यूनतम 6 लाख मिनट का व्यूज होना ज़रूरी है
  • आपके पेज पर कम-से-कम 5 एक्टिव वीडियो होनी चाहिए

दरअसल फेसबुक ने अलग-अलग माध्यम से पैसे कमाने के कई सारी प्रोग्राम बनाया है और सभी प्रोग्राम की अपनी अपनी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हैं। ऊपर जो हमने बताया वो फेसबुक पर वीडियो डालकर पैसा कमाने की रिक्वायरमेन्ट है।

जानिए: 1 मिलियन व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

फेसबुक कितना पैसा देता है?

फेसबुक पर पैसे कमाने की कोई भी लिमिट नहीं है। अगर आप अच्छे से मेहनत करते हैं तो रोज़ाना हज़ारों में भी कमाई कर सकते हैं। यानिकि यह बात आपकी मेहनत पर ही निर्भर है कि फेसबुक कितना पैसा देता है। आप जितनी ज़्यादा मेहनत से कंटेंट बनाएंगे उतनी ही ज़्यादा फेसबुक से आपकी कमाई होगी। 

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक जब हमारा फेसबुक पेज मोनेटाइज हो जाता है तो हमारी वीडियोज़ के प्रति 1000 व्यूज पर हम 1 से 3 डॉलर तक कमा सकते हैं। इससे फेसबुक पर आप अपनी कमाई का अंदाज़ा लगा सकते हैं।

फेसबुक 10K फॉलोअर्स के लिए कितना भुगतान करता है?

फेसबुक 10000 फॉलोवर्स के अपनी तरफ कोई पैसा नहीं देता है। क्योंकि भले आपके Followers की संख्या एक मिलियन क्यों न हो जाए परन्तु फेसबुक पर केवल फॉलोवर्स लाने के लिए पैसे नहीं मिलते, बल्कि इसके लिए आपको फेसबुक व्यूज और ब्रांड प्रमोशन की ज़रूरत पड़ती है।

फेसबुक पर हर दिन ₹500 से $500 पैसे कैसे कमा सकते हैं?

फेसबुक पर कितने फॉलोवर्स, लाइक और व्यूज के पैसे मिलते हैं

फेसबुक पर हर दिन 500 रूपये कमाना कोई बड़ी बात नहीं। अगर आप अच्छे से मेहनत करते हैं तो इससे ज़्यादा भी कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपना फेसबुक पेज बना लेना है और अपनी मनपसंद केटेगरी के हिसाब से वीडियो बनाकर अपलोड करना शुरू कर देना है। जब आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज हो जाएगा तब इससे आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। 

इसके अलावा अगर आप वीडियो नहीं बनाना चाहते तो आप अन्य तरीकों से भी फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं। आपके पास अगर अच्छी ऑडियंस है तो फेसबुक पर आप स्पांसर पोस्ट, एफिलिएट मार्केटिंग, सेवाएं प्रदान करना, PPC और क्रॉस प्रमोशन आदि जैसे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

फेसबुक पर वीडियो डालने से क्या पैसे मिलते हैं?

जी हाँ! आप अगर क्रिएटिव वीडियो अपलोड करते हैं तो वीडियो डालने के भी आपको फेसबुक पर पैसे मिलेंगे। आजकल फेसबुक पर वीडियो देखने का ट्रेंड काफी बढ़ चूका है जिसका आप लाभ उठा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज़ेशन के लिए भी एलिजिबल होना चाहिए। 

आपके फेसबुक पेज पर अगर 10000 फॉलोवर्स और वीडियोज़ पर 3000 घंटा पर मिनट व्यूज कंप्लीट हो चुके हैं तो मोनेटाइज़ेशन के लिए आपका पेज योग्य हो जाता है और वीडियो बनाने के आपको पैसे मिलने लगते हैं। जितने ज़्यादा आप व्यूज प्राप्त करेंगे उतनी ज़्यादा आपकी कमाई होगी।

फेसबुक पर वीडियो अपलोड करके पैसे कैसे कमाए?

फेसबुक पर वीडियो डालकर पर आप फेसबुक मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के साथ साथ स्पॉन्सर्ड वीडियो और ब्रांड कोलैब की मदद से भी बढ़िया पैसा कमा सकते हैं। अपने फेसबुक पेज वीडियो अपलोड करके पैसा कमाने के लिए आपके अभी वीडियो मिलकर 600,000 व्यूज होनी चाहिए वो भी पिछले 60 दिनों में। साथ ही आपके फेसबुक पेज पर 10,000 फोल्लोवेर्स भी रहना ज़रूरी है।

फेसबुक पर पैसे प्रोसेस होने में कितना समय लगता है?

जब आप फेसबुक मोनेटाइज़ेशन के एलिजिबल होकर Approve हो जातें हैं तो आपका पेमेंट प्रोसेस होने के लिए आपको एक Bank Account लिंक करना होता है। इतना करने के बाद Facebook हर महीने आपके Bank में पैसा ट्रांसफर कर देता है। यह पैसा 3-5 कार्यदिवस (दिनों) में प्रोसेस होकर आपके Bank में प्राप्त हो जाता है।

फेसबुक Marketplace पर आपको भुगतान कैसे मिलता है?

फेसबुक मार्केटप्लेस पर आपको भुगतान तभी मिलेगें जब आपने आइटम शिप किया गया उसके 15 दिन हो चुके हों अथवा सामान डिलीवर होने के 5 दिन बाद। फेसबुक मार्केटप्लेस भुगतान राशि आपके बैंक खाते तक पहुँचने में तक़रीबन 5 दिन का समय लग सकता है।

सवाल जवाब FAQs

यहाँ पर आपको फेसबुक से पैसे कब मिलते हैं और फेसबुक आपको फॉलोवर्स, लाइक और व्यूज के कैसे और कितना पैसा देता है से जुड़े सभी अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों की उत्तर मिलने वाली है।

फेसबुक कैसे पैसा देता है?

यदि आप अपने फेसबुक पेज और वीडियो  मोनेटाइज करके कमा रहे हैं तो पेमेंट डायरेक्ट  बैंक अकाउंट में फेसबुक  द्वारा किया जायेगा। इससे पहले आपको पाने बैंक का डिटेल्स डालना होता है।

फेसबुक पेज पर पैसे कब मिलते हैं?

जब आपके फेसबुक पेज पर 10,000 फॉलोवर्स हो जाते हैं तो आप आपका फेसबुक पेज मोनेटाइज करने के लिए तैयार हो जायेगा। यदि आप अपने पेज पर वीडियो डालकर कामना चाहते हैं तो पिछले 60 दिनों में आपकी वीडियो पर 6 लाख व्यूज आनी चाहिए।

फेसबुक पैसे कैसे कमाता है?

फेसबुक कई तरीकों से पैसे कमाता है लेकिन इनमें से सबसे प्रमुख तरीका है Advertising. जो लोग फेसबुक पर अपने बिज़नेस का विज्ञापन करते हैं उनसे फेसबुक पैसे लेता है जिससे फेसबुक की कमाई होती है।

फेसबुक की 1 दिन की कमाई कितनी है?

साल 2021 तक फेसबुक का प्रॉफिट तक़रीबन $40 बिलियन था। इस हिसाब से देखा जाए तो फेसबुक हर मिनट ₹60 लाख के आसपास लाभ कमा रहा था। यदि हम 1 दिन की कमाई कैलकुलेट करेंगे तो यह लगभग 4 मिलियन डॉलर यानि भरतीय रूपया में तक़रीबन 30 करोड़ हो सकता है। यह लेटेस्ट आंकड़ा नहीं है, इसलिए फेसबुक की हर दिन की कमाई आज इससे कहीं ज्यादा होगी।

फेसबुक पर पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौनसा है?

फेसबुक पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन इनमें से सबसे बेहतरीन तरीका है वीडियो कंटेंट अपलोड करके अपने पेज को मोनेटाइज करना।

क्या फुल टाइम वर्क करके फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ! लेकिन शुरुआत में आपको इसे फुल टाइम नहीं अपनाना चाहिए। जब आपका पेज अच्छे से ग्रो हो जाए और इससे बढ़िया कमाई होने लगे तो आप इसे फुल टाइम के रूप में अपना सकते हैं।

निष्कर्ष 

बेशक फेसबुक से हम पैसे कमा सकते हैं लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि फेसबुक से आप रातों रात अमीर बन जाएंगे तो आप गलता हैं। फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत करनी होगी और क्रिएटिव तरीके से कंटेंट अपलोड करना होगा। फिर ही आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं।

फॉलोवर्स, व्यूज और लाइक के फेसबुक पर कब और कितने पैसे मिलते हैं? अर्थात फेसबुक कितना पैसा देता है से संबंधित कई तरह के सवालों के जवाब हमने इस आर्टिकल में ढूंढें।

अगर यह जवाब आपके लिए यूज़फुल रहे हैं तो अपने दोस्तों और जानने वालों के साथ भी इस आर्टिकल को शेयर करें जिससे वह भी जान पाएं कि फेसबुक से कब, कैसे और कितने लाइक के पैसे मिलते हैं।

Leave a Comment